Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुशांत_सिंह_राजपूत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुशांत_सिंह_राजपूत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 28 Followers
  • 36 Stories

Divyani Choudhary

It's Sushant Singh Rajput's death anniversary today. The loss that seemed personal to all of us. Dedicate your tribute to him through this #Collab. #alreadyayear #SushantSinghRajput #ssr #ssrdeathanniversary #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Baba #divukikalamse

read more
#पटना में जन्म लिया ;
दिल्ली से वो आया था।
#बिहार का रहने वाला ;
आज सबके दिलों पे छाया था ।
अपनी मेहनत से उसने;
बड़े मुकाम को पाया था ।
छोटी सी उम्र मे उसने;
ऊंचा नाम कमाया था ।
'पवित्र रिश्ता' मे उसने;
रिश्तों को सुलझाया था ।
दोस्तों के संग रहकर जीना;
'काई पो छे मे' सिखलाया था।
संघर्ष भरा ये जीवन अपना;
'एम.एस.धोनी' मे दिखलाया था।
'कमो' बनकर उसने;
'छिछोरे' मे खुब हंसाया था ।
फिर ना जाने किस गम ने;
उसको इतना सताया था ।
उसका 'दिल बेचारा;
कुछ बया न कर पाया था।
.
#सुशांत_सिंह_राजपूत 🙏🙏 It's Sushant Singh Rajput's death anniversary today. The loss that seemed personal to all of us. Dedicate your tribute to him through this #collab. #alreadyayear #sushantsinghrajput #ssr #ssrdeathanniversary #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Baba
#divukikalamse

vinay vishwasi

ख़ुदकुशी  से  खुशी, क्या  कोई  भी  पाते हैं।

त्यागकर  निज  प्राण, सबको  ही  रुलाते हैं।

हो  जाते  मुक्त  भले  ही, ख़ुद  पीड़ा  से  वे-

जीवन भर तिल-तिल,अपनों को तड़पाते हैं।

 #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि #सुशांत_सिंह_राजपूत

Rishu

यह दुनिया ………
सच कितने दिन यूँ टालेगी
और कितने वहम ही पालेगी
बस झूठी शानो शौकत में
कई जिंदगियां यूँ ही खा लेगी
सब झूठ प्रपंच का मेला है
मेला अब बना झमेला है
बाहर यूँ भीड़ में होते भी
अब हर इंसान अकेला है
इस झूठ में जीने की खातिर
यूँ मूल तत्व को खोया है
है बाहर की रौनक पूरी
क्यों हर दिल आज यू रोया है

 #yqdidi #yqbaba #सुशांत_सिंह_राजपूत #suicide #yqbhaijan 
इमेज:गूगल

Short And Sweet Blog

यहां लोग बोलते हैं कि सब को बोलने की अभिव्यक्ति है जिसको जो बोलना है वह खुल कर बोल सकता है । क्या वाकई में ऐसा है लगता तो नहीं ? यहां मैं बात कर रही हूं सुशांत की , 1 साल से ऊपर हो गया उसको अभी तक इंसाफ नहीं मिला । जो भी उसके लिए  बोलने जाता है उसका मुंह फिर क्यों बंद करा दिया जाता है । अब जब बड़े इंसान के साथ ऐसा होता है तो सोचो छोटों के साथ क्या होता होगा , कल सीबीआई के दफ्तर में भी आग लग गई अब वह लगी की लगाई गई पता नहीं । कौन दोषी कौन दोषी नहीं वह भी नहीं पता  , अब किसकी बातों पर भरोसा करें किसकी बातों पर नहीं वह भी नहीं पता । कहने को तो हम स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिक हैं , पर एक इंसान जिसको उसके घर में घुसकर मारा जाता है । उसके इंसाफ का अभी तक कोई पता नहीं और आगे मिलेगा कि नहीं पता नहीं । क्योंकि जिस तरीके से जांच चल रही है उसको देखकर तो कुछ नहीं लग रहा । यहां सच कोई बोलना नहीं चाहता और झूठ को तोड़ मरोड़ के सच दिखाया जाता है । जिसका पैसा उसी की लाठी यह दिखाया जाता है ,  सच बोलने वाले का ऐसा ही अंत होता है यह बताया जाता है । फिर कैसा देश फिर कैसी स्वतंत्रता  जहां  अभी तक एक बेगुनाह को इंसाफ नहीं मिला , सब ने अपने अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया और अभी भी कर ही रहे हैं । लोगों को अब आप क्या संदेश देना चाहते हो खुद पर से लोगों का विश्वास क्यों उठाना चाहते हो , कुछ ऐसा काम करो कि लोगों को आप पर विश्वास हो । अपनी ही न्यायपालिका पर फिर से भरोसा हो फिर से कह सके यह वही सोने का देश और यह वही हम हैं जो इस भारत देश में रह रहे हैं ।

©Short And Sweet Blog #OneSeason #सुशांत_सिंह_राजपूत #सुशांतसिंहराजपूत #सुशांत

आकाश भिलावली वाला

भूलना तुझे आसान नहीं, 
तुम से बहुत कुछ सीखा था। 
मासूमियत से दिलों पर राज करना, 
तुम्हारा ही तो सलिका था। 
अक्सर तुम्हारी कही कुछ बातें याद आती है, 
जब भी तुम्हें देखता हूँ, तुम्हारी बहुत याद  आती है। 
  🥺😥miss_you💓सुशांत💞😥🥺

©आकाश भिलावली वाला #सुशांत_सिंह_राजपूत miss you bhai😥🥺

Vishal Kada

*हर "पवित्र रिश्ता" में एक "मानव" रहता है!*

जो बताता है कि इंसान और मानव में फर्क होता है।

हम शान के शौकीन इंसान है, और आप  मानवता से भरे मानव....

#सुशांत_सिंह_राजपूत_😥😢

©Vishal Kada #सुशांत_सिंह_राजपूत  #Nojoto #thought 

#Corona_Lockdown_Rush

Short And Sweet Blog

क्या कहोगे क्यों सहोगे दिल्ली की पुलिस से अब और क्या उम्मीद करोगे । सब मिले हुए हैं अब किस से मदद की गुहार लगाओ , यह सब राजनीति का गंदा खेल है ।
जिस भारत देश को कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था , अब लोगों ने उसको अपनी राजनीति का हिस्सा बना लिया है । 
कितनी मौतें हुई और कितनी मौतें हो जाएंगी पर उनको कोई फर्क नहीं पड़ता , बस उनकी राजनीति चलनी चाहिए फिर किसका घर जलता क्या फर्क पड़ता ।
अब तो यह हाल हो गया है अपने ही देश में कुछ बोलने के लिए सोचना पड़ता है , अगर कुछ भी बोला तो उसका हाल भी सुशांत जैसा होता है । 1 साल में भी अगर तुम सच को बाहर नहीं निकाल पाए , तो कैसी तुम्हारी राजनीति और कैसे तुम लोग । सच तो देर  सवेर बाहर आ ही जाएगा , खुद को भगवान समझने वालों थोड़ा तो उस भगवान से डरो । 
अब और कितने सुशांतो को मारोगे तुम , अब बस हुआ देर से ही सही कुछ तो नेक काम करो । 
स्वर्ग में ना सही नर्क में तो अपनी जगह पक्की करो ।

©Short And Sweet Blog #Trees #सुशांत_सिंह_राजपूत #सुशांतसिंहराजपूत #सुशांत

Short And Sweet Blog

उस कलयुगी रावण राज्य में अपना भी एक राम था ।
और इस पापियों के राज्य में अपना भी एक भोला भाला सुशांत था । 
क्या वक्त आ गया है ,अब उसके नाम के आगे भी था लगना पड़ रहा है । 
कुछ गलत लोगो की संगति , कुछ उसका अच्छा पन उसको ले डूबा । 
जिस पर विश्वास किया , उसी ने उसके साथ विश्वाघात किया । 
पहले प्यार ने धोखा दिया , फिर दोस्तो ने शायद वो इंसान गलत लोगों के बीच में फस सा गया था । 
अब तो डर सा लगता है इन भेड़ियों को देख कर की कोई किसी का सगा नहीं होता , पर जब तक ईश्वर है उसके साथ कुछ गलत नहीं हो सकता । 
वो भोलेनाथ का भक्त था , जो कभी किसी से नहीं डरा था । 
वो अकेला ही एक राजपूत था जो सौ पर भारी था , इसलिए तो उसको अपने रास्ते से हटा दिया । 
पर तुमको क्या लगा था कि तुम सब जुर्म करके बच जाओगे , पर तुमने यह नहीं सोचा था कि कहीं ना कहीं अपने ही खेल में फस जाओगे । 
कल शायद तुम्हारा दिन था , आज भोलेनाथ का दिन है । 
अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दो , अब तुम्हारा वक्त बदलने वाला है ।
जो पाप तुमने किए थे  , उसकी सजा तुमको मिलने वाली है ।

©Short And Sweet Blog #SushantSinghRajput #सुशांत_सिंह_राजपूत

Mumbaikar_diary

#सुशांत_सिंह_राजपूत राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠

read more
इतनी क्या जल्दी थी जाने की ?
अभी तो सफ़र शुरू हुआ था
दुनिया को अपने रंग में डूबा कर
खुद 
स्वेत हो गए ।


@ सुशांत सिंह राजपूत।

©Priya dubey #सुशांत_सिंह_राजपूत  राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠

Ravi Deokali

बिहारी नाम का खौफ़ हैं ज़माने में,
तभी तो मजा आ रहा है,
महाराष्ट्र सरकार,और मुम्बई को,
को भड़वा गिरी निभाने में,
सुशांत सिंह के
मौत का राज़ छुपाने में
🤔Ravi Deokali🙏 #सुशांत_सिंह_राजपूत 
#Ravi_Deokali #justice_for_sushant
#reading
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile