Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ओरिजिनल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ओरिजिनल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutओरिजिनल हनुमान चालीसा, ओरिजिनल फोटो, ओरिजिनल पंजाब सुपर पंजाब, ओरिजिनल व्हाट्सएप, ओरिजिनल मटका,

  • 4 Followers
  • 6 Stories

Moh (Shivam Tiwari)

Nikhil Ranjan

सिर्फ़ जुबां पर नाम आने से इश्क नही हो जायेगा..।।। #नाम #जुबां #इश्क़ #इजहार #दिलकीबात #कयामत #ओरिजिनल #खुदकीकलमसे

read more
मैं तुम्हारे नाम कायनात भी लिख दूं तो आम है ,
तुम मेरा नाम भी लो तो हो कयामत जैसे ।।
 सिर्फ़ जुबां पर नाम आने से इश्क नही हो जायेगा..।।।

#नाम #जुबां #इश्क़ #इजहार #दिलकीबात #कयामत #ओरिजिनल #खुदकीकलमसे

Nikhil Ranjan

तुझे लिखने के लिए ,
तेरा इक ख्याल ही काफ़ी है ।
 ..
#तेराख्याल #तेरेबारेमेंक्यालिखें #तुम #तुझे #दिलकीबात #हाल_ए_दिल #ओरिजिनल #खुदकिकलमसे

Nikhil Ranjan

यूं जो बिखरे हैं ..#प्यार #दर्द #दिलकीबात #खुदकीकलमसे #ओरिजिनल #HeartBreak #टूटी_बिखरी_चीज़ें #readcaption यूं जो बिखरे हैं हम , ऐसा नहीं कि हम तिरे रहते कभी नहीं बिखरे हम टूट के संभले सो दफा , एक दफा फिर तिरे आगे बिखरने के लिए तेरी इक चिंगारी को हवा दी है हमने अपनी सासों से

read more
यूं जो बिखरे हैं हम ,
ऐसा नहीं कि हम तिरे रहते कभी नहीं बिखरे ,
हम टूट के संभले सो दफा , 
एक दफा फिर तिरे आगे बिखरने के लिए !

तेरी इक चिंगारी को हवा दी है हमने अपनी सासों से ,
रगों में शोले न बहें तो फिर क्या ही बहे !
जल जल के भी चमकेंगे तिरे आगे ,
आहिस्ता आहिस्ता न जले तो फिर क्या ही जले !

ज़िंदगी के पन्नों पर हर्फ-दर-हर्फ लिखें हैं तिरे किस्से ,
लिखावट सुर्ख लाल न हो तो कोई पढ़े कैसे !
मरीज़-ए-इश्क हो ,और लाइलाज न हो ,
मौत इश्क को फिर हम कहें कैसे !

पुराने जख्मों को कुरेदते रहे ,भरने न दिया ,
दर्द का हरा रहना ज़रूरी है मिरे जीने के लिए ,
दरिया मैं कोई , तुम समुंदर जैसे ,
खुद को खोते रहे ,हम तुझसे मिलने के लिए !

जो कभी यादों में फंसे तो हस्ते रहे ,
अर्सा हुआ ,हमने आंखों से तुझे बहने न दिया ,
तेरी निशान है जेहन में कई गहरे ,
इक तिरी धुंधली तस्वीर ने हमें किसी और का होने न दिया ।
  
तिरे जाने से जो टूटे ,हम अब्तलक टूटे ही रहे ,
हम सिमटे भी तो भला किसके आगे बिखरने के लिए ! यूं जो बिखरे हैं ..#प्यार #दर्द #दिलकीबात #खुदकीकलमसे #ओरिजिनल #heartbreak #टूटी_बिखरी_चीज़ें  #readcaption

यूं जो बिखरे हैं हम ,
ऐसा नहीं कि हम तिरे रहते कभी नहीं बिखरे
हम टूट के संभले सो दफा , 
एक दफा फिर तिरे आगे बिखरने के लिए

तेरी इक चिंगारी को हवा दी है हमने अपनी सासों से

Anand Tripathi 'रवि'

ना बताना चाहकर भी बता दी...यही तो हो 'तुम'...जिसकी तलाश हमेंशा से रहती है हमें #ओरिजिनल

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile