Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best krishna_verma Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best krishna_verma Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 7 Stories

Krishna Kumar

Krishna Verma

पुरानी यादें हैं सहारा जीने का 
हूं बेसहारा मन करता मरने का।

#krishna_verma #puraniyaadein 

#feather

Krishna Verma

#bhool #Isolated

read more
#भूल

भूल गए  तो क्या हुआ 
भूलना तो उनकी फितरत थी।

फितरत से उनकी हम अनजान थे
ये हमारी भूल थी।

भूल को अपनी हम कभी ना भूलेंगे
इश्क़ किसी का अब हम ना कबुलेंगे।


#krishna_verma #bhool 

#Isolated

Krishna Verma

#ज़िदंगी

कुछ इस कदर चल रही हैं ज़िदंगी
कि कट रहीं है जी रहे है
फट रही है सी रहें है।
#krishna_verma #ज़िदंगी 

#Failure

Krishna Verma

#लव_ए_मिसकॉल next part soon #Love

read more
सर्च करते फेसबुक पर
फ़ॉलो करते इंस्टा पर।
मकसद था बस एक यही
मिल जाए कोई चेहरा हसीन।

हुए निराश दिल हुआ उदास
 जब ना मिला कोई चेहरा खास।
तब छोड़ दी सारी उम्मीदें
दिल सीख गया रहना अकेला।

फिर बजती है फोन की घंटी
 जैसे ही करना चाहा मैंने कॉल पिक
उन्होंने कर दी कॉल एंड क्लिक।
फिर किया मैंने बैंक कॉल
उधर से बोली एक बेबी डॉल।

आवाज़ को सुन उनकी हम कुछ ना बोले
दिल तो अपना हम खो बैठे।
जब पूछा हमने उनसे नाम
पूजा बताया उन्होंने नाम।
नाम के उनके हम बने पुजारी
अब ना रहें हम बालब्रह्मचारी।

#krishna_verma #लव_ए_मिसकॉल

next part soon

#Love

Krishna Verma

#LabourDay  #मै_कौन_हूं

मै मजदूर हूं 
मै मजबूर हूं।
घर से में अपने
अपनों के लिए दूर हूं।

दूर रहना मुझे पसंद नहीं
क्या करूं घर रहना मेरी किस्मत नहीं।
दो कौड़ी की आस में 
रहता हर सांस में।
घर चलता जिसकी आस में
वहीं हूं खास में।

#krishna_verma #मै_कौन_हूं

#Labour_Day

Krishna Verma

#माँ

read more
Maa  




करती है वो दुआ यही
खुश रहे मेरा लाल यही।
प्यार करती वो बेपनहा
सात जनम में भी  एहसान जो उतरे ना।
जब निकलते किसी डगर
वो करती  फिक्र अच्छा हो सफर।
खाने पीने की वो लेती खबर
जबकि खुद रहती बेखबर।
 उसकी हर बात निराली है 
करती हर समय रखवाली है।
दुआ में उसकी वरदान है
जिसके आगे झुकता भगवान  हैं।
#krishna_verma #माँ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile