Find the Best pswrites_dil_se Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
pinky sharma 369
तुमसे शिकायत करू मैं क्या हर गुनाह पर मेरा हक हो गया मोहोब्बत एक तरफा जो है मेरी। सारा हिसाब किताब इसी बात में पूरा हो गया। ©pinky sharma 369 #nogoto #nogotohindi #nogotoenglish #nogoto_shyari #nogotopoetry #pswrites_dil_se #pswritesdilse #IntimateLove
pinky sharma 369
जमाने को तकलीफ़ ये नहीं कि तुम बेहतर हो, डर तो उसे यह है कि तुम बेहतरीन ना हो जाओ। ©pinky sharma 369 #nogotohindi #nogotoshayari #poem #poetry #pswrites_dil_se #pswrites #Twowords
pinky sharma 369
Nothing changed ! and will never be. Between us. She taunts me, she teases me and she loves me unconditionally and thats the beauty of our relation. I may different from you, but my existence in this world belongs to you. Thank you for all your love and care will be greatfull to you forever 🙏 🤱 ❤️ happy mothers day mumma ✨ ©pinky sharma 💕 #nogotohindi #nogotoenglish #poem✍🧡🧡💛 #poetess #Poetry #Poetry #pswrites_dil_se #MothersDay2021
#nogotohindi #nogotoenglish poem✍🧡🧡💛 #poetess #Poetry #Poetry #pswrites_dil_se #MothersDay2021
read morepinky sharma 369
मालुम नहीं मालुम नहीं में अकेली हुं, या किया जा रहा है। उम्मीदों को मेरी चुन-चुन कर, तोडा जा रहा है। बात गेरो कि है ही , नहीं, अपनों के द्वारा ही, मुझे अकेला किया जा रहा है। जा ना सकु रोशनी में, फिर कभी, कुछ इस तरहां , मुझे अंधेरों में घेरा जा रहा है। यकीं करूं तो भी करूं किस पें ? मेरा सब कुछ लेके मुझे अश्कों के, सहारे छोड़ा जा रहा है। मालुम नहीं में अकेली हुं, या किया जा रहा है। ©pinky sharma 💕 #pswrites_dil_se #nojohindi #nogotoenglish #nogoto_shyari #nogotohindi #WOMENSAD
pinky sharma 369
कुछ अहसास दबाये नहीं जाते कुछ अहसास दबाये नहीं जाते असर जो भी हो छुपाये नहीं जाते। राज गहरे हो तो बताये नहीं जाते और जख्म अगर अपनों ने दिये हों तो दिखाये नहीं जाते। चाहे पेरों में कितने भी कांटे क्यूं ना बिछाये चाहे पेरो में कितने भी कांटे क्यूं ना बिछाये फिर भी गेरो के लिए अपने भुलाये नहीं जाते । कुछ लोग ज़हन से निकाले नहीं जाते फासले चाहे जितने हो चाहकर भी मिटाये नहीं जाते। अरसे बित जातें हैं कुछ हादसों को जिंदगी लोग रोक ही लेते हैं पर ठहर कर रास्ते पार नहीं किये जाते। कुछ अहसास दबाये नहीं जाते असर जो भी हो छुपाये नहीं जाते। दें तो दू वफ़ा के नाम पर जान भी, पर जनाब लोगों से दिये हुए तोहफे तक संभाले नहीं जाते । ©pinky sharma 💕 #nojohindi #nojoquotes #nojoquotes #pswrites_dil_se #sunkissed
pinky sharma 369
Love quotes in hindi इश्क तुमसे कितना है* इश्क तुमसे कितना है । कैसे बतायें हम।। दो अगर हथेली, तो लिखकर जतायें हम।। हाल बेहाल से रहते हैं । ..सब कहते हैं । ....ना जाने कहां खोये रहते हो तुम। तुम कहो तो तुम्हें भी उस दुनिया में लें जाये हम।। इश्क तुमसे कितना है । कैसे बताये हम।। ©pinky sharma 💕 #pswrites_dil_se #nojatohindi #nojoquotes #nogoto_shyari #nogotopoetry
pinky sharma 369
जित के लिए* जित के लिए । दिल में जुनून होना चाहिए खुदा पर भी थोड़ा यकिन होना चाहिए।। आजमाती है जिंदगी। बिन बताए नये नये तरिको से, मगर तुम्हें, हर कदम पर संभल कर चलना चाहिए।। जित के लिए । दिल में जुनून होना चाहिए कुदरत का हर इम्तहान कब्बुल होना चाहिए।। मुश्किलो से ज्यादा खुद पे यकिन होना चाहिए। रास्तों के पत्थर से तुम्हें मंजिल की सीढ़ीयां बनानी आनी चाहिए।। जित कि किमत चाहें जो हो। हर हालात के लिए तुम्हें तैयार रहना चाहिए।। हर शक को छोड़ कर, खुद पर यकिन करना चाहिए। अंज़ाम जो भी हो... तुम्हें उसे स्विकारना चाहिए।। जित मिलती नहीं है यूंही किसी को होंसला ज़बाब दें तब भी लड़ना चाहिए।। ©pinky sharma 💕 #nojoto_hindi #pswrites_dil_se #HiddenWriter #hindi_shayari #hindi_poetry #freebird
pinky sharma 369
चाहिए* तेरा असर जो बे असर कर जाये वो दवा चाहिए। पानें को बहुत कुछ है पर ना जाने क्यूं इस दिल को तु ही चाहिए ।। जमाने से रूसवा बहुत है कोई हमदर्द चाहिए । अपने तो बहुत पर हमें, हम जेसे है वेसे ही अपनाने वाला चाहिए।। दिल फेंक तो बहुत पर कोई दिल संभालने वाला चाहिए। हर कोई रहता है नाराज़ हमसे, कोई हमें भी मनाने वाला चाहिए।। दुर जाकर लोटकर आने वाला चाहिए। हमपें ही कोई हमसे ज्यादा हक जताने वाला चाहिए।। चांद तारों को तोड़ कर लाने की बात तो सब करते हैं। पर मुझे चांद तक जाने के लिए साथ देने वाला चाहिए।। ©pinky sharma 💕 #nogoto_shyari # #poem✍🧡🧡💛 #poetery #shayari #poem #pswrites_dil_se #TakeMeToTheMoon
#nogoto_shyari # #poem✍🧡🧡💛 #poetery #Shayari #poem #pswrites_dil_se #TakeMeToTheMoon
read morepinky sharma 369
हालातों के आगे झुकने से * हालातों के आगे झुकने से । किशमत के सितारे बदलते नहीं, मंजर कामयाबी के खुद बे खुद चलकर आते नहीं ।। होंसला कर बुलन्द ओर कदम बढ़ा। इतनी आसानी से जमाने में बदलाव होते नहीं।। जो रुक जाते हैं, तेज हवा। के चलने से तुफान उनको आजमाते नहीं।। कायनात भी साथ देती है उसका। जो मंजिल पाने से पहले हार मानते नहीं।। ओर कुदरत कि तरफ से नकार दिये जाते हैं । वो जो समय रहते सही को सही ओर गलत को ग़लत बताते नहीं ।। अन्याय के खिलाफ जो अपनी आवाज उठाते नहीं। बेकार ही जिते है,वो, जो दिल में इमान ओर होंठों पर गिता या कुरान रखतें नहीं।। ©pinky sharma 💕 #poetess #Poetry #poemcommunity #Poet #pswrites_dil_se #Light
#poetess #Poetry #poemcommunity #Poet #pswrites_dil_se #Light
read morepinky sharma 369
लम्हों में ठहरना कैसे हैं* मै सोचती हुं। जिंदगी को रंगों से भरना कैसे हैं खुदको संवारना कैसे हैं ।। बादलों के परें जाना कैसे हैं। आसमा को छु के आना कैसे हैं।। सितारों को मुठ्ठीयों मे भरना कैसे हैं। हवाओं कें संग बहना कैसे हैं ।। अन्धरों में भी जुगनू की तरह चमकना कैसे हैं। शुभा का सुरज बनना कैसे हैं कितनें सवाल है मेरे पास, ओर एक यह दुनिया है, जो कहती हैं वक्त गुजरता जा रहा है ।। ओर में सोच रही हूं । लम्हों में ठहरना कैसे हैं।। ©pinky sharma 💕 #Poetry #hindi_poetry #hindi_shayari #pswrites_dil_se #poem✍🧡🧡💛 #standAlone
#Poetry #hindi_poetry #hindi_shayari #pswrites_dil_se poem✍🧡🧡💛 #standAlone
read more