Find the Best घंटा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपौना घंटा में सुंदरकांड का पाठ, पुस्तक प्रदर्शनी में एक घंटा, गिरजे का घंटा कविता, पौना घंटा में सुंदरकांड पाठ, पौना घंटा में सुंदरकांड,
Nilesh Gope
उच्चतम दर्जे का आनंद व खुशी प्राप्त होती है जब कोई आपको कोई काम करने को कहे, और आपका स्पष्ट रूप से जवाब हो... . . 🔔 🔔 🔔 🔔 घंटा 🔔 🔔 🔔 🔔 Ghantaaaaaa 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 #ekchotisiduniyameribhi #nileshgope #yqbaba #yqdidi #yqtales #ghanta #घंटा #funny
somnath gawade
एखाद्याची नकार 'घंटा' होकारामध्ये परावर्तित करण्यासाठी एक 'वाजवून' पहा. 😅😂🤣 #घंटा
somnath gawade
मंदिराची घंटा🔔 वाजवो ना वाजवो हल्ली फेसबुक आणि युट्युब ची घंटा🔔 वाजवणारी मंडळी सर्वदूर भेटतील.😂🤣 #घंटा
somnath gawade
कायमच 'नकारघंटा' वाजवणाऱ्याच्या गळ्यात 'होकारघंटा' बांधायला हवी.😂🤣 #घंटा
Gumnam Shayar Mahboob
रूठने पर मैं उसे घंटों मनाता था जहां गई है वो उसे घंटा मनाता है #रूठने #घंटों #मनाता #घंटा #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Er.Shivampandit
🔔एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, मतलब कितना पढ़े हो आदि । उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया। अब वो बेचारा क्या करे , कुछ काम नही , फाके की नौबत, तो किसी ने सलाह दी कि फलाना रास्ते पर समोसा बेचो। कुछ तो कमाई होगी उसने समोसे बेचना शुरू किया । ईश्वर कृपा रही और कुछ मेहनत, दुकान चल निकली । खोमचे से गुमटी हुआ , गुमटी से दुकान , फिर बाजार की सबसे फेमस दुकान । धंधा आगे बढा तो बच्चों कों इस काम मे लगा कर और भी धंधे आजमाए । आगे चलकर वो शहर का जाना माना सेठ बन गया । कई प्रतिस्ठान हो गए । एक बार एक पत्रकार आया उनका इंटरव्यू लेने । बाकी बातों को पूछने के बाद उसने पूछा कि आप कहाँ तक पढ़े हैं । उसे भी जानकर हैरत हुई कि इतना बडा सेठ तो अनपढ़ है । पत्रकार ने कहा कि आप नही पढ़े लिखे हैं फिर भी इतना बड़ा ब्यापार किए , इतने सफल है । मैं सोच रहा हूँ कि अगर आप पढ़े होते तो क्या कर रहे होते । सेठ ने कहा - स्कूल में घंटा बजा रहा होता । ©Shivam Tiwari #घंटा 🔔🔔 🔔एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, मतलब कितना पढ़े हो आदि । उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया।
#घंटा 🔔🔔 🔔एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में पीरियड और छुट्टी की घंटा बजाता था । टन..टन..टन..टन..टन.. एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उसपर गयी, तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में, मतलब कितना पढ़े हो आदि । उन्हें जान कर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाले कर्मचारी अनपढ़ है । उन्होंने कहा कि ये नही हो सकता और प्रिंसिपल ने उस घंटा बजाने वाले को निकाल दिया।
read moreCalmKrishna
हमसे 'एक घंटा ध्यान' इसलिए नहीं हो पाता, क्योंकि बाकी 'तेईस घन्टें ध्यान' कहीं और लगाते हैं। #ध्यान #घंटा #meditation #peace #philosophy #Confusion
#ध्यान #घंटा #meditation #peace #philosophy #Confusion
read moregovind bundelkhandi
अंकित पास के एक गाँव में कार द्वारा 60 किमी./घंटा की गति से गया तथा 45 किमी/घंटा की गति से वापिस आया. वापस आने में यदि उसे 1 घंटा अधिक लगा हो, तो अंकित के घर से उस गाँव की दुरी कितनी है? (A) 250 किमी. (B) 355 किमी. (C) 300 किमी. (D) 180 किमी. (E) इनमे से कोई नहीं दूरी
दूरी
read moreसुरेश चौधरी
चंद्रघंटा (तृतीय दिवस) पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।। औगढ रूप देख जब शिव का, अचेत हुई शैल-रानी थी धर वेश चन्द्र घंटा का माँ, निज माँ को देवि रिझानी थी। चंद्र-घंटा अम्बे मात का, तृतीय शक्ति रूप कहलाता पवित्र आराधना दिव्य यह, अलौकिक वस्तु की है दाता। हेम घंटा कार चन्द्र देह, यह मात दस भुजा वाली है दुःख कष्ट हर साहस भरती, भक्तों पर कृपा निराली है | चन्द्रघण्टा
चन्द्रघण्टा
read more