Find the Best किसने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआपको किसने बनाया है, वन्दे मातरम किसने लिखा है, हुमायूँनामा किसने लिखा है, मनुस्मृति किसने लिखी है, पंचतंत्र किसने लिखी है,
Ghumnam Gautam
White नेकी कर के भी नेकी न कर पाया मैं डूबते शख़्स को मैंने तिनका दिया हर किसी ने दिया दर्द मुझको मगर ये न पूछो कि अपनों ने कितना दिया मुर्गी थी ही नहीं,मुर्गे ही मुर्गे थे सोचिए दरबे में किसने अंडा दिया ©Ghumnam Gautam #ghumnamgautam #मुरगी #अंडा #किसने
#ghumnamgautam #मुरगी #अंडा #किसने
read moreShubham Bhardwaj
White मनमीत बना ले,इस पल को। यहाँ पर कल किसने जाना है।। आज,अभी इस पल को जी लें। यहाँ पर अगला पल तो अंजाना है।। ©Shubham Bhardwaj #love_shayari #आज #अभी❤ #इसलिए #पल #को #जी #कल #किसने #जानकारी
malay_28
कुछ तो बता किसने दुखाया दिल तेरा जीना यहाँ किसने किया मुश्किल तेरा ख़ामोश लब पर बोलती आँखें तेरी हैं झिलमिलाते अश्क़ में बिस्मिल तेरा. ©malay_28 #किसने तेरा
#किसने तेरा
read moreShashi Bhushan Mishra
इश्क नज़रों का एक धोखा है, करो सौ बार किसने रोका है, बे-ख़याली में भी ख़याल तेरा, कोई उल्फ़त है याकि झोंका है, दिन है तन्हा उदास रात मेरी, मिल तो लो आज यही मौका है, ओस की बूँद सी है लावारिस, खड़ी साहिल पे एक नौका है, पीले फूलों सी चुनर है धानी, हरा आँचल ये गेंहू जौ का है, बावला मन उदासी और बेचैनी, आते-जाते हुए लोगों ने टोका है, मिला मरहम नहीं दर्द-ए-दिल का, टीसता जिग़र का हर फोंका है, प्यार ख़ुद से हुआ जबसे 'गुंजन', मिला सुकून रंग चोखा है, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #किसने रोका है#
#किसने रोका है#
read moreधाकड़ है हरियाणा
Bhavana kmishra
#किसने पाया सुकून अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Anil Ray poonam atrey Mili Saha Aftab @123 भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन
read moreBitti
मतलब कि इस दुनिया में कोई किसी को समझ नहीं पाया ! रिश्ते नाते हैं सब नाम के सबने अपना काम बनाया ! जो जीते थे रिश्तों को जागीर मानकर..उनके भी हाथ कुछ नहीं आया ! ए खुदा तू ही बता... किसने किसका साथ निभाया...किसने किसका साथ निभाया...? ©Bitti #story #किसने किसका साथ निभाया