Find the Best byrhymerqueen Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutall for love poem by lord byron, all for love poem summary lrd byron, love poems by lord byron meanings, lord byron quotes love marriage, byron love quotes,
Rhymer Priyanka
सर्द रहे चाहे गर्म रहे, आंधी तूफान रहे , चाहे घनघोर बरसात रहे, रात को गश्त करे , सुबह को पस्त रहे, आंखों में नींद लिए, दिन भर भागम भाग रहे, ना खाने का वक़्त रहे, ना पानी की परवाह रहे, ना चैन रहे,ना सुकून रहे, जिनके लिए वो इतना बैचैन रहे, वो ही लोग उन्हें कोस रहे फिर भी, अजनबी मुर्दों के भी वो दोस्त रहे, अपनी बैचैन करके ज़िन्दगी, लोकशांति में वो परेशान रहे, उनके पास ना कोई इतवार रहे, ना कोई अपना त्यौहार रहे, अपनों के प्यार के लिए तरस रहे, सिलसिला बस, रवानगी और वापसी का तैयार रहे, कैसे समझाए ये प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों, नफ़रत पाल कर सीमा पर , दुश्मनों से लड़ना शायद आसान रहे, अपनों की लड़ाई में शामिल होना, और समाज के द्वेष को दूर करना , कितना कठिन रहे। फिर भी, बिना किसी शिक़ायत के, उत्तर प्रदेश पुलिस आपके सेवा में तत्पर हाज़िर रहे। #byrhymerqueen #poem #notojohindi #upp
#byrhymerqueen #poem #notojohindi #Upp
read moreRhymer Priyanka
सर्द रहे चाहे गर्म रहे, आंधी तूफान रहे , चाहे घनघोर बरसात रहे, रात को गश्त करे , सुबह को पस्त रहे, आंखों में नींद लिए, दिन भर भागम भाग रहे, ना खाने का वक़्त रहे, ना पानी की परवाह रहे, ना चैन रहे,ना सुकून रहे, जिनके लिए वो इतना बैचैन रहे, वो ही लोग उन्हें कोस रहे फिर भी, अजनबी मुर्दों के भी वो दोस्त रहे, अपनी बैचैन करके ज़िन्दगी, लोकशांति में वो परेशान रहे, उनके पास ना कोई इतवार रहे, ना कोई अपना त्यौहार रहे, अपनों के प्यार के लिए तरस रहे, सिलसिला बस, रवानगी और वापसी का तैयार रहे, कैसे समझाए ये प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों, नफ़रत पाल कर सीमा पर , दुश्मनों से लड़ना शायद आसान रहे, अपनों की लड़ाई में शामिल होना, और समाज के द्वेष को दूर करना , कितना कठिन रहे। फिर भी, बिना किसी शिक़ायत के, उत्तर प्रदेश पुलिस आपके सेवा में तत्पर हाज़िर रहे। #byrhymerqueen #Upp #poetry_addicts #notojohindi
#byrhymerqueen #Upp #poetry_addicts #notojohindi
read moreRhymer Priyanka
सर्द रहे चाहे गर्म रहे, आंधी तूफान रहे , चाहे घनघोर बरसात रहे, रात को गश्त करे , सुबह को पस्त रहे, आंखों में नींद लिए, दिन भर भागम भाग रहे, ना खाने का वक़्त रहे, ना पानी की परवाह रहे, ना चैन रहे,ना सुकून रहे, जिनके लिए वो इतना बैचैन रहे, वो ही लोग उन्हें कोस रहे फिर भी, अजनबी मुर्दों के भी वो दोस्त रहे, अपनी बैचैन करके ज़िन्दगी, लोकशांति में वो परेशान रहे, उनके पास ना कोई इतवार रहे, ना कोई अपना त्यौहार रहे, अपनों के प्यार के लिए तरस रहे, सिलसिला बस, रवानगी और वापसी का तैयार रहे, कैसे समझाए ये प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों, नफ़रत पाल कर सीमा पर , दुश्मनों से लड़ना शायद आसान रहे, अपनों की लड़ाई में शामिल होना, और समाज के द्वेष को दूर करना , कितना कठिन रहे। फिर भी, बिना किसी शिक़ायत के, उत्तर प्रदेश पुलिस आपके सेवा में तत्पर हाज़िर रहे। #byrhymerqueen #Upp #
Rhymer Priyanka
लड़ते झगड़ते फिर भी साथ रहते, सजा में भी अलग मजा था, साहब की डांट मानो आशीर्वाद, अब कहा मिलेंगे एक साथ इतने यार मन करता हैं,रोक लूं इन लम्हों को, ना जाने कहा कहा समेट लूं इन प्यारी यादों को, #byrhymerqueen
Rhymer Priyanka
फूल की क़ीमत घटाते गए लोग, कांटो को गले लगाते गए लोग, भारत की संस्कृति को , कुसंस्कृति में ढालते गए लोग, बिटिया को दिए उपहार को , दहेज का नाम देते गए लोग, समाज में ना जाने , कैसी बदबू फैलाते गए लोग, भ्रूण हत्या से दहेज हत्या पर आते गए लोग, बेटियों को ना जाने किस मोड़ पर लाते गए लोग, रास्ते पर खुद ही कंकड़ बिछाते गए लोग, ना माफ किए जाने वाले , घिनौने अपराध को करते गए लोग, चन्द पैसों के लिए , बहुओं को ज़िंदा जलाते गए लोग, इस पीड़ा को जड़ से उखाडने वाले , कानूनों से भी ना डरते लोग, दुलारी बिटिया को ना जाने कैसे ज़िंदा जलाते लोग, #byrhymerqueen #notojohindi #morningcoffee
#byrhymerqueen #notojohindi #morningcoffee
read moreRhymer Priyanka
प्यार का इजहार एक बार नहीं, कई बार किया करते थे वो, आपको अपने से दूर ना जाने देंगे , ऐसा वो हर बार कहा करते थे, ना जाने कैसी मोहब्बत किया करते थे वो, अपना बेटा ,बाबू कहकर भी , दिल को आहिस्ता आहिस्ता तोड़ा करते थे वो। #byrhymerqueen #DilKiAwaaz
Rhymer Priyanka
चांदनी रात में लगे अंधेरा सा है, इस कदर उनकी यादों ने रुख मोड़ा सा है, उठे जनाजा किसी ख़ास का , ऐसे दर्द ने मुझे घेरा सा है, मेरे आस के पंछी आज उड़ गए, जिनके दिल में मेरा इतना प्यारा बसेरा था। #byrhymerqueen #booklover
Rhymer Priyanka
मेरे अरमानों की चिता जलाकर , अपने घर को बसाने वाले है वो, यारों की यारी है, अपनों का जमावड़ा है, बड़ा खुश माहौल है उनके यहां, उनकी शादी जो होने वाली है, प्यार की मुस्कुराहट बनी रहे , ऐसी दुआ मांगने वाले, ना जाने कैसे सजेंगे वो दूल्हे की तरह, क्योंकि आंखे तो भरी होगी उनके प्यार की, अलविदा कहके कैसे करेंगे स्वागत वो नए मेहमान की। #byrhymerqueen #AkelaMann
Rhymer Priyanka
उनको सारी बुरी नज़रों से बचाकर रखना हे भगवान, उनके अलावा ना कोई सच्चा प्यार देने वाला , मेरे आदर्श मेरा घमंड मेरी जान है वो, मेरे सारे नखरे झेल जाए ऐसे इंसान है वो, उनको कुछ हो जाए तो लगता चली जाए जान मेरी, मेरे लिए इतना अनमोल है वो इंसान, जिनके लिए कुछ कहना भी कम पड़ जाए, इतने प्यारे है वो इंसान मेरे पापा। my heart beat♥️♥️♥️ #FathersDay ##byrhymerqueen
Rhymer Priyanka
बावरा मन कभी ना संतुष्ट हो पाए, जितना पाए वह कभी ना खुश हो पाए, अगर रहना है जीवन में खुशहाल, जितना पाओ उतने में ही खुशियां ढूंढ लाओ, संतुष्टि से बड़ा ना कोई मंजिल है ना कोई मुकाम, जितना पाओ उतने में संतुष्ट हो जाओ, जीवन है दो पल का उसको तुम रंगीन बनाओ, बावरा मन को तुम नियंत्रित बनाओ, कर लोगे विजय तुम हर चीज पर, पहले तुम खुद को खुश रख पाओ, मैं यह नहीं कहती जिंदगी में कुछ पाने की चाहत रखना गलत है, इतना जरूर कह सकती हूं जीवन में सब को एक साथ सब कुछ नहीं मिल सकता, इसलिए जितना पाओ उतने में संतुष्ट हो जाओ। बावले मन को तुम नियंत्रण में लाओ। #mydiarymythought #byrhymerqueen#baawaraman#myfeeling#lovepoetry #meltingdown