Find the Best रामु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutओसे रामुलम्मा तेलुगू सोंग्स,
Talwar Ji
" समय समय तो सब करें , समय पे चले तो पार । बस समय पर तू चलता जा , ये सदा कहे तलवार ।। " ©KalaM_E_TalwaR_Official Read Story In Caption ❤ #NojotoQuote समय सरोवर के किनारे बैठा मैं अस्त होते सूर्य को निहार रहा था , मैं हर तरफ आकर्षित रोशनी देख मन-ही-मन खुश हो रहा था कि सारा दिन इस दुनिया को प्रकाश और ऊर्जा देने के बावजूद यह सूर्य कितनी खुशी और आनंद के साथ विदा हो रहा था और जाते-जाते भी अपने सुनहरे रंगों से प्रकृति को चार-चाँद लगा रहा है । कुछ इन्ही ख्यालों में खोया जब मैने घड़ी देखी तो शाम के साढ़े छः बज चुके थे और मेरे दिल में चाय की तलब ने घर जाने को तैय किया । कुछ दूर चलते ही मेरे मन में मेरे बचपन के मित्र अमन से मिलने की बात उठी तो सोचा की
समय सरोवर के किनारे बैठा मैं अस्त होते सूर्य को निहार रहा था , मैं हर तरफ आकर्षित रोशनी देख मन-ही-मन खुश हो रहा था कि सारा दिन इस दुनिया को प्रकाश और ऊर्जा देने के बावजूद यह सूर्य कितनी खुशी और आनंद के साथ विदा हो रहा था और जाते-जाते भी अपने सुनहरे रंगों से प्रकृति को चार-चाँद लगा रहा है । कुछ इन्ही ख्यालों में खोया जब मैने घड़ी देखी तो शाम के साढ़े छः बज चुके थे और मेरे दिल में चाय की तलब ने घर जाने को तैय किया । कुछ दूर चलते ही मेरे मन में मेरे बचपन के मित्र अमन से मिलने की बात उठी तो सोचा की
read moreEron (Neha Sharma)
कीमत कपड़े की ठंड का मौसम था ठंडी हवा चल रही थी। रामु सड़क पर चला जा रहा था। अचानक एक दुकासन देखकर रुक गया। खुद से बाते करते हुए साला इतने सारे कपड़े, अपन के पास तो पहनने को भी नही हैं और इन लोगों को देखो पुतले को पहना दिए हैं। तभी दुकान का मालिक दुकान से बाहर आकर। “भाग यहां से हाथ मत लगा खराब हो जाएगा, कुछ लेना है तो बोल वरना निकल यहां से”। काहें को इसके मुंह लगते हो इसकी औकात भी है खरीदने की, कहीं से भी मुंह उठाकर चले आते हैं ऐसे लोग, दुकान पर खड़ा ग्राहक बोल उठा। ये पुतले वाली ड्रेस मुझे दे दीजिये मेरे
ठंड का मौसम था ठंडी हवा चल रही थी। रामु सड़क पर चला जा रहा था। अचानक एक दुकासन देखकर रुक गया। खुद से बाते करते हुए साला इतने सारे कपड़े, अपन के पास तो पहनने को भी नही हैं और इन लोगों को देखो पुतले को पहना दिए हैं। तभी दुकान का मालिक दुकान से बाहर आकर। “भाग यहां से हाथ मत लगा खराब हो जाएगा, कुछ लेना है तो बोल वरना निकल यहां से”। काहें को इसके मुंह लगते हो इसकी औकात भी है खरीदने की, कहीं से भी मुंह उठाकर चले आते हैं ऐसे लोग, दुकान पर खड़ा ग्राहक बोल उठा। ये पुतले वाली ड्रेस मुझे दे दीजिये मेरे
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited