Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best किश्मत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best किश्मत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकिश्मत शायरी, किश्मत,

  • 21 Followers
  • 131 Stories

भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन

#किश्मत Nîkîtã Guptā Kushal Jonee Saini Rais Qureshi Mahesh Ramani GRHC~TECH~TRICKS Ankit verma 'utkarsh' Rajan Singh Ravindra एक अजनबी Author kunal MoHiTRock F44 Disha poonam atrey Tileshwar Raj Santosh Narwar Aligarh Bhardwaj Only Budana Madhusudan Shrivastava Alka Pandey सनातनी आरती सक्सेना Brajraj Singh Nitish Tiwary Akshita Maurya tishaa bhoomi meri_diary(R*) munish writer AD Grk Banarasi.. R K Mishra " सूर्य " Preeti Kumari Chanda Singh m.k.kanaujiya Ek Lamba safer with Adarsh upadhyay M@n

read more

Tafizul Sambalpuri

#किश्मत Sudha Tripathi pramodini mohapatra Anshu writer rasmi Anjali Maurya

read more

Prakhar Kushwaha 'Dear'

किसीको किसी पर अब यकीन नहीं होता,
मुझे तो इस बात पर ही यकीन नहीं होता।

ख़त्म  हुयी  इंसानियत  इंसानों  में  जब से,
इल्ज़ाम क़त्ल का भी अब संगीन नहीं होता।

डर जाते हैं बच्चे  देखकर  ये क़त्लेआम,
काश कि, रगों का लहू  रंगीन नहीं होता।

ख़ुश रहते सब एक ही गोले की सीमा में,
अगर  गैलीलियो  का दूरबीन नहीं होता।

टूटे न होते ग़र ख़्वाब आंखों में रह-रहकर,
पानी कभी आंखों का नमक़ीन नहीं होता।

बदला न होता रंग पानी का ग़र अंगूर ने,
मैं भी कभी  मय का शौक़ीन नहीं होता।

बदल जाती है  काया, किस्मत और  सोंच सब,
किसने कहा पिता के जूतों में प्रोटीन नहीं होता। #किश्मत  #वैज्ञानिक #नमकीन  #पिता  #शौकीन

anjaan shiv

उम्मीद तो ये है कि तुझको मैं पा लूँगा।
सच तो ये है कि सब कुछ मैं गवां लूँगा।

जरूरी तो नहीं कि ये बाज़ी मैं जीत ही जाऊँ।
फ़िर भी अपनी किश्मत मैं आज़मा लूँगा।

अंजान #किश्मत

Bunny Mehra

गलती ना उसकी थी। 
ना मैने कोई खता की। 

ना कहने की जल्दी मुझे थी। 
ना देर उसने की। 

वो तो वक्त ने शिक्का अपना था चलाया। 
हमें अलग करने के लिए। 

फिर भी 

बिछुड़ने का दुःख मुझे भी था। 
शायद उस से ज्यादा नही। 
         उस से ज्यादा नही। #किश्मत#का#खेल#

Abhishek Dhama Gujjer

read more
अब तो किश्मत ही मिला दे तो मिला दे।।
अब तो किश्मत ही मिला दे तो मिला दे।
वरना हम तो विछड गये है तुफान में परिंदो की तरह।।

Naveen

साहसी

read more
टूटे हुयेआयने की तरह किश्मत बन गयी थी
पर हम गौरीशंकर के भक्त हैं 
जनाब

सोचा किश्मत टूटीने कुछ नहीं होता 
दिल नहीं टूटना चाहिये अपना हो दूसरों का.…
¥नवीन¥ साहसी

Ashish panwar

ऐसी लागि लगन           मोहै,
दिल देख तस्वीर रोये,
इश्क जिसनु भी होवे,
रब्बा किश्मत औदी माडी न होवे #लगन #इश्क #किश्मत #माडी #रब्बा #तस्वीर #रोये

The Mysterious Poet

ए खुदा ...

सब कहते है ,
हम अपनी किश्मत खुद लिखते हैं|
मगर सच कहुं,
अगर मै अपनी किश्मत लिखती,
तो तकदीर की किताब में,
उससे मुलाकात का किस्सा कभी न रखती||
😞😞😞 #mulakat #ektaarya
#myqute

Lonewarrior777

तकलीफ ये नहीं की किश्मत ने मुझे धोखा दिया ! 
तकलीफ तो ये है मेरा यकीन तुम पे था किश्मत पे नहीं !! #pain #love #emotions #feelings #nojotoshayari #nojotoerotica #nojotstories #nojotopoem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile