Find the Best दर्जा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदर्जा meaning in hindi, दोयम दर्जा का अर्थ, धीमान जाति का दर्जा, अहिरवार जाति का दर्जा, लाभार्थी का दर्जा,
Anee P
कभी मिलूंगी तो पुछूंगी उनसे.. की आख़िर औरत से कौनसी बड़ी भूल हो गई । की 2 रोटी खिलाने वाले पति भगवान बन जाते है। और अपना सब कुछ त्याग करने वाली औरत को कभी भी खास व्यक्ति कहलाने का दर्जा भी नही मिला । ©Anee P #औरत #दर्जा #प्यार
Aditi mannulalji Agrawal
Some Man Boss a woman While some Emboss (raise or represent) a woman. - Aditi kapeesh Agrawal #yqdidi #yqbaba #bestyqhindiquotes #स्त्रियां #पुरुष #धैर्यवान #दर्जा..!!! (कभी कभी सोचती हुं की "कुछ पुरुषों" के वजह से "सारे पुरूष" को नजरंदाज कर देना या गलत लिखना बिल्कुल गलत है,जैसे सारी औरतें "देवी" नहीं होती वैसे ही सारे पुरूष ना होते "रावण"...!!) #YourQuoteAndMine
#yqdidi #yqbaba #bestyqhindiquotes #स्त्रियां #पुरुष #धैर्यवान #दर्जा..!!! (कभी कभी सोचती हुं की "कुछ पुरुषों" के वजह से "सारे पुरूष" को नजरंदाज कर देना या गलत लिखना बिल्कुल गलत है,जैसे सारी औरतें "देवी" नहीं होती वैसे ही सारे पुरूष ना होते "रावण"...!!) #YourQuoteAndMine
read moreAditi mannulalji Agrawal
जब बंटता है स्त्री के अंतहीन सामर्थ्य का पर्चा तब क्यों कम लगने लगता है कुछ पुरुषों को खत्म अपना दर्जा। इस पर भी होनी चाहिए .. चर्चा। - अदिती कपीश अग्रवाल #yqdidi #yqbaba #bestyqhindiquotes #स्त्रियां #पुरुष #धैर्यवान #दर्जा..!!! (कभी कभी सोचती हुं की "कुछ पुरुषों" के वजह से "सारे पुरूष" को नजरंदाज कर देना या गलत लिखना बिल्कुल गलत है,जैसे सारी औरतें "देवी" नहीं होती वैसे ही सारे पुरूष ना होते "रावण"...!!) #YourQuoteAndMine Collaborating with Stuti
#yqdidi #yqbaba #bestyqhindiquotes #स्त्रियां #पुरुष #धैर्यवान #दर्जा..!!! (कभी कभी सोचती हुं की "कुछ पुरुषों" के वजह से "सारे पुरूष" को नजरंदाज कर देना या गलत लिखना बिल्कुल गलत है,जैसे सारी औरतें "देवी" नहीं होती वैसे ही सारे पुरूष ना होते "रावण"...!!) #YourQuoteAndMine Collaborating with Stuti
read morePAYAL SRIVASTAVA
मैं #मांगू तुम्हें तो तुम #आमीन कह देना.!! सुना है #महबूब का #दर्जा खुदा से कम नहीं होता.!! #secondquote
Lucky kunjwal ( Musafir)
जो दर्जा तुझे मिला, वो किसी और का मिला।। #दर्जा #मिला
Anil Kumar
#InternationalMensDay2020 तुम्हारा नाम आसमान की ... #टुकड़ा #आसमान #शोहरत #दर्जा #nojohindi #शायरी #दर्द
read moreकुणाल
हिंदी दिवस हिंदी तूने बहुत कुछ दिया, लेकिन तेरी हर ऊर्जा हम ले न सकें, तूने तो हमें बेटे का दर्जा दे दिया, लेकिन हम तुझे माँ का दर्जा दे न सकें। #हिंदी_दिवस हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
read moreRoopanjali singh parmar
मैं सुधर जाऊंगी (कृप्या अनुशीर्षक में पढ़ें) हमारे समाज के दो हिस्से हैं.. एक हिस्से में औरतों को आत्मनिर्भर बनाने की बात की जाती है, और एक हिस्सा कमजोर औरतों को ही औरत होने का दर्जा देता है। हम सभी एक स्वतंत्र विचार वाली और आत्मनिर्भर औरत को स्वीकार कर ही नहीं पाते, क्योंकि हमारी सोच में औरत की छवि एक दबी हुई आवाज़ की तरह है। जिसे हम सुनकर भी अनसुना कर देते हैं। औरत को हम या तो दायित्वों में डाल व्यस्त कर देते हैं या मनोरंजन के साधन की तरह इस्तेमाल कर लेते हैं.. औरतों की कमजोरी की वज़ह क्या है..? दरअसल वज़ह हम खुद हैं.. क्योंकि हम उन्हें ये
हमारे समाज के दो हिस्से हैं.. एक हिस्से में औरतों को आत्मनिर्भर बनाने की बात की जाती है, और एक हिस्सा कमजोर औरतों को ही औरत होने का दर्जा देता है। हम सभी एक स्वतंत्र विचार वाली और आत्मनिर्भर औरत को स्वीकार कर ही नहीं पाते, क्योंकि हमारी सोच में औरत की छवि एक दबी हुई आवाज़ की तरह है। जिसे हम सुनकर भी अनसुना कर देते हैं। औरत को हम या तो दायित्वों में डाल व्यस्त कर देते हैं या मनोरंजन के साधन की तरह इस्तेमाल कर लेते हैं.. औरतों की कमजोरी की वज़ह क्या है..? दरअसल वज़ह हम खुद हैं.. क्योंकि हम उन्हें ये
read moreDimika2sister
#OpenPoetry पार्ट -1 कई छोटे बच्चे थे, एक बच्चा सबसे सुन्दर था। उसकी सुन्दरता ऐसी थी, जो देखे उसको उसमे खो जाएं। बच्चो के रक्षक ने एक उपाय लगाया, उसको सबसे खास बनाया। विशेष का दर्जा दे उसको, अलग ही उसका नियम बनाया उसको अलग से सुख सुविधा देने को ,नए नए ओर छोटे छोटे रक्षको को बुलाया। खास दर्जा मिल जाने पर ओरो की गंदी नजर पड़ी छोटे रक्षक भी भक्षक हो गये कोई सुख सुविधा न उस तक पहुंची, कोई उसको लूट कर चला जाता कोई उसको यातनाएं देकर जाता कभी उसे जलाया जाता कभी लाचारी में तड़पाया जाता । कभी बन्द कमरे मे रहने को मजबूर किया जाता । उसके अपने ही कर रहे हैं ये सब उसके संग , ये कहकर क्रोध की अग्नि में उसे जलाया जाता । #bolteshabddimika
Ram Kumar
370(1) में यह प्रावधान है कि जम्मू और कश्मीर की सरकार से सलाह करके राष्ट्रपति के आदेश से संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों को जम्मू और कश्मीर पर लागू किया जा सकता है. संविधान में प्रदत्त इन्हीं शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति के आदेश से धारा 370 की तमाम धाराओं को खत्म किया गया है. ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण हालात के बीच सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 35A और 370 (Article 35A and Article 370) को हटाने का एलान किया है. भाजपा लंबे समय से धारा 370 और 35A का विरोध करती रही है. भारतीय संविधान की ये धाराएं जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देती हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इसकी घोषणा की है. धारा 370 हटाने को लेकर जारी किये गए गजट नोटिफिकेशन की खास बातें जान लें- संविधान के अनुच्छेद 370 के खंड 1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति, जम्मू और कश्मीर राज्य सरकार की सहमति से निम्नलिखित आदेश दिये हैं- इस आदेश का नाम संविधान (जम्मू और कश्मीर पर लागू) आदेश 2019 है. यह तुरंत प्रवृत्त होगा और इसके बाद यह समय-समय पर यथा संशोधित संविधान (जम्मू और कश्मीर पर लागू) आदेश, 1954 का अधिक्रमण करेगा. जम्मू-कश्मीर पर सरकार के बड़े फैसले- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पत्र पेश जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया गया दो हिस्सों में बंटेगा जम्मू-कश्मीर राज्य लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग किया गया जम्मू-कश्मीर भी केंद्र शासित प्रदेश बनेगा जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख बिना विधानसभा के अलग केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर संसद में सरकार ने बिल पेश किया जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक स्थिति बदलने के लिए बिल पेश Article 370 को जानें- जम्मू-कश्मीर को विशेष स्वायत्त राज्य का दर्जा संसद के पास कानून बनाने के सीमित अधिकार जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को दोहरी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में अलग संविधान, अलग झंडा विधानसभा का कार्यकाल 5 की बजाय 6 साल का न तो आरक्षण, न ही न्यूनतम वेतन का कानून #RKSSM