Find the Best निकलता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिकलता है क्या, निकलता है सूरज, थरेसर भुसा निकलता है, निकलता meaning in tamil, निकलता का अर्थ,
Shubham Bhardwaj
दिन निकलता है तो कभी रात होती है। जिंदगी की जिंदगी से बात होती है ।। गुजर जाता है हर लम्हा, रस्मोरिवाज में। इसी आवागमन में जिंदगी तमाम होती है।। ©Shubham Bhardwaj #chaand #दिन #निकलता #है #कभी #रात #होती #है
Ateek Kareemi
मेरे #खुवाबों में वो #तीर चला कर #चली गई मैं #सोया था मुझको #जगा कर चली गई मैंने पूछा #चाँद कैसे #निकलता है वो अपने #चहेरे से #जुल्फें हटा कर चली गई.. #firstquote
Devesh nand Singh
सोना कोयला के खान में ही निकलता है और गुलाब का फूल किचर मे ही उगता है इसलिए कोई भी इन्सान छोटा बड़ा नहीं होता,कोई छोटा काम करने से छोटा नहीं होता... #सोना #कोयला के #खान में ही #निकलता है और गुलाब का फूल किचर मे ही उगता हैइसलिए कोई भी इन्सान बड़ा नहीं होता,कोई इन्सान छोटा काम छोटा करने से छोटा नहीं होता ... #deveshnandsingh #yqlikes #yqfans
Sarfaraj idrishi
निकलता है रोज सूरज यह बताने के लिए.. उजाले बांट देने से उजाले कम नहीं होते.. ©Sarfaraj idrishi #Sunrise #निकलता है रोज #सूरज यह बताने के लिए.. #उजाले बांट देने से उजाले कम नहीं होते..#sarfaraj #idrishi #idrishi_boy #bijnor #darji Lotus banana (Arvind kela) Sudha Tripathi Nipendar Sharma MR VIVEK KUMAR PANDEY Srk writes
parama rathore
Alone राह संघर्ष 🏃की जो #चलता है, वही संसार को #बदलता है.., जिसने रातों से जंग #जीती है, सूर्य ☀️बनकर वही #निकलता है !! P💕B ©parama rathore #alone
fouji "Hindustani"
❣️ #भुलाना और 👉 #भूल #जाना तो बस एक #वहम है #दिल ❤ का. ! ❣️ #भला कौन #निकलता है #दिल से, #एक बार ☝ बस #जाने के बाद..‼️✍️ ©fouji "Hindustani" #paper
Kumar Divyanshu Shekhar
उम्मीद birthday special for big brother Read full story in caption... तूफानों को समेटकर तीन-चार तह फिर मोड़कर निकलता अपने मकां से वो सीने में ठीक से सहेजकर।। मुस्कुराहट की चादर ओढ़कर उम्मीदों को जोड़-जोड़कर लड़खड़ाते पाँव संभालकर
तूफानों को समेटकर तीन-चार तह फिर मोड़कर निकलता अपने मकां से वो सीने में ठीक से सहेजकर।। मुस्कुराहट की चादर ओढ़कर उम्मीदों को जोड़-जोड़कर लड़खड़ाते पाँव संभालकर
read moreDr. Ayush Bansal (Musafir)
जब लोग जिरह करते नही थकते तब एक बेरिस्टर लाठी लिए निकलता है गांव गांव में वो अजादी का संदेश लिए निकलता है स्वदेश में स्वदेश का मतलब उसने समझाया केवल खादी के दम पर ही अंग्रेज़ों को झुकाया वो सामान्य सा था पर अद्भुद महापुरुष था एक महात्मा था जो राष्ट्रपिता था
Manoj Prajapati Mann
" बारिश की बुँदे, ये निकलता हुआ धुवाँ तुझको आँखे मेरी ढूंढे,में फिर तेरा हुआ, तेरे लबो से छूकर, मिठाश बढ़ी थी, वो प्याली नुक्कड़ पे, जैसे ताज चढ़ी थी, अहसास गर्म हुआ, जो तूने छुआ, ये निकलता हुआ धुवाँ, तुझको आँखे मेरी ढूंढे में फिर तेरा हुआ !! -मन #rain #बारिश #इश्क़ #हिंदी #hindi
Naumesh Pandey
सूरत लेकर अपनी आधी आधी रात निकल पड़ता है वो चाँद वहाँ वैसा होगा जैसा तुमको दिखता है सपनो की बारातें लेकर चलते हैं संग साथ सभी वो उनसे ही मिलता है जिनके संग वो चलता है वो चाँद....... घेरे हैं उसको बादल हर राज छिपाने की खातिर फिर भी न जाने क्यूँ निकलता किसकी राहें तकता है वो चाँद....... उसकी तन्हाई का पता न क्यूँ सब उससे जलते हैं इल्ज़ाम लगाते उस पर हैं घर से क्यूँ वो निकलता है वो चाँद...... सब जलते हैं जलकर बुझते फर्क कोई न पड़ता है सूरत लेकर अपनी आधी आधी रात निकल पड़ता है वो चाँद वहाँ वैसा होगा जैसा तुमको दिखता है...... .........नौमेश पांडेय