Find the Best दिलाना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिलाना से रोटी बेल के, दिलाना बनाने की विधि, दिलाना से मऊगी मार देना, दिलाना से मोगी मार देना, दिलाना से मऊगी मार दिला,
💞Priya Kaushik💞
सच्ची मोहब्बत का पहला कदम एक दूसरे पर भरोसा करना होता हैं... *** भरोसा एक छोटा सा लफ्ज़ हैं लेकिन यक़ीन दिलाने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती हैं.....!! #भरोसा #दिलाना
Armaan Khatik
शायद तेरा यक़ीन दिलाना ही गलत था कि "तू मेरा है" मुझे आज दर्द से रूबरू करवाकर तू गैर की बाहों में ठहरा है । Armaan Khatik #यकीं#दिलाना#गलत था
Sarika Maurya
तुम भले मुझे भूल जाओ पर मुझे तुमको भुलाना नहीं है तुम हर गम में मेरे साथ हो ये बात किसी को जताना नहीं है तुम चाहे जितना सता लो मुझे पर मुझे तुमको सताना नहीं है तुम हो हर मोड़ पर मेरे साथ ये मुझे पता है और किसी को मुझे समझाना भी नहीं है बेशक तुम रूठ जाना मुझसे पर मैं रूठने दू ऐसा मौका तुम्हारे पास कभी आना नहीं है तुम बचपन से साथ हो मेरे तुम्हारा साथ कितना जरुरी है ये तुम्हे मुझे बताना नहीं है तुम दूर हो जाओ मुझसे ये हम होने नहीं देंगे क्यूंकि मुझे तुमसे दूर जाना नहीं है. कमाई है मैंने बड़ी मुश्किल से ये दोस्ती बहुत अनमोल है मेरे दोस्त इनको किसी भी हाल में मुझे गवाना नहीं है जितने भी है सब हीरे है कोई किसी से काम नहीं ये राज़ किसी से छुपाना नहीं है तुम रहो साथ मेरे हमेशा ये ख्वाब कभी मुझे दफनाना नहीं है हाँ रूठ जाते है कभी कभी सब पर ऐसा कभी होगा नहीं की इनको कभी मनाना नहीं हैं हम कितना मानते है सबको इन्हे पता है और किसी को मुझे भी बताना नहीं हैं हाँ खाली थे पहले सब दोस्तों के लिए अब ये वो ज़माना नहीं हैं कोशिश के मैंने सबको साथ रखने की पर शायद अब किसी को साथ आना नहीं है मिलने का मन करें तो छुपा लो ये बात क्यूंकि अब किसी के पास मिलने का कोई बहाना नहीं हैं हँसते थे साथ जिसके अब हंसाने का मन नहीं करता उन्हें क्यूंकि बिजी हूँ अभी सबके पास बहाना यही है इसीलिए मुझे भी अब किसी को हँसाना नहीं हैं किसी को जरुरत नहीं मेरी शायद कुछ नए दोस्त मिल गए उन्हें पर कोई बात नहीं अब मुझे किसी को अपनी याद दिलाना भी नहीं हैं मैंने समझा था सबको हीरा शायद किसी को ध्यान ही नहीं पर कोई बात नहीं फिर अब किसी को मुझे ध्यान दिलाना भी नहीं है मैं हूँ उनसे नाराज़ थोड़ा पर ये नाराजगी उनको बताना भी नहीं हैं याद आये तो चले आना मेरे पास मैं हूँ तुम्हारे लिए हमेशा पर जबरदस्ती तो मुझे भी अब याद दिलाना नहीं हैं #feelings #friendship #yaarana #dostiyaarabhogyefar
#feelings #Friendship #Yaarana #dostiyaarabhogyefar
read moredevyani sharma
दिल ज़रा ज़ोरों से धड़क हमें ज़िंदा होने का एहसास दिलाना है वो भूला रहा है मोहब्बत को हमारी हमें याद बन के उसे रुलाना है वो सोचता ही उसके जाने से मर जाएँगे हम हमें बिना उसके खुशी से जी के बताना है दिल ज़रा ज़ोरोंबसे धड़क हमें ज़िंदा होने का एहसास दिलाना है
Saurav Kumar
ये कैसा प्यार है तेरा,जो हर रोज बताना पडता है। हर रोज ये याद दिलाना पडता है। कि,हम तुमसे प्यार करते है। इसलिए,तुम भी मत भूलो कि, तुम भी हमसे प्यार करती हो। हर रोज तुम्हें फोन करके याद दिलाना पडता है कि, कोई है जो तुम्हारे फोन का इंतजार भी कर रहा है। सारी दुनियां के लिए वक्त रहता है , तुम्हारे पास, शिवाय मेरे। फिर ये एहसास दिलाना पडता है कि सारी दुनियां से वक्त निकाल के मेरे लिए भी थोडा वक्त निकाल ले। औरों को प्यार में दर्द छुपाते देखा है। ये कैसा प्यार है तेरा,जो मुझे अपना दर्द दिखाना पडता है। मुझे हर रोज बताना पडता है। ये कैसा प्यार है तेरा। ##ये कैसा प्यार है तेरा## ## creater##written ##by saurav kumar ##plz## like##cmnt##share....
#ये कैसा प्यार है तेरा## ## creater#written #by saurav kumar #plz## like#cmnt#share....
read moreSweetu Singh
एक कोशिश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर क्या बेटी को उन लोगो से बचा पाना आसान है? उन लोगो के दिल में अगर थोड़ी सी भी इंसानियत होती तो शायद Ashifa और Twinkle की माएँ अपनी बेटियाँ ना खोती अब तो कुछ कर दिखाना है उन मासूम सी बच्चियों को इंसाफ दिलाना है उन गुनाहगारो को सजा दिलाना है और ऐसे कई मासूमो की जान को बचाना है #Ek koshish😑😑😢
#Ek koshish😑😑😢
read moreSalman Khan
मोहब्बत कितनी है तुमसे ये क्या बताना मोहब्बत कितनी है तुमसे ये क्या बताना नहीं चाहता में तुमको ये याद दिलाना नहीं चाहता में तुमको ये याद दिलाना अगर गये जो ये बात तुम जान अगर गये जो ये बात तुम जान हो जाओगे मेरे इश्क़ में कुर्बान #मेरी_मोहब्बत
@tul maurya(IT)
महफिल में कुछ तो सुनाना पड़ता है गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है कभी उनके हम थे दोस्त आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है (#nojoto) #उन्हें याद #दिलाना पड़ता #है
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited