Find the Best ओजोन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutओजोन परत है क्या, ओजोन छिद्र क्या है, ओजोन क्या है, ओजोन परत पाई जाती है, ओजोन क्षरण के कारण,
कवि राहुल पाल 🔵
World Ozone Day पिंड दहन का सूर्य सौर में ,ज्वाला बनकर जलता है ! कुछ पराबैंगनी हानिकारक किरणें उत्सर्जित करता है !! ओज़ोन परत सीमा ऐसी जिसे पराबैंगनी भेद न पाये ! धन्य वह शीतल गोला है,जो धरा ,पृथ्वी माँ कहलाये !! ओजोन क्षरण की वजह CFC,halons ,TCE का तैश है ! ( CFC~क्लोरो फ्लोरो कार्बन ) एसी ,फ्रिज इलेक्ट्रॉनिक से निकली ये विषैली गैस है !! जब ओजोन छिद्र हो जाएगा,स्वास्थ्य रहेंगे तब न लोग ! ( TCE ~ट्राइ क्लोरो ऐथेन ) फिर फैले त्वचा ,कर्क ,चर्म और नेत्र के भयानक रोग !! तापमान भी ख़ूब बढ़ चुका है ,मौसम हमसे रूठ गये हैं ! बरखा होगी आज या कल ,किसान की आस टूट गए !! मोर,चकोर ,पपीहा ,सोन चिरैया ,न गौरैया अब गाती है ! तरुओं की हुई गोद है सूनी ,अब कोयल न इठलाती है !! वन ,जंगल ,पयोधर सूख चुके ,न आनाज है, न पानी है! कितनी नस्ले है विलुप्त हुई ,बाकी भी अब हो जानी है !! पेड़-पल्लव ,ठूठ, बेलड़ी ,झाड़ियां आज सभी कटते है ! अपने अपने रुतबे के माफ़िक ,रुपये ऊपर तक बटते है !! संतुलन सौर का है बिगड़ रहा,जो ये प्रदूषण है बढ़ रहा ! मानव अपनी मूढ़ता को आज ,दूसरो के सर मढ़ रहा !! 16 सितम्बर ओज़ोन दिवस पर चलो हम सपथ उठाये ! प्रदूषण को जड़ से मिटाने का हम "राहुल "बीड़ा उठाये !! ओज़ोन क्षरण का विषय आज विचारणीय ,चिंतनीय है ! गर सचेत हुए न हम अभी तो, विनाश दिशा में अग्रणीय है !! #WorldOzoneDay पिंड दहन का सूर्य सौर में ,ज्वाला बनकर जलता है ! कुछ पराबैंगनी हानिकारक किरणें उत्सर्जित करता है !! ओज़ोन परत सीमा ऐसी जिसे पराबैंगनी भेद न पाये ! धन्य वह शीतल गोला है,जो धरा ,पृथ्वी माँ कहलाये !! ओजोन क्षरण की वजह CFC,halons ,TCE का तैश है ! एसी ,फ्रिज इलेक्ट्रॉनिक से निकली ये विषैली गैस है !! जब ओजोन छिद्र हो जाएगा,स्वास्थ्य रहेंगे तब न लोग !
#WorldOzoneDay पिंड दहन का सूर्य सौर में ,ज्वाला बनकर जलता है ! कुछ पराबैंगनी हानिकारक किरणें उत्सर्जित करता है !! ओज़ोन परत सीमा ऐसी जिसे पराबैंगनी भेद न पाये ! धन्य वह शीतल गोला है,जो धरा ,पृथ्वी माँ कहलाये !! ओजोन क्षरण की वजह CFC,halons ,TCE का तैश है ! एसी ,फ्रिज इलेक्ट्रॉनिक से निकली ये विषैली गैस है !! जब ओजोन छिद्र हो जाएगा,स्वास्थ्य रहेंगे तब न लोग !
read moreika
World Ozone Day वैज्ञानिकों के अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर पृथ्वी के तापमान, मौसमी चक्र और जीव जंतुओं के प्रतिरक्षा तंत्र पर हो रहा है जिसकी वजह से नई नई बीमारियों चिकित्सकों के लिए पहेली बनकर उभर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ हैजा त्वचा रोग, मलेरिया और जल जनित रोग फिर बढ़ने लगे हैं।वैज्ञानिकों के अनुसार ऊपरी वायुमंडल में ओजोन का नष्ट होना अक्षांस पर निभर हैं। ऐसा पाया गया है कि दक्षिण ध्रुव के हिस्से में ओजोन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और वहां एक बडा छिद्र बन गया है।उल्लेखनीय है कि पृथ्वी के वायुमंडल के बीच क्षोभमंडल में ओजोन गैस की परत मौजूद हैं। पृथ्वी की सतह के ऊपर 19 किलोमीटर से 48 किलोमीटर की ऊंचाई तक ओजोन की परत पाई जाती है। hojon
hojon
read moreDeepak Kumar Kumar
World Ozone Day (ओजोन को बचाना क्यों जरूरी है) साफ-सुथरी हवा के लिए ओजोन को बचाना जरूरी है बीमारियों के खात्मे के लिए ओजोन का होना जरूरी है #myfeeling
@tere_mere_alfaz27
World Ozone Day समताप मंडल में स्थित ओजोन परत समस्त भूमण्डल के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करती है। यह सूर्य की हानिकारक बैंगनी किरणों को ऊपरी वायुमण्डल में ही रोक लेती है, उन्हें पृथ्वी की सतह तक नहींं पहुंचने देती। पराबैंगनी विकिरण मनुष्य, जीव जंतुओं और वनस्पतियों के लिए अत्यंत हानिकारक है। ओज़ोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है जिसमें ओजोन गैस की सघनता अपेक्षाकृत अधिक होती है। ओज़ोन परत के कारण ही धरती पर जीवन संभव है। यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति के पराबैंगनी प्रकाश की 93-99 % मात्रा अवशोषित कर लेती है, जो पृथ्वी पर जीवन के लिये हानिकारक है। पृथ्वी के वायुमंडल का 91% से अधिक ओज़ोन यहां मौजूद है।आज विश्व की बढ़ती जनसंख्या के साथ बड़े-बड़े कल कारखाने और फ्रिजों की बढ़ती तादात से हमारे वायुमंडल के साथ ओजोन परत को भी नुकसान पहुंच रहा है। जहां कल कारखाने वायुमंडल को प्रदूषित करते हैं वहीं फ्रिज से निकलने वाली सीएफसी (क्लोरो फ्लोरो कार्बन) ओजोन की परत को नुकसान पहुंचा रही है। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बढ़े कल कारखानों से होने वाले प्रदूषण व फ्रिज से निकलने वाली (सीएफसी) से 2 फीसद ओजोन पर्त को नुकसान हो चुका है। जिसके कारण गर्मी बढ़ने लगी है। त्वचा कैंसर सहित अन्य रोग बढ़ने लगे हैं। कृषि को नुकसान हो रहा है। इसको बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों को लगाना होगा। #OZONE ✍
#Ozone ✍
read moreShivam Dwivedi
World Ozone Day ओजोन हमारे वायु मंडल का सुरक्षा कवच हैं.. सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों को ओजोन परत ही हमारे तक आने से रोकता है.. परंतु दिन प्रतिदिन प्रदूषण से ओजोन में छिद्र होते जा रहे है जिसे पराबैंगनी किरणे हमारे वायुमंडल में आकर हमे नुकसान पहुचा रही है अतः आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए प्रदूषण न फैलाये स्वच्छ्ता का ध्यान रखे।। नमस्कार।। 🙏 #world_ozone_day #mythought #nojoto
#world_ozone_day #MyThought nojoto
read moreDiwan G
World Ozone Day अगर ओजोन परत न होती, तो गर्मी हद से ज्यादा होती। सूर्य की जहरीली किरणें, फिर सीधे धरती पे पड़तीं। वो किरणें कैंसर जैसे रोगों को, दिन ब दिन फैलाती जाती। क्या मानव,क्या पशु पक्षी, पेड़ पौंधों का नाश वो करती। जीवन होता खतरे में बहुत, और खतरे में होती ये धरती। ये धरती से तीस किमी उपर, ओजोन गैस से बनी है होती। वायु प्रदूषण इसका दुश्मन, जो इसको पतली है करती। हाल अगर यही रहा दोस्तो, मुश्किल में होगी ये धरती। संज्ञान में रखो,ज्ञान फैलाओ, संकल्पित होकर ओजोन बचाओ।। Fantasy Writer® ओजोन एक वरदान। #WorldOzoneDay #ओजोनदिवस #ओजोनपरत #nojoto
ओजोन एक वरदान। #WorldOzoneDay #ओजोनदिवस #ओजोनपरत nojoto
read moreगुमनाम
World Ozone Day दुनिया पर संकट है भारी, खतरे मे है ओजोन हमारी, प्रदूषण को घटाना है, ओजोन परत को बचाना है, आओ आज निशचय करे, पेड़ लगाए और प्रदूषण कम करे, जो धरोहर बच्चों को देकर जानी है, ये धरती ही उसकी सबसे बड़ी निशानी है, कुछ तो अच्छा काम करके दिखाओ, आने वाली पीढ़ी को हरी भरी धरती दे कर जाओ | Shizuka indira dadhich Gori Geet Geetu Halima Usmani
Shizuka indira dadhich Gori Geet Geetu Halima Usmani
read moreTAHIR CHAUHAN
World Ozone Day पर्यावरण पर्यावरण पर्यावरण। रखो साफ सुथरा इसको। ये है तुम्हारा जीवन। इसी से अस्तित्व तेरा। इसी से पहचान है। इसी से ही ए इंसान। बना तू महान है। शुक्रिया कर उस खुदा का। जिसने दिया तुझको जीवन। आक्सीजन की शक्ति दी। ओजोन का दिया आवरण। पर्यावरण,,,,,,,,,, यूं ही पेड़ काटोगे। यूं ही धूंआ उड़ाओगे। जीने के लिए तुम। ऑक्सीजन कहां से लाओगे। एक दिन ऐसा आयेगा। जब भी कहीं तुम जाओगे। गाड़ी में सी एन जी। खुद में आक्सीजन भरवाओगे। बताओ ऐसे माहौल में। कैसे करोगे विचरण। पर्यावरण,,,,,,,,,। कहता है चौहान इस लिए बात मेरी मानो ओजोन है जीवन तुम्हारा। इस सच्चाई को जानो। करते रहे गर तुम। ऐसे ही प्रदुषण। ना ही इंसान बचेगा। ना धरती का कोई कन्न। पर्यावरण,,,,,,,,,। ताहिर।।। #WorldOzoneDay
ankit saraswat
World Ozone Day आज जल रही है धरती सारी, क्यूँकि ओजोन में छेद है, गर ख़त्म हो गई ओजोन परत, सोच लो बाकी रह जाना राख का ढेर है।। पेड़ लगायें पर्यावरण बचाने।। इसे अपील नहीं आन्दोलन बनाये।। #worldozonday
Rupam Rajbhar
World Ozone Day ओजोन हमारे धरती पर सूर्य से आने वाली पराबैगनी किरणों से सुरक्षा करता है। अगर ओजोन छरण रोकना है तो ग्लोबल वार्मिंग को रोकना जरूरी है। प्लूशन ही है जो इसके लिए उत्तरदाई। #WorldOzoneDay #विचार #कहानी #कविता #शायरी #कला #संगीत #कॉमेडी