Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shayari_maniac Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shayari_maniac Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshayari hindi in love, shayari in hindi love, i love shayari hindi, love shayari hindi, hindi shayari love,

  • 1 Followers
  • 14 Stories

Neil Thakur

बैठेंगे साथ में फिर से,,,
कभी किसी रोज...
हाथ में जाम लेकर,,,
फिर से वही रंगीन श्याम लेकर...
तू चुप रहना बस,,,
में भी तुझे देखता रहूंगा...
सांसें चलती रहेंगी
सीने में
आंधिया बन कर।।।
किस्से उठेंगे तेरे मेरे 
महफिल में,,,
लोग बातें करेंगे हमारी
हजारों कहानियां बना कर...
कुछ तेरी मेरी होंगी
तो कुछ बनी बनाई होंगी
कोन जाने किसको
क्या मिलेगा
तुझे मुझे दोबारा मिला कर...

©Neil Thakur #Hum 
#tum 
#shayari_maniac 
#alone 
#musafir 
#OneSeason

Neil Thakur

कितना अजीब है ना
भीड़ के बीच में अकेला होना 

कितना अजीब है ना
भरी बरसात में रोना 

कितना अजीब है ना
खुद को तिल तिल कर मरते देखना 

कितना अजीब है ना
उनका बिन वजह पानी में पत्थर फेकना 

कितना अजीब है ना
बिन कहे उनका यूं चले जाना 

कितना अजीब है ना
अपनों का गैरों में नाम आना 

कितना अजीब है ना
जिंदगी का यू बिन रुके चले जाना 

कितना अजीब है ना
सांसों का अचानक से मंद हो जाना 

कितना अजीब है ना
खुद का खुद में सिमट जाना 

कितना अजीब है ना
चांद को एकटक देखते जाना 

कितना अजीब है ना
चेहरे पर चेहरे लगे पाना 

कितना अजीब है ना
बात होने पर बात ना होना 

कितना अजीब है ना
खास का एकदम बकवास होना 

कितना अजीब है ना
अपनी इच्छाओं से ऊपर हो जाना 

कितना अजीब है ना
मरे हुए का फिर से मर जाना 

कितना अजीब है ना...$

©Neil Thakur #moon
#hangover
#alone 
#shayari_maniac 
#no_hash_tags

Neil Thakur

ना गद्दार थे,
ना वफादार थे। 

वो मौका-परस्त इंसान थे,
जितने भी मेरे यार थे। 

और में उनको इल्जाम नही दूंगा ठाकुर,,, 

तुम भी इसमें बराबर के गुनहगार थे...$

©Neil Thakur #Yaari 
#no 
#alone 
#shayari_maniac

Neil Thakur

दर्द तो दर्द होवे मेरे भाई
वो भी दर्द ए होवे जब जी करे कुछ कहन का पर कुछ समझ न आता
जी करे खुल के रोण का पर कोय पास न होता
वो भी दर्द ए होवे जब यार प्यारे बात ना समझते
एर वो भी दर्द ए है जब दिल के जज्बात बाहर न लिकड़ते
दर्द तो दर्द होवे

दर्द तो यू भी से के घर घर जिसा ना लागता
एर दर्द यू भी है के तेरे सिवा कोय और ना भाता
दर्द तो यू भी है के कल्ला जीणा भी से
एर दर्द यू भी है के जहर का घुट  पीणा भी से
दर्द तो दर्द ए होवे

दर्द इस बात में भी है के बाहर आल्या खात्तर हंसना पड़े से
एर दर्द यू भी है के सारी सारी रात जागना भी पड़े से
दर्द इस बात का भी है की समझण आले ना समझते
एर दर्द इस बात का भी है की लोग वाह वाह करके चालदे बनते

दर्द इन सारी कही होई लेनां में भी है
एर दर्द बिन कही होई बात्तां में भी है
जो जाणे बितर की उने दर्द दिख जया आँख्या में
एर दर्द उन काली अंधेरी रात्या में भी है

दर्द तो दर्द होवे मित्र
के बेरा कोढ़ बे आदमी का दिमाग चाल जया
एर सारा दिन हासणीया खेलणीये माणस के उल्टे लाग जया
दर्द की कोय पिछाणी थोड़ी है
एर आदमी सब कीमे बोल के बतावे
या कोई कहानी थोड़ी है
दर्द तो दर्द होवे भाई

©Neil Thakur #Pain 
#Haryanvi 
#alone 
#shayari_maniac
#Broken 

#Rose

Neil Thakur

ना गांव में है 
ना नगर में है
घर बंजारे का सफर में है
लोगो को ले जाता है
मुश्किल से आसानी तक
किरदार को पहुंचता है 
उसकी कहानी तक
दिल छोटी सी कश्ती
जो खोई बड़ी लहर में है
ना गांव में है
ना नगर में है
घर बंजारे का सफर में है।।।।

©Neil Thakur #banjara
#Travel 
#travellingphotography 
#shayari_maniac

Neil Thakur

फिर एक बार
हुई इंसानियत शर्मशार
पर्दे में अत्याचारी और हत्यारे
गूंगी बहरी बनी बैठी सरकार

नारी का सम्मान नही
फिर क्या करना ऐसे राज पाट का
जो खोखला करदे जमीर को
क्या फायदा ऐसे काम काज का
खुद ही तुम दुर्गा बनो काली बनो
खुद ही चुनो अपना हथियार
पर्दे में अत्याचारी और हत्यारे
गूंगी बहरी बनी बैठी सरकार

पुरुषोत्तव का असली अर्थ
ना जान सका इंसान
आधिशक्ति ना मिली जब तक
अधूरे थे शिव भगवान
आज उसी स्त्री की दयनीय दशा है
जिसके सम्मान में हुआ था
कभी महाभारत का घमासान
अब भी जो चुप है
तो ऐसा जीवन जीना है बेकार
पर्दे में अत्याचारी और हत्यारे
गूंगी बहरी बनी बैठी सरकार...$

©Neil Thakur #Women 
#shayari_maniac

Neil Thakur

मिलेंगे हम तुम किसी रोज
जब ये बुरा वक्त गुजर जाएगा
कहीं किसी सुनसान सड़क पर बनी
एक छोटी सी चाय की दुकान पर
और सुनाएंगे किस्से एक दूसरे को
मुझे बातें करनी तो नही आती
पर तुम्हारी बातों को सुनूंगा बड़े ध्यान से
और जब तुम अपनी कहानी कहने में व्यस्त होगी,,,
तो में अपने अंतर–मन में कुछ चलचित्र कैद कर लूंगा तुम्हारे।।।
अकेले में सोचूंगा उनके बारे में
और फिर धीरे धीरे मुस्कुराऊंगा।।।
जब कभी तुम अपने जीवन के इन सभी व्यस्त कामों से निकल कर आओगी मिलने
तो अपने बचाए हुए कुछ पैसों से घुमा लाऊंगा तुम्हे केदारनाथ🙏🏻❤️।।।

©Neil Thakur #chay 
#mahadev 
#kedarnath 
#SunSet 
#alone 
#shayari_maniac 
#musafir

Neil Thakur

लोग पूछते है सबब मुझ से मेरी मुस्कुराहट का,,,
उन्हें क्या पता इश्क में बीमार बिन बात हंसते हैं।।।

©Neil Thakur #Hopeless 
#wordgasm 
#Broken 
#shayari_maniac 
#2liner 
#Love

Neil Thakur

तेरे हर अंदाज को इस कदर बयां कर रखा है,,,
हमने वो सियाह गुलाब आज भी सम्भाल कर रखा है।।।
और कहीं खो ना जाएँ अंधेरों में एक्स तेरा,,,
रोशनी के लिए हमने अपने दिल को जला रखा है।।।

©Neil Thakur #nights 
#alone 
#Heart 
#Broken 
#shayari_maniac

Neil Thakur

Someone Can Save Your Life,,, 
But No one can't save you from Your  Life...
So it's Better If you start Kicking Back.

Take a Step Back, Come In Position, and hit as Hard as you never hit.
and keep doing this untill you find your own way... #bhagatsingh 
#shayari_maniac 
#Self 
#ready_2_fight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile