Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कैरियर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कैरियर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकैरियर डे, स्वामी विवेकानंद कैरियर डे, कैरियर काउंसलिंग, गुड्स कैरियर, कैरियर सलाहकारों,

  • 16 Followers
  • 14 Stories

Kuldeep Shrivastava

ये रूहानी मोहब्बत, दिल की गहराई से चाहना,
सब खोखली बातें हैं....!! 😔 😔

प्रेम समर्पण से नही सम्पति गाड़ी बंगला और बैंक बैलेंस से होता हैं,
लड़कों जीतना जल्दी समझ जाओगे बेहतर होगा, करियर बनाओ.....!!

©Kuldeep Shrivastava #कैरियर

tripi

जब ज़िंदगी में चारों तरफ से अंधियारा छा जाए और कही भी कुछ भी दिखाई भी ना दे
तब
गौर से देखना एक छोटी सी किरण दिखेगी और
वो होगी उम्मीद।
इसलिए कभी भी जिंदगी में कुछ भी समझ नहीं आ रहा हो तब कही ना कही कोई भी एक ज़रूर उम्मीद होगी।

©tripi #positive #लाइफ #कैरियर 

#Top #HappyNewYear

Milan Sinha

आपको वक्त नहीं तो क्या हम अपने वक्त से
आपके लिए कुछ पल चुराते रहेंगे । 
याद आए या ना आए हमारी हम अपनी याद दिलाते रहेंगे । 
आप भुल जाओ दोस्ती हमारी पर हम निभाते रहेंगे ।
पास नहीं तो क्या दुर से ही तुम्हें सताते रहेंगे ।

©Milan Sinha #दोस्ती #यादें #बातें  #बचपन #जिंदगी #कैरियर #वक्त #milansinhaQuotes 

#friendforever

JOBBYRAJ RG

Umang Ek Nayi Pahal

#कैरियर quotes...

read more
न सोच क्या होगा कल,
बस अपने आज से ही शुरुआत कर ।
सच्ची निष्ठा लगन और जूनून के संग , अपने कैरियर की शुरुआत कर ।।

Motivational poetry Queen ( youtuber ) #कैरियर #Nojotoquotes...

Rʌvɩ vɘʀɱʌ

एक बात हमेशा याद रखना.. 
"कैरियर" बना लो तब "प्यार" करना क्योंकि
आज के ज़माने में लोग 
उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं
जिसके पास "अच्छा फ्यूचर" और 
"अच्छा पैसा" हो।

                          👉@Rv_motivation #nojotohindi #कैरियर #प्यार #फ्यूचर #पैसा

Rohit Thakur

🐈kitty🐱 Lakshmi singh Ritika Gupta #SUMAN# Puja Sharma

read more
कैरियर बनाने की उम्र में  इस्क मोहब्बत करोगे तो कैरियर कब बनाओगे अभी लाईफ में कुछ कर लो फ़िर बसा लेना अपना जीवन अपने साथी के साथ 🐈kitty🐱 Lakshmi singh Ritika Gupta #suman# Puja Sharma

dayal singh

bachpan ke din

read more
जब कभी भी हमें अपने बचपन की याद आती है तो कुछ बातों को याद करके हम हर्षित होते हैं, तो कुछ बातों को लेकर अश्रुधारा बहने लगती है। हम यादों के समंदर में डूबकर भावनाओं के अतिरेक में खो जाते हैं। भाव-विभोर व भावुक होने पर कई बार हमारा मन भीग-सा जाता है।

हर किसी को अपना बचपन याद आता है। हम सबने अपने बचपन को जीया है। शायद ही कोई होगा, जिसे अपना बचपन याद न आता हो। बचपन की अपनी मधुर यादों में माता-पिता, भाई-बहन, यार-दोस्त, स्कूल के दिन, आम के पेड़ पर चढ़कर 'चोरी से' आम खाना, खेत से गन्ना उखाड़कर चूसना और ‍खेत मालिक के आने पर 'नौ दो ग्यारह' हो जाना हर किसी को याद है। जिसने 'चोरी से' आम नहीं खाए व गन्ना नहीं चूसा, उसने क्या खाक अपने बचपन को 'जीया' है! चोरी और ‍चिरौरी तथा पकड़े जाने पर साफ झूठ बोलना बचपन की यादों में शुमार है। बचपन से पचपन तक यादों का अनोखा संसार है।

वो सपने सुहाने ...

छुटपन में धूल-गारे में खेलना, मिट्टी मुंह पर लगाना, मिट्टी खाना किसे नहीं याद है? और किसे यह याद नहीं है कि इसके बाद मां की प्यारभरी डांट-फटकार व रुंआसे होने पर मां का प्यारभरा स्पर्श! इन शैतानीभरी बातों से लबरेज है सारा बचपन।

तोतली व भोली भाषा

बच्चों की तोतली व भोली भाषा सबको लुभाती है। बड़े भी इसकी ही अपेक्षा करते हैं। रेलगाड़ी को 'लेलगाली' व गाड़ी को 'दाड़ी' या 'दाली' सुनकर किसका मन चहक नहीं उठता है? बड़े भी बच्चे के सुर में सुर मिलाकर तोतली भाषा में बात करके अपना मन बहलाते हैं।

जो नटखट नहीं किया, वो बचपन क्या जीया?

जिस किसी ने भी अपने बचपन में शरारत या नटखट नहीं की, उसने भी अपने बचपन को क्या खाक जीया होगा, क्योंकि 'बचपन का दूसरा नाम' नटखट ही होता है। शोर व उधम मचाते, चिल्लाते बच्चे सबको लुभाते हैं तथा हम सभी को भी अपने बचपन की सहसा याद हो आती है।

वो पापा का साइकल पर घुमाना...

हम में अधिकतर अपने बचपन में पापा द्वारा साइकल पर घुमाया जाना कभी नहीं भूल सकते। जैसे ही पापा ऑफिस जाने के लिए निकलते हैं, तब हम भी पापा के साथ जाने को मचल उठते हैं, तब पापा भी लाड़ में आकर अपने लाड़ले-लाड़लियों को साइकल पर घुमा देते थे। आज बाइक व कार के जमाने में वो 'साइकल वाली' यादों का झरोखा अब कहां?

साइकलिंग

थोड़े बड़े होने पर बच्चे साइकल सीखने का प्रयास अपने ही हमउम्र के दोस्तों के साथ करते रहे हैं। कैरियर को 2-3 बच्चे पकड़ते थे व सीट पर बैठा सवार (बच्चा) हैंडिल को अच्छे से पकड़े रहने के साथ साइकल सीखने का प्रयास करता था तथा साथ ही साथ वह कहता जाता था कि कैरियर को छोड़ना नहीं, नहीं तो मैं गिर जाऊंगा/जाऊंगी।

लेकिन कैरियर पकड़े रखने वाले साथीगण साइकल की गति थोड़ी ज्यादा होने पर उसे छोड़ देते थे। इस प्रकार किशोरावस्था का लड़का या लड़की थोड़ा गिरते-पड़ते व धूल झाड़कर उठ खड़े होते साइकल चलाना सीख जाते थे। साइकल चलाने से एक्सरसाइज भी होती थी।

हाँ, फिर आना तुम मेरे प्रिय बचपन!
मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा ताउम्र!!
राह तक रहा हूँ मैं!!!जब कभी भी हमें अपने बचपन की याद आती है तो कुछ बातों को याद करके हम हर्षित होते हैं, तो कुछ बातों को लेकर अश्रुधारा बहने लगती है। हम यादों के समंदर में डूबकर भावनाओं के अतिरेक में खो जाते हैं। भाव-विभोर व भावुक होने पर कई बार हमारा मन भीग-सा जाता है।

हर किसी को अपना बचपन याद आता है। हम सबने अपने बचपन को जीया है। शायद ही कोई होगा, जिसे अपना बचपन याद न आता हो। बचपन की अपनी मधुर यादों में माता-पिता, भाई-बहन, यार-दोस्त, स्कूल के दिन, आम के पेड़ पर चढ़कर 'चोरी से' आम खाना, खेत से गन्ना उखाड़कर चूसना और ‍खेत मालिक के आने पर 'नौ दो ग्यारह' हो जाना हर किसी को याद है। जिसने 'चोरी से' आम नहीं खाए व गन्ना नहीं चूसा, उसने क्या खाक अपने बचपन को 'जीया' है! चोरी और ‍चिरौरी तथा पकड़े जाने पर साफ झूठ बोलना बचपन की यादों में शुमार है। बचपन से पचपन तक यादों का अनोखा संसार है।


वो सपने सुहाने ...

छुटपन में धूल-गारे में खेलना, मिट्टी मुंह पर लगाना, मिट्टी खाना किसे नहीं याद है? और किसे यह याद नहीं है कि इसके बाद मां की प्यारभरी डांट-फटकार व रुंआसे होने पर मां का प्यारभरा स्पर्श! इन शैतानीभरी बातों से लबरेज है सारा बचपन।


तोतली व भोली भाषा

बच्चों की तोतली व भोली भाषा सबको लुभाती है। बड़े भी इसकी ही अपेक्षा करते हैं। रेलगाड़ी को 'लेलगाली' व गाड़ी को 'दाड़ी' या 'दाली' सुनकर किसका मन चहक नहीं उठता है? बड़े भी बच्चे के सुर में सुर मिलाकर तोतली भाषा में बात करके अपना मन बहलाते हैं।

जो नटखट नहीं किया, वो बचपन क्या जीया?

जिस किसी ने भी अपने बचपन में शरारत या नटखट नहीं की, उसने भी अपने बचपन को क्या खाक जीया होगा, क्योंकि 'बचपन का दूसरा नाम' नटखट ही होता है। शोर व उधम मचाते, चिल्लाते बच्चे सबको लुभाते हैं तथा हम सभी को भी अपने बचपन की सहसा याद हो आती है।

वो पापा का साइकल पर घुमाना...

हम में अधिकतर अपने बचपन में पापा द्वारा साइकल पर घुमाया जाना कभी नहीं भूल सकते। जैसे ही पापा ऑफिस जाने के लिए निकलते हैं, तब हम भी पापा के साथ जाने को मचल उठते हैं, तब पापा भी लाड़ में आकर अपने लाड़ले-लाड़लियों को साइकल पर घुमा देते थे। आज बाइक व कार के जमाने में वो 'साइकल वाली' यादों का झरोखा अब कहां?

साइकलिंग

थोड़े बड़े होने पर बच्चे साइकल सीखने का प्रयास अपने ही हमउम्र के दोस्तों के साथ करते रहे हैं। कैरियर को 2-3 बच्चे पकड़ते थे व सीट पर बैठा सवार (बच्चा) हैंडिल को अच्छे से पकड़े रहने के साथ साइकल सीखने का प्रयास करता था तथा साथ ही साथ वह कहता जाता था कि कैरियर को छोड़ना नहीं, नहीं तो मैं गिर जाऊंगा/जाऊंगी।

लेकिन कैरियर पकड़े रखने वाले साथीगण साइकल की गति थोड़ी ज्यादा होने पर उसे छोड़ देते थे। इस प्रकार किशोरावस्था का लड़का या लड़की थोड़ा गिरते-पड़ते व धूल झाड़कर उठ खड़े होते साइकल चलाना सीख जाते थे। साइकल चलाने से एक्सरसाइज भी होती थी।

हाँ, फिर आना तुम मेरे प्रिय बचपन!
मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा ताउम्र!!
राह तक रहा हूँ मैं!!! bachpan ke din

Manyu Manish

#गुरु

read more
बच्चे के साईकल सीख लेने के बाद 
जो कैरियर से हाथ हटा लेता है 
वो पिता होता है
और जो आजीवन कैरियर को 
पकड़े रहता है 
वो गुरु होता है 
@मन्यु #गुरु

Khursheed Ali

read more
मूर्ख  और बुद्धिमान में अंतर -
मूर्ख जिद में आने पर अपना कैरियर बर्बाद कर लेते है, 
जबकि बुद्धिमान अपना कैरियर बना लेते है ।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile