Find the Best कवयित्री Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकवयित्री का मतलब, कवयित्री का पर्यायवाची, कवयित्री इन हिंदी, कवियित्री या कवयित्री, कवयित्री हिंदी,
अदनासा-
भले ही शराब शायरों में अपनी शोहरत बनाती रहें, हम चाय पीने वाले तो चाहें चाह रोज़ चहकती रहें। ©अदनासा- मित्र कवयित्री सुदीप्ता दीप्त जी एवं मेरे सभी चाय प्रेमी दोस्तों के लिए हार्दिक समर्पित।💐💐🌹🌹🙏🙏😊🇮🇳🇮🇳 चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/1gbv6UKW2 #हिंदी #मित्र #कवि #कवयित्री #शायर #शायरा #समर्पित #dedicated #Instagram #अदनासा
मित्र कवयित्री सुदीप्ता दीप्त जी एवं मेरे सभी चाय प्रेमी दोस्तों के लिए हार्दिक समर्पित।💐💐🌹🌹🙏🙏😊🇮🇳🇮🇳 चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/1gbv6UKW2 #हिंदी #मित्र #कवि #कवयित्री #शायर #शायरा #समर्पित #dedicated #Instagram #अदनासा
read moreDeep isq Shayri #lover
उसमें जुनून था और सच्चाई थी.. ✍️ 12th फेल IPS officer.. आईपीएस मनोज शर्मा जी की संघर्ष से सफलता तक की यात्रा,जो रग रग में जुनून उगा देती है। यदि आपने ये मूवी देखी है तो मेरी ये कविता आपके लिए और यदि नही देखी है तो समय निकालकर अवश्य देख लें फिर कविता पढ़ें।🙏🏻 यदि इस मूवी को कविता में कुछ हद तक चित्रित कर दिया हो और आपके मन तक पहुंच जाए तो आपके आशीर्वाद का स्वागत है। ✍️👇 उसमें जुनून था और सच्चाई थी। यही सबसे बड़ी उसकी अच्छाई थी।। जेब में पैसे नही थे। जैसे चाहिए थे हालात वैसे नही थे।। मगर आंखो में इक ख्वाब था। जिसका ख्वाब भी लाजवाब था।। संघर्ष लेकर थैले में चल पड़ा था वो। धारणाएं बदलने निकल पड़ा था वो।। कि शुरूवात कहीं से भी कर सकते हो। सुविधाओं के बिना भी अफसर बन सकते हो।। उसमें काबिलियत थी निभाने की। उसमें काबिलियत थी कुछ कर जाने की।। नींद का उपवास कर वो जागता रहा। कभी चक्की के लिए तो कभी तरक्की के लिए वो भागता रहा।। तन थका मगर मन ने थकना इनकार किया। लेकर किताब फिर हाथों में जो रह गई कमी वो सुधार किया।। मदद और भरोसे का दो हाथ मिला। दरकार थी जिस साथ की वो साथ मिला।। पांव दो नही चार थे। चारों संग चलने को तैयार थे।। गर हौंसला है तो आसमां भी झुक जाता है। परिश्रम की चमक देखने थोड़ी देर दिनकर भी रुक जाता है।। मुश्किल है दीपक जैसा दोस्त एक रोज हो जाना। आसान नही है मुरैना का मनोज हो जाना।। और श्रद्धा तो श्रद्धा है बस वहीं टकराती है। जहां मनोज जैसे जांबाज की तकदीर लड़खड़ाती है।। अंकिता तिवारी की ✍️से.. #अयोध्या #कवयित्री राष्ट्रीय कवि संगम @श्रृंगीऋषि कृपया अधिक से अधिक शेयर करें ताकि प्रत्येक युवा तक ये कविता पहुंच जाए 🙏🏻 @everyone #everyone Dr. Ruchi Chaturvedi Dr. Ruchi Chaturvedi - डॉ. रुचि चतुर्वेदी @followers @topfans #selfconfidence #victory #समय #वक्त #challenges #motivated #ipsofficer #motivational #motivationalspeaker #motivationalpoetry #trust #lifeisgood #hardwork #courage #कला #upsc #india #youth #lesson #keepgoing #nevergiveup #poems #poetry #सुप्रभात #energy #जुनून #परिश्रम मुरैना - Morena Ashutosh Rana ©Deep isq Shayri #lover #snowpark
Divyanshu Pathak
चाँदनी आज रूठी है क्यों चाँद से ये अंधेरा फिज़ाओ में जोरों से है धड़कनें बढ़ रहीं नींद भी है नही ख्वाब भी रूठ बैठे मेरी आंख से ! कुछ तो हुआ इन हवाओं को भी रूठ कर के यहां आज बहने लगीं टूटकर शाख से कितने पत्ते गिरे ये पतझड़ है मुझसे यूं कहने लगी ! नफरतों का बबंडर भी मिट जाएगा ये पतझड़ भी जल्दी निपट जाएगा मुझको उम्मीद है तुम भरोसा रखो ऋतु बसंती में दामन लिपट जाएगा ! 🍁☕#good evening🌷😊 : विचारों की दुनियां के शानदार जीवात्माओं मेरा प्रणाम स्वीकार करो । 😀🙏🍁☕ गीतों की दुनियां में एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसे --- देश की जानीमानी #कवयित्री #अनामिकाअम्बर ने --- "गीताधार मुक्तक" नाम दिया है... तीन पंक्ति स्वयं की और एक पंक्ति किसी लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गीत की होती है बड़ा अच्छा प्रयोग है आप भी इसका आनंद ले सकते है---- जैसे कि--
🍁☕good evening🌷😊 : विचारों की दुनियां के शानदार जीवात्माओं मेरा प्रणाम स्वीकार करो । 😀🙏🍁☕ गीतों की दुनियां में एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसे --- देश की जानीमानी #कवयित्री #अनामिकाअम्बर ने --- "गीताधार मुक्तक" नाम दिया है... तीन पंक्ति स्वयं की और एक पंक्ति किसी लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गीत की होती है बड़ा अच्छा प्रयोग है आप भी इसका आनंद ले सकते है---- जैसे कि--
read moreDeepa Didi Prajapati
कविता, शायरी ग़ज़ल और गीत-गाने आदि दिल ❤️ को छू जाते हैं क्योंकि इन शब्दों में कवि अथवा लेखक के सुंदर भाव उच्चारित होते हैं। ©Deepa Didi Prajapati #कवयित्री #दीपा#दिल
Shubham Tyagi
तुम मेरे साथ हो तो पूरी दुनिया खिलाफ हो तो हो जाए 💞 ©Shubham Tyagi #शुभम् #त्यागी #poetess #कवयित्री #हिंदीशायरी #हिंदी_शायरी #हिंदी_कविता #हिंदीशयरी #कविताएं #कविसम्मेल
Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
मैं कभी तुझको गढ़ती, तो कभी तू मुझको गढ़ती गई। इस तरह तू मेरी "कविता" और मैं तेरी "कवयित्री" बनती गई। -रेखा "मंजुलाहृदय" ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #कविता #कवयित्री #मेरी_कविता #मंजुलाहृदय #Rekhasharma #April
#कविता #कवयित्री #मेरी_कविता #मंजुलाहृदय #Rekhasharma #April
read moreShashikant Kendre
यह कवी कवयित्री का खेल पूरणा हैं तूझ में मिरा ओर मुझमें कबीर का बसेरा है.... शशी केंद्रे #कविता #कवि #कवयित्री #कबिर #मिरा #nojoto
Dhiraj Karandekar
एक अज्ञात शायर आणि एक कवयित्री 1.अज्ञात शायर आप गैरों की बात करते हो हमने तो अपने भी आज़माए हैं आप काँटों से बचकर चलते हो हमने तो फूलो से ज़ख्म खाए हैं 2.कवयित्री-शांता शेळके- काटा रुते कुणाला,-
read more