Find the Best prerakkahaniya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutprerak prasang in hindi with moral 320, prerak prasang in hindi with moral, ajab prem ki ghazab kahani full movie with english subtitles, pre bridal packages list with price in india, pre styling spray with heat protection,
Rohit Ekka
एक आदमी एक मुर्गा खरीद कर लाया। एक दिन वह मुर्गे को मारना चाहता था, इसलिए उस ने मुर्गे को मारने का बहाना सोचा और मुर्गे से कहा, "तुम कल से बाँग नहीं दोगे, नहीं तो मै तुम्हें मार डालूँगा।" , , मुर्गे ने कहा, "ठीक है, सर, जो भी आप चाहते हैं, वैसा ही होगा !" , सुबह , जैसे ही मुर्गे के बाँग का समय हुआ, मालिक ने देखा कि मुर्गा बाँग नहीं दे रहा है, लेकिन हमेशा की तरह, अपने पंख फड़फड़ा रहा है। , , मालिक ने अगला आदेश जारी किया कि कल से तुम अपने पंख भी नहीं फड़फड़ाओगे, नहीं तो मैं वध कर दूँगा। , , अगली सुबह, बाँग के समय, मुर्गे ने आज्ञा का पालन करते हुए अपने पंख नहीं फड़फड़ाए, लेकिन आदत से, मजबूर था, अपनी गर्दन को लंबा किया और उसे उठाया। , , मालिक ने परेशान होकर अगला आदेश जारी कर दिया कि कल से गर्दन भी नहीं हिलनी चाहिए। अगले दिन मुर्गा चुपचाप मुर्गी बनकर सहमा रहा और कुछ नहीं किया। , , मालिक ने सोचा ये तो बात नहीं बनी, इस बार मालिक ने भी कुछ ऐसा सोचा जो वास्तव में मुर्गे के लिए नामुमकिन था। , , मालिक ने कहा कि कल से तुम्हें अंडे देने होंगे नहीं तो मै तेरा वध कर दूँगा। , , अब मुर्गे को अपनी मौत साफ दिखाई देने लगी और वह बहुत रोया। , मालिक ने पूछा, "क्या बात है?" , मौत के डर से रो रहे हो? , मुर्गे का जवाब बहुत सुंदर और सार्थक था। , , मुर्गा कहने लगा: , "नहीं, मै इसलिए रो रहा हूँ कि, अंडे न देने पर मरने से बेहतर है बाँग देकर मरता 3 Period , बाँग मेरी पहचान और अस्मिता थी, , मैंने सब कुछ त्याग दिया और तुम्हारी हर बात मानी , लेकिन जिसका इरादा ही मारने का हो तो उसके आगे समर्पण नहीं संघर्ष करने से ही जान बचाई जा सकती है, जो मैं नहीं कर सका 3 Period" , , अपने अस्तित्व, अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए 3 Period!! , , मैं यहां मुर्गे की बात नही कर रहा हूँ 3 Period!! , विचार अवश्य करियेगा 4 Period ©Rohit Ekka #FallAutumn #khani #prerakkahaniya #rohit
#FallAutumn #khani #prerakkahaniya #rohit
read morePrerna Motivation
कम शब्दों में गहरी बातें || बातें गुलज़ार सी ॥ कुछ सच्ची और अनमोल बातें || Heart touching quotes. #prerakkahaniya #viral Love #nojotostar #prernamotivation #Motivational
read moreRanjit Meena
Ram Ram ji
एक बार की बात है एक कुत्ते को बहुत तेज भूख लगी थी। वह खाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था और अचानक उसे एक रोटी दिखी। कुत्ता रोटी को देखकर बहुत उत्साहित हो गया। वो रोटी की तरफ गया और उसे अपने मुंह में दबाकर नदी के किनारे ले गया।  नदी पार करते हुए कुत्ते को पानी में अपनी परछाई दिखी और उसे लगा कि, ये किसी और कुत्ते की परछाई है जो उसकी रोटी छीनना चाहता है। उसने सोचा कि वह भोंककर दूसरे कुत्ते को डरा देगा और जैसे ही उसने भोंकना शुरू किया उसकी रोटी उसके मुंह से निकलकर नदी में बह गई जिसके बाद वो भूखा ही रह गया। शिक्षा – हमें हमेशा समझदारी से काम लेना चाहिए। ©Ram Ram ji #prerakkahaniya
Dhruv Kumar
शेर कभी राजा बनकर नहीं पैदा होता उसके जीने का अंदाज़ उसे राजा बनाता है इसलिए अपने जीने का अंदाज़ बदलो अपने सपनों और रास्तों को नहीं ©Dhruv Kumar #prerakkahaniya #viral #motivate #Life #yourlife
#prerakkahaniya #viral #motivate Life #yourlife
read moreकृष्णा वाघमारे, जालना , महाराष्ट्र,431211
#Krishna Waghmare #nojotolive #nojotonews #nojotoinglish #prerakkahaniya #nojatohindi #geet #writer अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Swati sharma Dhruvam Pathak R. Mohani narayan Vickram R K Mishra " सूर्य " जनकवि शंकर पाल Dayal "दीप, Goswami.. Pappu Rai
read moreAmit Mourya
ye mosam kitna suhana hai kass uhi hamsa rahe .... ©Amit Mourya #kahani #new_post#new_post2023#prerakkahaniya