Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कबूतरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कबूतरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकबूतरी बोले कबूतर से, कबूतरी बन जाए ब्याण, कबूतरी बन जा, कबूतरी बोले कबूतर, कबूतरी सॉन्ग,

  • 2 Followers
  • 3 Stories

Akshit Ojha

कबूतरों को ही कहाँ तक सही है कसूरवार कहना, 

गर लड़ जातीं हैं मिलाने से नजरें, तो किसने रोका है झुकाने से  बहना 

कबूतरखाने में तेरे कई हैं ,तेरे महफूजियत के खातिर, 

फिर खिलाफ उनके होकर, क्यों कबूतर के संग रहना




 #कबूतरी #कबूतऱ #respectlove #but #not #her #blame ,love have both sides agreed

Anand Tripathi 'रवि'

बचपन में सुना 
करते थे कहानी 
इक तोते की 
जिसमें राजा की
जान बसा करती थी
अब धीरे-धीरे 
उन कहानियों
पर विश्वास 
बढ़ने लगा है #कबूतरी

Anand Tripathi 'रवि'

एक लड़की,एक लड़का
दूसरों से बात करते वक़्त
Bye वो पहले बोलता था
पर उस लड़की से उसने
वो शब्द कभी नहीं बोला
ना ही उसे उसके मुँह से
Bye सुनना पसंद किया कभी

वो लड़की फ़िर भी 
Bye बोलती रही
अपनी आदत के मुताबिक
पर बड़ी कॉम्प्लिकेटेड थी वो
उसके बारे में कुछ प्रेडिक्ट करना
हमेंशा ग़लत साबित होने जैसा था

कभी-कभी बिन bye बोले ही
निकल लेती थी वो
वो बेचारा इंतज़ार करता
सोचता जाना ही था 
तो अपनी आदत अनुसार 
Bye भी बोल सकती थी!

ख़ुद की सोच पर ग़ौर किया
एक दिन उसने
कि प्रॉब्लम एक्चुअली है कहाँ
लड़की के bye बोलकर जाने में
या बिन बोले जाने में
हँस पड़ा ये सोचकर
प्रॉब्लम bye में नहीं
उसके 'जाने' में थी #कबूतरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile