Find the Best डाक्टर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडाक्टर video, डाक्टर करो, डाक्टर मोबाइल, डाक्टर वर्क, डाक्टर,
DR̶x̶L̶ανK̶υѕнPяαנαpati
😎 डॉक्टर: रोज 5 किलोमीटर चला करो तो 1 साल में 50 किलो वजन कम हो जाएगा. एक साल बाद संता फोन पर- वजन तो कम हो गया मगर साले घर कैसे जाऊं? 1825 किलोमीटर दूर आ गया हूं!" 😉😉😉😂😂😂 #डाक्टर पेशेंट जोक्स ©Lօʋɛӄʊֆɦ քʀǟʝǟքǟȶɨ #scienceday #Nojoto #Comedy #Hindi #viral #jokes #follow #me #Support ❤️❤️🙏🌹🌹
Pratibha Dwivedi urf muskan
*नर्सों का व्यवहार और अस्पताल की प्रबंधन समिति* नर्स का पेशा सेवा भाव और विनम्रता वाला होता है लेकिन आजकल की नर्सें ऐसा व्यवहार करतीं हैं जैसे मरीज कोई सजा याफ़्ता मुजरिम हो और मरीज के साथ वाले उसके जनम जनम के बैरी और वो महारानी जेल की सबसे बड़ी जेलर हो ... उनकी बोली इतनी कड़वी होती है जितनी दवाई की नहीं होती ...मरीज अपने मर्ज से वैसे ही परेशान रहता है उसके साथ वाले भी दुखी रहते हैं। फिर भी इन नर्सों में जरा भी सहानुभूति नहीं होती.... और इन्हीं नर्सों को हरे नोटों की हवा मतलब ऊपरी इनकम किसी पेशेंट की तरफ से मिल जाए या इनके अधिकारी से बोलकर इन पर दबाव बनाया जाये ..तब यही नर्सें कठपुतली बन जातीं हैं....ये हमारा सागर की जानी-मानी अस्पताल का स्वयं का अनुभव है ...! ये अलग बात है कि हमने वो समय काट लिया जैसे तैसे.. और हम भूल भी गए थे सब कुछ... लेकिन आज हम अपने किसी अजीज को देखने वहाँ गए तो हमको नर्सों का वही व्यवहार देखने मिला....पहली बार हमने सोचा हो सकता है हममें कोई कमी होगी शायद लेकिन इस बार यकीन हो गया कि इन नर्सों को ट्रेनिंग ही नहीं दी गई कि मरीज के साथ बर्ताव कैसे करें । नोट - ये लेख इसलिए लिखा है कि आगे से किसी भी अस्पताल में नर्सों के रूप में मरीजों और मरीजों के रिश्तेदारों को शालीन और सेवा भाव वाली नर्सें मिलें ।हर अस्पताल की प्रबंधन समिति इस बात को ध्यान में रखकर ही नर्सों को नौकरी पर रखे । जैसा हमने सहन किया और किसी को कभी न करना पड़े । *हम अस्पताल का नाम भी लिख सकते थे लेकिन लिखा नहीं है क्योंकि हमको किसी संस्थान का नाम खराब नहीं करना है और ना ही किसी की नौकरी खतरे में डालना है !* अगर कोई नर्स या किसी अस्पताल की प्रबंधन समिति के सदस्य ये मेसेज पढ़े तो सचेत हो जाएं और मरीजों से सहानभूति पूर्ण बर्ताव करें । *ये एक अपील है प्रत्यक्षदर्शी की आम नागरिक की सभी अस्पतालों की नर्सों और प्रबंधन समिति से । राम राम 🙏🙏 ✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश भारत ( 25 फरवरी 2023 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya
#अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya
read moreअविनाश पाल 'शून्य'
डाक्टर ,इंजीनियर ,प्रबंधक और क्या क्या नहीं है वो ? वो "माँ" है साहब ! बिना डिग्री के ही हर हुनर जानती है वो। #स्वरचित © #शून्य #माँ #माँकेरुप #डाक्टर #इंजीनियर #माँ_का_प्यार #दिल_की_बात 🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️
#स्वरचित © #शून्य #माँ #माँकेरुप #डाक्टर #इंजीनियर #माँ_का_प्यार #दिल_की_बात 🙇🏻♂️🙇🏻♂️🙇🏻♂️
read moreभुवनेश शर्मा
डॉक्टर जो उतरे भगवान बनकर उन पर तुमने लाठी मारी है खाकी-वर्दी से कर रहे मक्कारी यह कहांँ की समझदारी है जो दे रहे जीवनदान तुम्हें उन पर तुमने अपनी मर्यादाएँ लांघी है क्या तुम्हारे धर्मावलंबियों ने तुम्हें यही शिक्षा बांटी है शर्म करो हैवानों तुमने मानवता के सिर पर हैवानियत की लाठी मारी है ऐसा कौन सा धर्म है तुम्हारा जिसने हर बार तुम्हें सिर्फ क्रूरता ही बांटी है हिंदुस्तान शर्मिंदा हुआ तुम्हारी हैवानियत को देखकर अरे मूर्खों मेरे हिंदुस्तान ने तो सिर्फ मानवता ही बांटी है! साबित कर दिया तुम लोगों ने देश में रहकर देश का गला दबाना है हर बार अपनी गद्दारी का परिचय तुम्हें दुनिया को करवाना है ऐसे मूर्ख और गद्दारों को देश में शरण दे रखी है! 😠😠😠😠😠😠 प्रियतम #गदारी #डाक्टर #कोरोनासंदेश #कोरोना_वायरस #हिन्दुस्तान #देशप्रेम #मूर्ख
भुवनेश शर्मा
घर परिवार छोड़कर कर रहे देश🇮🇳 की सेवा है उनके लिए कोई धर्म नहीं मानवता ही सेवा है जो ढूंढते रहते थे मंदिरों में भगवान को उनके लिए भी भगवान के दिव्य दर्शन करने का मौका है अपने विचारों का संकल्प लेकर उतरे हैं जंग के मैदान में हांँ वह डॉक्टर है क्या लिखूं मैं उनके गुणगान में! 🙏🙏🙏 #डाक्टर #भगवान #कोरोनासंदेश #कोरोना_को_हराना #देशप्रेम #देशप्रेमकीभावना #कोरोना_वायरस 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏
#डाक्टर #भगवान #कोरोनासंदेश #कोरोना_को_हराना #देशप्रेम #देशप्रेमकीभावना #कोरोना_वायरस 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏
read moreSantosh Kumar Verma
Santosh Kumar Verma
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
#WorldHealthDay डाक्टरी पेशे में सभी भगवान नहीं होते अगर होते तो 'बीमार' इन्सान नहीं होते ©Anushi Ka Pitara #बीमार #डाक्टर #worldhealthday
#बीमार #डाक्टर #worldhealthday
read moreNamrta vishwakarma
सच में भगवान को तो किसी ने न देखा होगा पर कलियुग में आप जैसा भगवान होगा नहीं मेरा सलाम है आपको, आप जैसा कोई नहीं अपनों को छोड़कर संक्रमितों का कर रहे इलाज कभी हारना न हौसला सबकी उम्मीदें हैं आपसे आज ©Namrta vishwakarma #डाक्टर साहब आप ही आज के भगवान हैं # #covidindia
#डाक्टर साहब आप ही आज के भगवान हैं # #covidindia
read moreअविनाश पाल 'शून्य'
डाक्टर ,इंजीनियर ,प्रबंधक और क्या क्या नहीं है वो ? वो "माँ" है साहब ! बिना डिग्री के ही हर हुनर जानती है वो। ©अविनाश पाल 'शून्य' #शून्य #अविनाशपाल #डाक्टर #इंजीनियर #प्रबंधक #हुनर # #maa ऋतेष LR Motivation Life Coach Kharoud Dr. Sonia shastri Preeti