Find the Best तरसना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतरसना in english, तरसना शायरी, तरसना मीनिंग इन हिंदी, तरसना पर्यायवाची शब्द, तरसना इन इंग्लिश,
hirpara amit
तेरा मेरा मिलना मानो, जज्बातों का तरसना और ख्वाईशो का बरसना। #2lineshayari#तरसना#बरसना#मिलना#YQdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Pinky Sanghvi
#2lineshayari#तरसना#बरसना#मिलना#yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Pinky Sanghvi
read moreMr. StrAngerous
तरसे नहीं थे आज तक किसी चीज़ के लिए। लेकिन , जबसे वो दूर हुए हैं, हम ख़ुद से ही मिलने को तरस गए हैं। ©Mr Strangerous #lonely #strangerous #yqloverr #oslr #दूरी #तरसना ।
Jugal Madwal
गर तरस आता है मेरे मोह्ब्बत पे तुझे तो फिर मुझे तरसता ही छोड़ दे ©Jugal Madwal #तरसना #standAlone
alfaaz_unplugged17
ये बूंदे बारिसों की आज सारे शहर में बरसी है । रुख तो देखो इस मौसम का जैसे सारी जमीं पानी को तरसी है । #बूंदे #बारिश #शहर #बरसना #रुख #मौसम #जमीं #पानी #तरसना #Raavan
SARAS KUMAR poetry
दूर जाके और भूलना शुक्रिया चीखकर हमें ढूंढना शुक्रिया तुम नजर आओ हम पुकारे नहीं मेरा तनहा तरसना शुक्रिया इश्क़ की अजब गजब रीत हैं तेरा मुझपे भड़कना शुक्रिया न तुम्हारे न तुम हमारे हुए प्रीत में मेरी तरसना शुक्रिया शुक्रिया
शुक्रिया
read moreManaswin Manu
#OpenPoetry आकाश का मैं वो बादल हूँ जो रोने तक को तरसता है सागर के जितना जल जिसमे कुवे जितना जो बरसता है ©Manaswin_Manu #nojotohindi #sky #आकाश #clouds #बादल #tears #आंसू #cry
Lata Sharma सखी
बरसों से न जाने किसका इंतज़ार दिल करता है, कोई नहीं है दूर तलक फिर भी बेकरार होता है ... यादों के दश्त में अब्र न जाने क्यों अब बरसता है, निगाहें नम हो जाती हैं और दिल तरसता है। कोई न है जिसे तुझसे सचमुच में प्यार हो दिल, कोई न है जो तेरे लिए रात रात भर जगता है। किसी ने कहा था "जब तू न सोये, मैं भी न सोऊँ", वो सिर्फ लफ्ज़ थे आज दिल ये भी समझता है। क्यों लगता है कि दिल की राह कोई आएगा, भर लेगा बांहों में, जिसके लिए दिल तड़पता है। ©सखी #इंतज़ार #तरसना #तड़पन #अब्र