Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best होगा  Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best होगा  Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा lyrics, मेरे महबूब से निभाना होगा, पछताने से क्या होगा, क्या होगा 2020 में, फैसला होगा आज मोहब्बत का,

  • 10 Followers
  • 87 Stories

Nalini

नींदों  में तुम्हारी  एक ख़्वाब  हमारा होगा
इसीलिए हमने खुद को इतना संवारा होगा

बैठोगे जब थक कर खुले आसमां के नीचे 
चमकता हुआ मेरे नाम का सितारा होगा 

मौत भी ना मयस्सर होगी हमें तब तलक
हाथों में हाथ जब तक ना तुम्हारा होगा  #mohabbat #nojotohindi #hindishayari

✍️ हरीश पटेल "हर"

#हरीश

read more
अपनी  कमियाँ  देख ,तेरा अच्छा होगा 

परहित कुछ कर देख ,तेरा अच्छा होगा


चंदा  , गंगा , सूर्य , वृक्ष   सब  देव  हैं

तू बस नर बन देख,  तेरा  अच्छा होगा 


बातें  करता बड़ी  बड़ी तू  बस  अपनी

तू  मौनी  बन देख,  तेरा अच्छा  होगा 


दया ,क्षमा,हो शील सदा तेरे दिल में

तू  दानी बन  देख,   तेरा अच्छा होगा 


तन,मन ,धन, जीवन राष्ट्र पर न्योछावर

बलिदानी बन  देख, तेरा अच्छा होगा  


कंटक  पथ  ही  है  ये मंजिल  पाने  की

चल राही बन  देख,  तेरा अच्छा होगा 


"हर" जाने ये व्यर्थ प्रलोभन है जग का

चल त्यागी बन देख , तेरा अच्छा होगा  #हरीश

Subant Kumar dangi(Poet, Writer)

धारा 370 हटने पर कविता एक मुक्तक के साथ

read more
Natural Morning वक्त बदलता है और किस्मत करवट लेती है 

एक न एक दिन  उजाले की विजय होती है 

अँधेरा कबतक छिपाए रखता है  किसी को 

सुर्योदय होता है और रोशनी बिखर जाती है 


बीतते रहे कितने ऐतवार 

आया सावन का सोमवार

नाग पंचमी का शुभ घड़ी 

अखंड भारत की नीव पड़ी 


देश को अमूल्य उपहार मिला 

देशभक्ति का उपकार मिला 

सोमवार लाया नया सबेरा 

हुआ उजाला मिटा अँधेरा 


आज सुरज का उदय हुआ

चारों तरफ जय जय हुआ 

 नफरत की धारा मिट गई 

तीन सौ सत्तर विलुप्त हुई 


जो दिले दूरियाँ बनाई थी 

वो राष्ट्र की गहरी खाई थी 

जहर नफरत की घोली थी 

जन जन में फूट कराई थी 


दहसत गर्द की कमर टूटी 

बूरी नजर की आँखे फूटी 

आतंकपरस्‍त की हुई पराजय 

अमन चैन की हुई जय जय 


अभूतपूर्व अद्वितीय पहल 

दृढ़ संकल्प का रहा फल 

अदम्य साहस औ तदवीर 

तब जाकर बदली तकदीर 

नक्से में बदल गई तस्वीर 

बना नूतन जम्मू कश्मीर 


अब माहौल बदल गया है 

अब भूगोल बदल गया है 

इतिहास पुनः दोहराएगा 

एक ही तिरंगा फहराएगा 


एक राष्ट्र एक गाण होगा 

हिंद का स्वाभिमान होगा 

देश में एक विधान होगा 

एक ही संविधान होगा 


फिर से वादियाँ हरी होंगी 

फिजा खुशियों से भरी होंगी 

फिर से चमन में फूल खिलेंगे 

बिछड़े दिल आ गले  मिलेंगे 


नदियाँ झरने गीत गाएँगे 

खेतों में फसल लहलहाएंगे 

पर्वत पहाड़ संगीत देगा 

देश भक्ति का धुन बजाएंगे 


जो बन गया था नर्क कभी 

फिर से स्वर्ग बन जाएगा 

इतिहास के पन्नों में फिर से 

स्वर्णअक्षरों में लिखा जाएगा  धारा 370 हटने पर कविता एक मुक्तक के साथ

Anupma Vindhyavasini

फ़क़त उसकी ही मुट्ठी में ये ज़माना होगा 
फ़लसफ़ा ज़िंदगी जीने का जिसने जाना होगा

ख़्वाहिशें चाँद सी रखने से भला क्या होगा 
कोई च़िराग ज़मीं पर भी जलाना होगा 

हाल पूछेंगे हारने पर कुछ लोग मगर 
जीत का हौसला फिर ख़ुद ही जुटाना होगा

शोर इतना है यहाँ खोखले जज़्बातों का
ख़ुद को अब अपना - पराया भी बताना होगा 

ज़रूरी तो नहीं हर बार दिया जाए जवाब 
बात कड़वी भी अगर हो, मुस्कुराना होगा

                                           
                                        - अनुपमा विन्ध्यवासिनी
©anupmavindhyavasini #anupmavindhyavasini #nojotopoetry #hindikavita #hindipoetry #zindagi #falsafa

praveen Dwivedi

read more
चलेगी जब तेरी यादों की पुरवाई तो क्या होगा 
पुरानी चोट कोई फिर उभर आई तो क्या होगा, 

मुहब्बत ख़ुद ही बन बैठी तमाशाई तो क्या होगा 
न हम होंगे, न तुम होंगे, न तनहाई तो क्या होगा, 

मुहब्बत की झुलसती धूप और काँटों भरे रस्ते 
तुम्हारी याद नंगे पाँव गर आई तो क्या होगा, 

ऐ मेरे दिल तू उनके पास जाता है तो जा, लेकिन 
तबीअत उनसे मिलकर और घबराई तो क्या होगा, 


लबों पर हमने नक़ली मुस्कराहट ओढ़ तो ली है 
किसी ने पढ़ ली चेह्रे से जो सच्चाई तो क्या होगा, 

सुना तो दूँ मुहब्बत की कहानी मैं तुम्हें लेकिन 
तुम्हारी आँख भी ऐ दोस्त भर आई तो क्या होगा, 

ख़ुदा के वास्ते अब तो परखना छोड़ दे मुझको 
अगर कर दी किसी ने तेरी भरपाई तो क्या होगा.. #NojotoQuote

Abhilekh

हबीब जालिब की ग़ज़ल #urdupoetry #poetrylovers #hindiurdu #hindipoetry #hindilovers #ghazal #urdulovers Hindi

read more
उसे था शौक़ बहुत मुझ को अच्छा रखने का 
ये शौक़ औरों को शायद बुरा लगा होगा 

कभी न हद्द-ए-अदब से बढ़े थे दीदा-ओ-दिल 
वो मुझसे किसलिए किसी बात पर ख़फ़ा होगा 

मुझे गुमान है ये भी यक़ीन की हद तक 
किसी से भी न वो मेरी तरह मिला होगा 

कभी कभी तो सितारों की छाँव में वो भी 
मेरे ख़याल में कुछ देर जागता होगा 

© हबीब जालिब #NojotoQuote हबीब जालिब की ग़ज़ल
#urdupoetry #poetrylovers #hindiurdu #hindipoetry #hindilovers #ghazal #urdulovers #NojotoHindi

Asif Raza

read more
बुझती चिराग में एक दिन उजाला होगा 

ताप्ती धुप में एक दिन छाया होगा 

कितने कतरे पानी के बेह्जातें है 

तपते रेगिस्तान में पानी का धारा होगा 

अपने टूटे सपने से  ज़िन्दगी  का रुख मत बदल देना 

टूटा तो आश्मान में तारा भी है 

टूटे तारे में एक दिन जगमगाता सितारा होगा  

Amit Tiwari

corruption. by Amit Tiwari #Corruption #Bhrashtaachar #nojotohindi #kalakakash

read more
 अगर बेहतर देश का निर्माण करना है तो हर नागरिक को अब आगे आना होगा 

अगर जड़ से  ख़त्म करना है इस करप्शन को .... तो हर   इंसान को अपने लालच को मिटाना होगा 

क्यूंकि लालच ही है जो करता है जनता का शोषण ...

तभी तो देश में फैला है भ्रस्टाचार बेरोज़गारी और कुपोषण ...

इस भ्रस्टाचार की जड़ें  हैं बहुत ज्यादा गहरी ....

क्युकी ये देश के राजनेता ही तो बन बैठे हैं भ्रस्टाचार के प्रहरी ..... corruption.     by Amit Tiwari
#corruption #Bhrashtaachar #Nojoto #Nojotohindi #Kalakakash

Asif Raza

read more
खुदा भी देख रहा होगा 

हमारी दोस्ती पे आज वो भी मुश्कुरा रहा होगा 

कभी ख़तम न हो ये दोस्ती 

यही सोच कर आज वो भी ख़ुशी के आंसू बहा रहा होगा   

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile