Find the Best लुगाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलुगाई का अर्थ है, लुगाई meaning in hindi, लुगाई माता की आरती, खसम लुगाई का अर्थ, लुगाई का अर्थ,
Gurudeen Verma
शीर्षक - लुगाई पाकिस्तानी रे ------------------------------------------------------------- (शेर)- कैसा रुप बनाकर आई है, यह पाकिस्तानी नार। जैसे जन्मी हो भारत में ही, यह पाकिस्तानी नार।। सावधान हो जाये हम हिंदुस्तानी,कोई राज छुपा है इसमें। कहीं कोई एक जासूस तो नहीं, यह पाकिस्तानी नार।। ------------------------------------------------------------ देखो लाया है सचिन कैसी, लुगाई पाकिस्तानी रे । नाम सबने दिया है उसको, भाभी पाकिस्तानी रे ।। देखो लाया है सचिन कैसी---------------।। खूबसूरत चेहरा उसका, हिरणी सी आँखें उसकी। रंग में वह है रुपाली, मिश्री सी बातें उसकी।। बोले हिन्दी फर्राटे से, नार पाकिस्तानी रे । देखो लाया है सचिन कैसी---------------।। पबजी के खेल में, दोनों की आँखें चार हुई। सीमा पार की सीमा से, मोहब्बत अपार हुई।। बनी सचिन की जीवनसाथी, सीमा पाकिस्तानी रे । देखो लाया है सचिन कैसी----------------।। जानती है वह अंग्रेजी, कम्प्यूटर में भी वह दक्ष। एक पहेली वह बनी है, साजिश का उसमें है अक्स।। लोग कहने लगें हैं उसको, जासूस पाकिस्तानी रे । देखो लाया है सचिन कैसी----------------।। छब्बीस ग्यारह भूले नहीं है, फिर से वैसा नहीं हो। निकले वह आतंकवादी, आतंकी हमला नहीं हो।। आई किसकी अनुमति से, छमिया पाकिस्तानी रे । देखो लाया है सचिन कैसी-----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) ©Gurudeen Verma #लुगाई पाकिस्तानी रे
#लुगाई पाकिस्तानी रे
read moreROHAN KUMAR SINGH
हे प्रभु.......#लुगाई चाहे जैसी भी हो लेकिन #सास ऐसी ही देना.......... 😂😂😂 lonely girl 🙍♀️🙍♀️ Annu Sharma Shikha Sharma Pranshi Singh Tabita thapa 🤗🤗💓
P S Jha
ठंड का अपना मजा है रजाई का अपना मजा पड़ोसी का अपना मजा है लुगाई का अपना मजा #ठंड #रजाई #लुगाई
Dinesh parmar"pratik"
थी महेबुबा मेरी,अब लुगाई हो गई, अच्छी खासी जिंदगीकी धुलाई हो गई। पहले करती थी नैन चुराई बतिया, अब खरबूजा काटे की छुराई हो गई। कहत हे प्यारसे भिडियो ज़ालिमा, तुम्हरे कारण हमरी जग हँसाई हो गई। बेफ़िजूलि बाते तब लगती अच्छी मेरी, आज देखो कैसे चंगी बुराई हो गई। ना लड़ियों ना भिडीयो हमसे कह देत हे, करने को थे प्यार तनिक लड़ाई हो गई। नैन मिलाइके करयो वादा सात जन्मों वाला, और देखो अब सात मिनटमा पराई हो गई। थी महेबुबा मेरी,अब लुगाई हो गई, अच्छी खासी जिंदगीकी धुलाई हो गई। #लुगाई #प्रेमिका #हिंदी_कविता #hindi_poem
#लुगाई #प्रेमिका #हिंदी_कविता #hindi_poem
read morePnkj Dixit
जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं सखी अंकिता शर्मा 🎂🍫🌠✨☕🍧🍨🍿🍰 🌷👰💓💝 ...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🎼🎼🎉🎊🌠✨🎂🍫🍬🍭🍦🍨🍧🍿🍰🍫🍺🍻☕🍵🍹🍸🍷🥃🍫🍫🍫🍫 "कैसे आदमी के पल्ले बांध दी , कुछ अता-पता ही नहीं न जाने किन गाने वालियों के चक्कर में पड़ा है । हमरी तो बिल्कुल भी फिकर नहीं । नाशपिटा बिचौलिया भी अंधा निकला । पहिले बता दिया होता तो करम तो न फूटते हमरे ...... (मिश्राईन बड़बड़ाए जा रही थी और वर्मा जी चुपचाप सुन रहे आंगन की दीवार पर कुहनी टिकाए ) "अरे का हुआ मिश्राईन जी ! काहे बडबडा रही है....." ( वर्मा ने आग में घी का काम किया और अपने ओमपुरी जैसे चेहरे पर भीनी-भीनी व्यंग्य वाली मुस्कान लाते हुए बोले ।)
🎼🎼🎉🎊🌠✨🎂🍫🍬🍭🍦🍨🍧🍿🍰🍫🍺🍻☕🍵🍹🍸🍷🥃🍫🍫🍫🍫 "कैसे आदमी के पल्ले बांध दी , कुछ अता-पता ही नहीं न जाने किन गाने वालियों के चक्कर में पड़ा है । हमरी तो बिल्कुल भी फिकर नहीं । नाशपिटा बिचौलिया भी अंधा निकला । पहिले बता दिया होता तो करम तो न फूटते हमरे ...... (मिश्राईन बड़बड़ाए जा रही थी और वर्मा जी चुपचाप सुन रहे आंगन की दीवार पर कुहनी टिकाए ) "अरे का हुआ मिश्राईन जी ! काहे बडबडा रही है....." ( वर्मा ने आग में घी का काम किया और अपने ओमपुरी जैसे चेहरे पर भीनी-भीनी व्यंग्य वाली मुस्कान लाते हुए बोले ।)
read moreNojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)
Hindi Grammar Notes | हिंदी व्याकरण गरीब की लुगाई, सबकी भौजाई - गरीब और सीधे आदमी को लोग प्राय: दबाया करते हैं अभाव में तो कई जीते है, इसका ये मतलब थोड़ी की गरीब की लुगाई सबकी भौजाई बन जाये, यानी की गरीब को कमजोर समझ कर लोग प्राय: सताने लगते हैं। क्या आप इससे मिलता-जुलता वाक्य बना सकते है? कमेंट कर के बताईये- #Kahawat
Hindi Grammar Notes | हिंदी व्याकरण गरीब की लुगाई, सबकी भौजाई - गरीब और सीधे आदमी को लोग प्राय: दबाया करते हैं अभाव में तो कई जीते है, इसका ये मतलब थोड़ी की गरीब की लुगाई सबकी भौजाई बन जाये, यानी की गरीब को कमजोर समझ कर लोग प्राय: सताने लगते हैं। क्या आप इससे मिलता-जुलता वाक्य बना सकते है? कमेंट कर के बताईये- #kahawat
read moreKeshav Raj Keshav Raj
Night sms quotes messages in hindi तन्हाई कि यादों में खो गया हूं, उस जालिम कि यादों में मैं रो गया हुं। #NojotoQuote #लुगाई कि याद
#लुगाई कि याद
read moreHaleema Ali
सब माँग लिया सबके लिए,, अब मुझ गरीब-ए-दिल 💖की भी इल्तिजा सुनले,, 🎆on dz Deepawali🎆 wd Dabba of मिठाई🍣 Az A Bonus हमको भी देदो प्रीतfull लुगाई,,😂 🍱🍱 #मिठाई#संग#लुगाई
Kartikey Dubey
#लुगाई रब्बा अगर तुझे सुनाई दे,,,,, तो मुझे एक अच्छी सी लुगाई दे lugai #lugai #joke #fun #masti #nojoto #nadan_shayar #2liner