Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ऑपरेशन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ऑपरेशन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऑपरेशन के कितने दिन बाद, ऑपरेशन के घाव, ऑपरेशन के टांके, ऑपरेशन कैसे करते हैं, ऑपरेशन ब्लू स्टार मराठी माहिती,

  • 2 Followers
  • 4 Stories

Ek villain

#ऑपरेशन गंगा की सफलता #Moon

read more
संपादकीय लेख ऑपरेशन गंगा में संपादक महोदय ने यूक्रेन की की हुई और अन्य युद्ध ग्रस्त शहरों से लगभग सभी छात्रों और अन्य लोगों के सकुशल वापसी पर बहुत ही सटीक चर्चा की है इस अति कठिन कार्य में मोदी सरकार ने सभी संभव प्रयास किए हैं यहां तक कि रूस और यूक्रेन से कुछ समय के लिए ही सही युद्ध विराम भी करवाया और अपने ऑपरेशन गंगा सरकारी खर्च पर किया यह उल्लेख है कि पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिस से इस कार्य को राष्ट्रीय मिशन की तरह किया अमेरिका चीन जर्मनी जैसे विकसित देशों में भी अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया इस माननीय ताऊ दार कार्य के लिए भारत सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है मोदी सरकार का रिकॉर्ड रहा है कि चाहिए मन हो गया सीरियल लीबिया हो या अफगानिस्तान हो हर बार इसे मुसीबत में फंसे अपने नागरिकों को स्कूल निकाला

©Ek villain #ऑपरेशन गंगा की सफलता

#Moon

Ek villain

#ऑपरेशन गंगा #Moon

read more
यह राहत की एक बड़ी खबर है कि यूक्रेन में घमासान सेना वाले शहर समूह में फंसे करीब 700 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली यह सफलता इसलिए उल्लेखनीय है क्योंकि कभी रूस तो कभी यूक्रेन विराम के बिना बनी समिति का उल्लंघन कर रहे थे इससे सेमी में फंसे भारतीय सेना की मुसीबत बढ़ रही है संकट से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना केवल यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से बात करनी पड़ी बल्कि संयुक्त राष्ट्रीय और भारतीय प्रतिनिधि को इन दोनों देश के रवैया पर आपत्ति जतानी पड़ी क्योंकि शुरुआती दिनों में कोई देश भी देवराम के लिए तैयार नहीं था और यदि कोई भी तैयार भी होते तो उसके प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे थे ऐसे हालत में 17000 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर लाना पड़ा एक बड़ा काम है इस काम की किसी भी सर्वोच्च इस पर हत्या कर दी गई इससे समझा जा सकता है कि ना केवल चार केंद्रीय मंत्री को यूक्रेन की पड़ोसी देश में भेजा गया बल्कि भारतीय वायु सेना की सेवा ली गई है भारत ने एक बार फिर साबित किया कि वे युद्ध अथवा अन्य किसी आपदा में फंसे कोई कसर नहीं रखता ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में भी उसने ऐसा ही किया और तभी निकालने के मामले में हाथ खड़े कर दिए थे भारत के तहत किया था

©Ek villain #ऑपरेशन गंगा

#Moon

Ek villain

#ऑपरेशन गंगा में तेजी की जरूरत #Nofear

read more
रूस और यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी है सिर्फ मिलिट्री और हमला करने का दावा करने वाला रोज मिल साहिल से सिविल लाइन की गैरों से उखाड़ने में लगा है सैकड़ों यूक्रेन की जान ले चुका है खबर आई है एक तरफा यूक्रेन अपने देश को बचाने के लिए कम शक्तिशाली होते हुए भी रूस के सामने झुकने का नाम नहीं ले रहा था अभी वह उससे भी अपनी जिद्द नहीं छोड़ रहा इस घमासान युद्ध के बीच करीब 20000 भारतीय लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं जो भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें बचा लिया जाए उन्होंने स्वदेशी भुला जाए भारत सरकार ने भी ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को लाना शुरू कर दिया है अब करीब डेढ़ हजार भारत को वापस लाया गया है छात्रों के लिए परेशानी बढ़ने लगी दरअसल सरकार ने भारत के सहयोग की मांग उसका पिक्चर दिखाया है उसके बाद छात्र को परेशान किया जा रहा है उन्होंने बॉर्डर से भगाया जा रहा है खाने की सुविधा तक ठीक से नहीं मिल रही भारत सरकार ने ऑपरेशन सराहनीय पहल तो उनके लिए इंतजाम किए हैं अधिक से अधिक छात्रों को ज्यादा विमान भेज कर बताया ना होगा

©Ek villain #ऑपरेशन गंगा में तेजी की जरूरत

#Nofear

Shahab

आप कितने भी अच्छे हो 

चाहे आप कितना भी अच्छा काम कर लो

 पर एक बात हमेशा याद रखना 

आपको जो गलत समझता है 

वो मरते दम तक आपको गलत ही समझेगा

क्योंकि नजर का ऑपरेशन किया जा सकता है

 पर नजरिए का नहीं...

©Shahab #ऑपरेशन

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile