Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best संतोष_भट्ट_सोनू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best संतोष_भट्ट_सोनू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 67 Stories

santosh bhatt sonu

खाते खाते ही अचानक उसकी भूख
 एक रोटी कम हो गयी जब उसे लगा कि
 शायद रोटी के डिब्बे में एक ही रोटी बची है
 जिसे मैं उठाने की सोच रहा हूँ। मां

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu

santosh bhatt sonu

ख्वाब और तुम #संतोष_भट्ट_सोनू #santosh_bhatt_sonu #MayanK Pic credit- मयंक (भांजा)

read more
दिल के अरमान और तुम, 
गुत्थी अजीब, इसे सुलझना नही है।
एक ख्वाब बचपन से ही जहन में घर करता रहा था
और अब तुम भी उतरने लगे हो इस दिल में
जिंदगी को आसान बनाना है, इनमें उलझना नही है
वैसे तो आग लगाते है हर कोई दूसरे की खुशियों में
अगर उनकी खुशियां ना हो इनमें शामिल
मैंने खुद ही कोशिश की , और चिंगारियों से नाता जोड़ा
तो खुशियां बोल उठी- "वो गैर होते है जो नजर लगाते है।
तुम मेरे अपने हो, हमे अपनो से सुलगना नही है" ख्वाब और तुम

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu 
#mayank

Pic credit- मयंक (भांजा)

santosh bhatt sonu

तेरे आने की खुशी
पल भर की थी
उम्र तमाम गुजर रही
तेरे जाने के गम में उम्र तमाम

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu

santosh bhatt sonu

एक विपदा, एक परेशानी
अगर एक ही हो तो निपटारा करूँ
हर मुश्किल लौट लौट के आ रही
हर मुश्किल से क्यों दोबारा लड़ूँ
शहर की खानाबदोशी ने
कभी नही ठहराव दिया
जब भी प्यार से जीना चाहा
ज़िंदगी ने गहरा घाव दिया
एक ही किस्सा, एक ही कहानी
अगर एक ही हो तो संवारा करूँ
हर पल बदल रही दास्तां मेरी
खुद के लिए जो करूँ, ना गवारा करूँ
शहर की तरह रातों ने
कभी नही दोस्ती का हाथ दिया
जब भी निभानी चाही यारी महफिलों से
हर किसी ने छोड़ मेरा साथ दिया। गहरा घाव

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu

santosh bhatt sonu

मेरी मोहब्बत को आजमाते बहुत हो तुम
दिखाकर किसी और से लगाव अपना
मुझे बेवजह जलाते बहुत हो तुम
मैं खामोश भी हूँ तो ये मेरी मोहब्बत ही है
खामोश रहकर सताते बहुत हो तुम
नही रखना मुझसे नाता कोई तो कह दो मुझे,
यूं तो बातों बातों में जताते बहुत हो तुम

 तुम

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu

santosh bhatt sonu

काश यादों का कोई पैमाना होता
हम भी उन्हें नापकर दिखाते की
 वो हमें कितना याद आते है।
और देखते उसके पैमाने को भी
क्या उन्हें याद हमारी भी आती है।
या वो दिल रखने के लिए बताते है।

 यादों का पैमाना

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu 
#santoshbhatt 
#sad 
#sadquotes 
#sadshayari

santosh bhatt sonu

तुम्हे मैं याद आता हूँ, ये बहाने ना लगाना
जब मिलोगे तो बस दूर से मिलके जाना
हां, कह रहा खुद ही मैं, ना बनाना कोई बहाना
अगर कोई सवाल हो मन में, उसे मन मे ही दबाना
जैसे मेरे मन में दबे है अनगिनत सवाल
और बेहिसाब जवाबो का खजाना
दूर..थोड़ा और दूर, हम्म बस बस, 
कुछ यूं ही दूरियां बनाना
तुम्हे मैं याद आता हूँ, ये बहाने ना लगाना
जब मिलोगे तो बस दूर से मिलके जाना दूरियाँ

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu 
#santoshbhatt 
#sad 
#sadquotes 
#sadshayari

santosh bhatt sonu

मुझे याद करके अपना वक्त ना जाया करो,
मेरे लिए इतना भी बहुत है कि, 
तुम बस मुझे याद आया करो मुझे याद आया करो

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu 
#santoshbhatt 
#sad 
#sadquotes 
#sadshayari

santosh bhatt sonu

अगर तुम जरूरी ना होते
तो जरूर मैं अब तक खो चुका होता
जाकर किसी और दुनिया में….
शायद जरूरत दुनिया से ज्यादा तुम्हारी है दुनिया
#संतोष_भट्ट_सोनू 
#संतोष_भट्ट_सोनू #santoshbhatt

santosh bhatt sonu

उसकी आवाज भी कैद है
उसकी तस्वीरें भी बहुत है मेरे पास
लेकिन जब रोज बात करके 
देखकर चेहरा भी मन नही भरता था
तो आवाज और तस्वीरों से क्या होगा। याद

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile