Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गलियारों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गलियारों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगलियारों अर्थ, गलियारों,

  • 11 Followers
  • 15 Stories

Srishti Yadav

नए शहर में,
नए गलियारों में।
सब अंजाना सा था,
बेगाना सा था।
जब तक उस चेहरे से,
रुबरू न हुए थे।

 #yqbaba #yqdidi #yqhinditales
 #गलियारों
#रूबरू #infinity

Rabindra Kumar Ram

" कभी जेहन में आई बात तो बता दूंगा मैं , खुद में उलझे पड़े हैं आखिर किस की बात लेकर बैठे हैं , दिल के गलियारों में उसका अभी आना बाकी रहा हैं , ये शक्श है कौन है जिसकी बात लेकर बैठे हैं . " ‌--- रबिन्द्र राम जेहन #उलझे #गलियारों #बाकी #शक्श

read more
" कभी जेहन में आई बात तो बता दूंगा मैं ,
खुद में उलझे पड़े हैं आखिर किस की बात लेकर बैठे हैं , 
दिल के गलियारों में उसका अभी आना बाकी रहा हैं ,
ये शक्श है कौन है जिसकी बात लेकर बैठे हैं . "
    
                                      ‌--- रबिन्द्र राम
               " कभी जेहन में आई बात तो बता दूंगा मैं ,
खुद में उलझे पड़े हैं आखिर किस की बात लेकर बैठे हैं , 
दिल के गलियारों में उसका अभी आना बाकी रहा हैं ,
ये शक्श है कौन है जिसकी बात लेकर बैठे हैं . "
    
                                      ‌--- रबिन्द्र राम 
जेहन #उलझे #गलियारों #बाकी #शक्श

@#sandhya

Unknown belivance

read more
जुगनू बन उड़ जाऊ

इन अंधेरे गलियारों मै

और रोशन कर दु उन गलियारों को

को कुछ ऐसे जहाँ लौटकर कभी अंधेरा 
 
वापस ना आये Unknown belivance

Shivam Verma

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry  मन चला मन तू क्यूं मचल रहा  है 
खोने की जल्दी में तू क्यूं चहक रहा है
माना की तुझको जीने की आजादी है 
हर जगह तेरी ही मनमानी है 
फिर भी संवरने के दिनों में तू क्यूं बहक रहा है? मन  चला मन.......
तू जानता है खुशबुएं सिर्फ तुझको भ्रमित करती हैं
नींद आगोश में लेकर तुझे पथभ्रष्ट करती हैं 
ये सुंदरता सिर्फ एक दिखावा सी है
आज है कल नहीं मीलों दूर की भी ये 
फिर भी तू सुखी धरती पे क्यूं  फिसल रहा है 
एक कोने में पर भीड़ में तू क्यूं गिर रहा है? मन चला मन.......
तू जानता है कि मौसम बदलते रहते हैं
हरे बागान भी पतझड़ में झड़ जाते हैं 
सुबह पत्तियों की सुंदर सी ओंस की बूंदें
धूप आते ही हवा में उड़ जाती हैं
वो चमक वो सुनहरा पन 
शाम होते ही हवा कहीं खो जाते हैं
फिर भी तू क्यूं  इसमें  उलझ रहा है? मन चला मन.......
तू जानता है अपनी मंजिल को 
जनता है उस मंजिल के रास्ते को
कारवां भी तेरा तेरे साथ ही मै है
चमकती सी सुनहरी रोशनी भी तेरे पथ में है 
फिर भी तू अंधियारे गलियारों में क्या खोजता है 
फिर भी तू अंधेरे गलियारों में क्यूं भटकता है?
मन चला मन तू क्यूं  मचलता है 
खोने की जल्दी में तू क्यूं चहक रहा है...….? #OpenPoetry

KaviRaj Gupta

कवि राज गुप्ता भाटापारा छततीसगढ

read more
जनता उलझी धर्मो मे 
और नेता खोखले विचारो मे
अजब सी तानाशाही है 
राजनिती के गलियारों मे 
ना मिटी गरीबी ना आत्म हत्या रुकी
देश के किसानो की 
डिगरी लेके  भटके दर दर
मायूसी छाई बेरोजगारो मे
अजब सी तानाशाही है 
राजनिती के गलियारों में कवि राज गुप्ता भाटापारा छततीसगढ

अभिनव आज़ाद

read more
एक कली खिली गलियारों में,जो सहम गई बाजार मे
हम बैठे रहे मज़ारो मे, हम दबे रहे दीवारों मे
ना जोश रहा हथियारों में,ना धार रही तलवारों में
एक कली खिली गलियारों में,जो सहम गई बाजार मे

अजय वर्मा

लोकतंत्र को चाटे मारे दिल्ली के गलियारों में स्वागत तुमने खूब किया है दिल्ली के गलियारों में वो परिवर्तन ला कर रहेगे दिल्ली के गलियारों में लोकतंत्र के महानायक है दिल्ली के गलियारों में nojoto #nojotoshayri #Nojotovoice #nojotovideo #nojotohindi #Aj #kaviaj #kaviajay #kaviajayvarma #kaviajayvarma #loktantra #Dehli #lokshabhachunab2019 #2k19

read more
लोकतंत्र को चाटे मारे दिल्ली के गलियारों में
स्वागत तुमने खूब किया है दिल्ली के गलियारों में
वो परिवर्तन ला कर रहेगे दिल्ली के गलियारों में
लोकतंत्र के महानायक है दिल्ली के गलियारों में लोकतंत्र को चाटे मारे दिल्ली के गलियारों में
स्वागत तुमने खूब किया है दिल्ली के गलियारों में
वो परिवर्तन ला कर रहेगे दिल्ली के गलियारों में
लोकतंत्र के महानायक है दिल्ली के गलियारों में

#nojoto #nojotoshayri #nojotovoice #nojotovideo #nojotohindi #aj #kaviaj #kaviajay #kaviajayvarma #kaviajayvarma #loktantra #dehli #lokshabhachunab2019 #2k19

Biswaji Arya(Urfinder)

चला ये परिंदा अपने आसरे के तरफ Satyaprem Mukesh Poonia @j_$tyle nidaaghji Er. Soumya Sharma

read more
न जाने यूँ तो हम कितने आगे आ गए... 
मगर मेरा बचपन आज भी उन गलियारों में कर रही है मेरा इतंज़ार...
जहाँ एक छोर पे हर कदम खुद को संभाल कर चलाने की करता हूँ मैं कोशिश...
वहीं दूसरी छोर पे मेरा दिल हर कदम पे गिर कर खुद को उठाने को है बेकरार...
मगर अब न जाने क्यों उन गलियारों में हमेशा सन्नाटे का शोर सुनाई पड़ता है मुझे...
लगता है जैसे अब कोई कह रहा हो, ओए! यहाँ कोई ना मिलेगा तुझे...
पर मेरा घर तो ठीक उन गलियारों के आखरी मोड़ पर है, यह सोचकर हुआ मेरा दिल बेचैन...
मगर अगले ही पल जब मेरे माँ- बाबा का चेहरा याद आया मुझे, 
तब मेरे दिल को पड़ा चैन...
आई एक आवाज़ अन्दर से.. कि कर रहे हैं वो मेरा इन्तज़ार पकड़ के अपने सब्र का डोर...
तो चला ये परिंदा अपने आसरे के तरफ... उड़ाके अपनी सारी परेशानियों को हवा की ओर... #NojotoQuote चला ये परिंदा अपने आसरे के तरफ
Satyaprem Mukesh Poonia @j_$tyle nidaaghji Er. Soumya Sharma

Shiwalika_SSS

"कभी वक़्त मिले तो आ जाना हमारी नज़्मों के गलियारों में,
 कितने ही लफ़्ज बिछा रखे हैं हमने तुम्हारी राहों में.... नज़्म #नज़्म #वक़्त #लफ़्ज #राहों #गलियारों #NozotoHindi #hindishayri #hindipoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile