Find the Best व्याकुल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutव्याकुल के पर्यायवाची, व्याकुल का विलोम शब्द, व्याकुल होना का पर्यायवाची, व्याकुल का मतलब, व्याकुल का वाक्य,
Govind Singh
पार हर कठिन मार्ग करने को आतुर है मन मेरा तुम साथ हो बस इसीलिए व्याकुल है मन मेरा ©Govind Singh #WoSadak #व्याकुल #आतुर
Manju Sharma
वो बंजारन दिखने वाली #स्त्री नाचने और गायन माहिर थी #ढोलक पर #थाप पड़ते गाने लगी #आवाज में अथाह दर्द था पड़ोस के किसी समारोह मे जब देखा, उसमे एक सुखद आकर्षण था सितारों और शीशे से जड़ित उसका लहंगा खूबसूरत बहुत था कैसे!!? अपने संगठन से दूर अपनी कला का प्रदर्शन कर रही थी पूछने पर पता चला कि किसी अंजान से प्यार करने की ये मिली सजा अपने ही बंजारा समाज़ ने उसे निकाल बाहर किया #बेकारी और #भूख से #व्याकुल होकर उसने अपना हुनर बेच दिया सोचती हूँ!! कितना कठोर होता है प्रेम... स्त्री होती है बरबाद अक्सर प्रेम में और पुरुष फैसला लेने से भी घबराता है पुरुष प्रेम तलाशता है, पूरा नहीं अधूरा जीता है स्त्री प्रेम तराशती है, अपनी कर्मठता के गुणों से ©Manju Sharma
Rashim Anugrah
क्या हम मानसिक/आत्मिक तनाव से गुजर रहे हैं ? तो इस वचन को प्रार्थना पूर्वक पढ़े " हे मेरे प्राण तू क्यों गिरा जाता है? और तू अन्दर ही अन्दर क्यों व्याकुल है? परमेश्वर पर भरोसा रख; क्योकि वह मेरे मुख की चमक और मेरा परमेश्वर है, मैं फिर उसका धन्यवाद् करूँगाI" -भजन/स्त्रोत्र 42:11 प्रभु आप को आशीष दे ©Rashim Anugrah #प्रार्थना #प्राण #व्याकुल #भरोसा #धन्यवाद् #Nojoto #rashimanugrah #आशीष
#प्रार्थना #प्राण #व्याकुल #भरोसा #धन्यवाद् #rashimanugrah #आशीष
read moreजीtendra
कई बार ये शब्द भी अन्तर्मन को व्याकुल करते हैं... जब कुछ बोल नहीं पाता, तब अश्रु धाराएं फूट पड़ती हैं... 😭 #व्याकुल #अश्रु
LOL
मुझ पर तुम्हारी वो शान्त विजय बहुत कुछ बोल गयी मुझे व्याकुल छोड़ गयी मुझे.. ©KaushalAlmora #व्याकुल #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yqdidi #365days365quotes #love #life #newwallpapers #poetry
#व्याकुल #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yqdidi #365days365quotes love life #newwallpapers poetry
read moreVaibhav Kumresh
इन अंखियन से बहते आँसू क्या तेरे तट तक जाते हैं, क्या तुझे मेरी पीर सुनाते हैं, तुझ बिन व्याकुल हुए नैना, तुझ बिन आकुल है चैना, फिर क्यों तू मुझसे मिलने आता नहीं है| फिर क्यों तू मुझे पास बुलाता नहीं है|| ©Vaibhav Kumresh इन #अंखियन से बहते आँसू क्या तेरे #तट तक जाते हैं, क्या तुझे मेरी पीर सुनाते हैं, तुझ बिन #व्याकुल हुए नैना, तुझ बिन #आकुल है चैना, फिर क्यों तू मुझसे मिलने आता नहीं है| फिर क्यों तू मुझे पास बुलाता नहीं है||
Chanchal Chaturvedi
Girl quotes in Hindi उसे यूँ टूट कर प्यार करना मेरी ज़िन्दगी की सबसे खूबसूरत भूल है....... कुछ दिनों से उसकी कोई खबर नहीं बस इसलिए मन बहुत व्याकुल है....... @-Chanchal Chaturvedi #व्याकुल #Chanchal_mann #Hindi #Nojoto #poem #Life #Emotion #shabdanchal
#व्याकुल #Chanchal_mann #Hindi #poem #Life #Emotion #shabdanchal
read moreमोहन यादव
भंवरा व्याकुल तुम बिना कोयल बिना बसंत हम व्याकुल तुम बिना जानत श्री भगवंत
भंवरा व्याकुल तुम बिना कोयल बिना बसंत हम व्याकुल तुम बिना जानत श्री भगवंत
read moreashish shukla
व्याकुल धरती व्याकुल सागर अंबर व्याकुल होता है, मानवता व्याकुल होती बिलख बिलख मन रोता है। आंचल का सारा जल धरती अपनीं आँखों में भरती है, वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है। सूख रहे हैं नदियाँ झरने सूख रही हैं डाली सब, कंकरीट का घना है जंगल सूख रही हरियाली सब। फिर भी इतना दोहन करते धरती आह न भरती है, वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है। धरती पर ही जन्में हैं हम जीवन इसी किनारे है, इसमें गर्भित खनिज के लिये बन गये हम हत्तयारे हैं। ह्रदय में पीड़ा होती है जब धरती तिल तिल मरती है, वांणी में करुणा होती जब धरती बातें करती है। #Earth