Find the Best बंदिशें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनया निजाम नयी बंदिशें,
कलम की दुनिया
आजाद उडने कि ख्वाहिश नहीं जनाब ख्वाहिशें तो बस बंदिशों में रहकर मुकांम पाने की है ©कलम की दुनिया #बंदिशें
Harminder Kaur
तोड़कर बंदिशें , जान सलाखों से मुक्त हो गई कुछ रिवाज़ों से अब , आत्म आज़ाद हो गई ! ©Harminder Kaur #talaash #Freedom #बंदिशें #आज़ाद #सलाखें #मुक्त #feelfree #curse
Pushpa Sharma "कृtt¥"
उसका उदास चेहरा था, वो किसी बात पर ठहरा था, चाहा था बढ़कर रोक ले उस शख़्स को जो जान से प्यारा था, पर करता भी क्या उस पर बंदिशों का पहरा था, पर दिल का ज़ख्म तो गहरा था, उसका उदास चेहरा था। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #udaasi #उदास_चेहरा #बंदिशें #दिल_ज़ख्म #नोजोटोहिंदी #नोजोटो
#udaasi #उदास_चेहरा #बंदिशें #दिल_ज़ख्म #नोजोटोहिंदी #नोजोटो
read moreRepressed desire
बंदिशें हंसती खेलती जिंदगी को बर्बाद कर देती हैं.... गुमशुदगी में छुपा कर,,,, बिन मृत्यु के ही कफन तैयार कर देती है....।। ©Repressed desire #बंदिशें गनीमत है कि हम फिर भी मुस्करा रहे हैं,,,, #sad life #nojoto
Nishtha Rishi
छीन लेता जो मासूम का बचपन बांध देता जो समाज के खोखली बातों के खम्भे से वह कड़वा शब्द 'बंदिशे' #बंदिशें #लोग_क्या_कहेंगे #societythinking #yqdidi #yqhindi #yqbesthindiquotes #nishtharishi
entertainment intertenment&intertenment
"दरों–दीवार पे हसरत की नज़र करते है तुम खुश रहो अहले–वतन हम तो सफर करते है" –@वाजिद अली शाह 💌 भारतीय क्रांतिकारियों द्वारा, इस नज़्म का संकलन जेल में बंद रहने के दौरान तथा उनके फांसी दिए जाने पर किया गया था। वाजिद अली शाह–ये संदेश अवध के आखरी नवाब की है। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #kkकमली #कोराकाग़ज़ #नज़्म #क्रांतिकीलहर #बंदिशें
sidaq_rizaq_sabar
काश!.. कोई एसा मजहब़ होता , जो बेटीयों के ख्वाबो को पूरा करना सबाब समझता , घर की चार दिवारी से निकाल कर , अपनें पाँव पर खडा होना सिखा देता , उम्मीदें देता हसरतों को न मारता, दूनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलने देता, आँख में आँख मिला कर बात करने देता , नजरें झुकाना गुनाह समझता , अपनी बात रखने देता , सलाह मशवरा करने देता, एक बेटी का आने वाला कल उस के हाथों में महफूज रहने देता , काश!!.. कोई ऐसा मजहब होता , तो कोई हक से कहता कि हाँ!!!.. हमारे मजहब मे ऐसा ही लिखा है , काश !!!!..कुछ ऐसा ही लिखा होता , न जाने कितनी जिन्दगीयाँ घुट -घुट कर जीने से बच जाती , बंदिशों से आजाद हो जाती , अपनी जिन्दगी अपनी मर्जी से जी जाती , काश!!!!!....कोई ख्वाब पूरे कर लेने देता...? #खवाब #हसरतें #नजरें #बंदिशें #जिन्दगी #yqhindiyqhindi #yqdidi काश!.. कोई एसा मजहब़ होता , जो बेटीयों के ख्वाबो को पूरा करना सबाब समझता , घर की चार दिवारी से निकाल कर , अपनें पाँव पर खडा होना सिखा देता , उम्मीदें देता हसरतों को न मारता, दूनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलने देता, आँख में आँख
#खवाब #हसरतें #नजरें #बंदिशें #जिन्दगी #yqhindiyqhindi #yqdidi काश!.. कोई एसा मजहब़ होता , जो बेटीयों के ख्वाबो को पूरा करना सबाब समझता , घर की चार दिवारी से निकाल कर , अपनें पाँव पर खडा होना सिखा देता , उम्मीदें देता हसरतों को न मारता, दूनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलने देता, आँख में आँख
read moreTera Sukhi
हारे हम अपनो से छुपते फिरते रहे बंदिशें वो ओर भी ज्यादा लगाते रहे बोहत कुछ कहना था उनसे हमने उनकी बातें ना खत्म हुई औरों से आवाज़ हमारी वो ज्यूँ दबाते रहे मिलना चाहते है वही हाथ मुझ से जो उंगलियां हम पर वो उठाते रहे जलीली कर मुझे भरी महफ़िल में मुस्कुरा कर मज़ाक हमें समझते रहे छुपते फिरते रहे #छुपतेरहे #collab #yqdidi #yourquoteandmine Collaborating with YourQuote Didi #terasukhiquotes #शायरी #बंदिशें #yqpoetry
छुपते फिरते रहे #छुपतेरहे #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #terasukhiquotes #शायरी #बंदिशें #yqpoetry
read moreतुषार"आदित्य"
जो बंदिशें,रुकावटें थी,सबको भरमा गया है। बता दो सबको वो लौट के वापस आ गया है। वो जो कह रहे थे ना,ये तो बस एक लहर है। मैं तो सारा समंदर हूँ उनको ये बतला गया है। तुम तो लगाते रहो अंदाज़ा उसकी शख्सियत का। वो अपनी चमक सारी दुनिया को दिखला गया है। किसी को गुमान खुद पे तो कोई कम आंकता था। उन सब को वो एक नया सा फ़रमान थमा गया है। तुम ये सोचते रहो वो तुम्हारा दोस्त है कि दुश्मन है। मैं तो हर एक का ही हूँ,ये सब को बतलाता गया है। बंदिशें,रुकावटें थी,सबको भरमा गया है। बता दो सबको वो लौट के वापस आ गया है। वो जो कह रहे थे ना,ये तो बस एक लहर है। मैं तो सारा समंदर हूँ उनको ये बतला गया है। तुम तो लगाते रहो अंदाज़ा उसकी शख्सियत का। वो अपनी चमक सारी दुनिया को दिखला गया है।
बंदिशें,रुकावटें थी,सबको भरमा गया है। बता दो सबको वो लौट के वापस आ गया है। वो जो कह रहे थे ना,ये तो बस एक लहर है। मैं तो सारा समंदर हूँ उनको ये बतला गया है। तुम तो लगाते रहो अंदाज़ा उसकी शख्सियत का। वो अपनी चमक सारी दुनिया को दिखला गया है।
read moreVidhi
'बाल-वधू' अपनी पुरानी सी फटी हुई फ्रॉक और टूटे खिलौनों में ही मस्त रहने वाली लाली आज़ नए कपड़ों और गहनों में भी खुश नहीं है। आज़ उसके सपनों पर बंदिशें जो लग गयीं हैं। #बंदिशें #सपनें #गहनें #बचपन #YQdidi #YQbaba