Find the Best लता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरफ़ी और लता के, 'लता हया की शायरी', लता हया की शायरी फुल, ये वतन के लोगो लता मंगेशकर, ग़ज़ल लता शास्त्री की,
अदनासा-
मैंने अब तक तो कोई ग़ज़ल नही लिखी पर सुकून और इत्मीनान से बहुत सुनी है मैंने कल छत पे तुम्हारी एक झलक देखी मैंने ग़ज़ल देख लिया वो लगती हंसिनी है ©अदनासा- #हिंदी #प्रिती #लता #ग़ज़ल #छत #देखा #हंसिनी #Instagram #Facebook #अदनासा 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 मैंने अब तक तो कोई ग़ज़ल नही लिखी पर सुकून और इत्मीनान से बहुत सुनी है मैंने कल छत पे तुम्हारी एक झलक देखी मैंने ग़ज़ल देख लिया वो लगती हंसिनी है
The Royal's Rana
नाम गुम जाएगा, "चेहरा यह बदल जाएगा" "मेरी आवाज ही पहचान है" गर याद रहे... #लतामंगेशकर #लता जी
#लतामंगेशकर #लता जी
read morevishnu prabhakar singh
कुछ आवाज़ें कभी नहीं मरतीं अमर हो जातीं हैं साधना का अभ्यास प्राप्त कर राष्ट्र का अमरत्व पी कर राष्ट्र रत्न बनकर! आज स्वर कोकिला ज़िन्दगी बन गई पूर्ण जीवन का समर्पण देकर आज सुगम संगीत को स्वर्ण स्तम्भ मिला राष्ट्रिय सम्मान की गरिमा पा कर आज राष्ट्र के नयन नम हुए देश के बेटी पर नाज कर आज परम्परागत रीति से उनकी विदाई हुई पूरा राष्ट्र एक हुआ! "तुम मुझे यूँ भूला ना पाओगे" मेरी श्रद्धांजलि माँ।। 🇮🇳🇮🇳🌻🌻🙏🙏 स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी आज परमात्मा में लीन हो गई हैं। वे 92 वर्ष की थीं। उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ। संगीत उन्हें विरासत में मिला था। उनके गाए गीतों की महक हर संगीत प्रेमी के हृदय में बस चुकी है। यूँ कहिये कि उनकी आवाज़ हमारे दिल की धड़कन बन चुकी है। समस्त योरकोट की ओर से हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। #लतामंगेशकर #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #लता
"तुम मुझे यूँ भूला ना पाओगे" मेरी श्रद्धांजलि माँ।। 🇮🇳🇮🇳🌻🌻🙏🙏 स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी आज परमात्मा में लीन हो गई हैं। वे 92 वर्ष की थीं। उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ। संगीत उन्हें विरासत में मिला था। उनके गाए गीतों की महक हर संगीत प्रेमी के हृदय में बस चुकी है। यूँ कहिये कि उनकी आवाज़ हमारे दिल की धड़कन बन चुकी है। समस्त योरकोट की ओर से हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। #लतामंगेशकर #Collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #लता
read moreMohan Somalkar
शब्दशिल्प समुहा अंतर्गत # थीम- पोस्ट-उपक्रम विषय =लता मंगेशकर कवि:- मोहन सोमलकर गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर अनंतात विलीन झाली🙏 अनंतात विलीन झाली ती भारताची स्वरागिनी दिली मानवंदना गानकोकिळेला तिन्ही सैनिक दलांनी स्वर तो दुमदुमला आकाशी आज दु: खाचा कसा प्रत्येक माणूस देशाचा आज शोकसागरात बुडाला जसा.! काल झाला सरस्वतीमातेचा जन्मदिवस आणि आज सरस्वतीमातेची पुजक गानगोकिळा आम्हा सोडून गेली चंदनासमान गाण्यातुन सुहास सर्वास देणारी शेवटी चंदनासोबतच अनंतात विलिन झाली अशी कशी आज भारतभूवरी एवढी मोठी शोककळा पसरली.! जनसागराची अलोट गर्दी आज शिवाजी पार्कवर लोटली..! सुर सर्व सिनेतारकांची लता दिदी झाली होती कर्ण मधुर सुराची अनुरागिनी मनामनात अजरामर झाली होती सात दशक भारतीय मनावर अधिराज्य करुन लतादिदी इहलोकी गेली.! किर्ती पताका सुराच्या देवीने भारताची एवढी उंचावली तिरंग्यात लपेटून तिला तिन्ही दलांच्या सैनिकांनी मान वंदना दिली.! कायम हर ह्दयात लतादिदी तुझे अस्तित्व स्वराच्या स्वरुपात राहिल निसर्गदत्त गायकीची देण देवाने तुला दिली होती...! आपल्या मेहनतीच्या भरोश्यावर तु स्वरसम्राज्ञी झाली होती..! पद्मभूषण, पद्मविभूषण, भारतरत्न, दादासाहेब फाळके अवॉर्ड ची मानकरी,आणि कितीतरी फिल्मफेअर पुरस्काराने विभूषित स्व. लतादिदी मंगेशकर यांना □□मोहन सोमलकरचा □□अखेरचा दंडवत..! 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🍁🌷🙏🌷🌹🌹🍁🙏🙏🙏🍁🌹 मोहन सोमलकर ©Mohan Somalkar #लता
@mahi
कुछ याद आ रहा है मुझे वो पहली बरसात⛈️ वो ठंड की चांदनी🌟 रात वो गर्मी की पूर्णिमा🌕 वो अमावस्या🌑 में तुम्हारा साथ हा!यही तो है एक याद दिलाने वाला तुम्हारा मेरा साथ💞 #कैसेट्स कारवां💞😊80s&90s😊💞 #किशोर कुमार जी #लता जी 💞evergreen💞 ©@mahi कुछ याद आ रहा है मुझे । #viral ।।#shortslines #Cassette
कुछ याद आ रहा है मुझे । #viral ।।#shortslines #Cassette
read moreEk villain
ब्रिटिश राज के दोनों पर 12 दिन राजा दोनों दृष्टि से बहुत कुछ लिखा जा चुका यह ब्रिटेन की प्रभावशाली उच्च वर्ग के लोगों के बारे बारे में सोचते थे इस पर काम किया गया सामाजिक इतिहास कार्यक्रम के संबंध में नहीं संगठन एजुकेशन इस काम पर करती है पुस्तक का दरबार दी चंद्रपाल कोरिया थाईलैंड अफ्रीका प्रमुख देशों ने बताए जा रहे हैं भारत की संस्कृति प्राचीन और आवाज का पर्याय बना चुकी मकान पर गया था मगर के निधन से इस देश में जोरिक पैदा हुई उसकी भरपाई स्वती अलग शताब्दी में संभव हो जाती है भारतीय देशप्रण की मिसाल के तौर पर लगभग 1 सदी तक भारत संगीत को प्रभावित करने वाले कलाकार के जीवन की बहुत सारी ऐसी गाथाएं हैं जो समाज जी के रूप में प्रेरणा बन गई हैं यह भी देखना महत्वपूर्ण है कि भारत की आवाज के साथ साथ लता की संगीत यात्रा शुरू हुई थी जहां 1947 में हमें स्वतंत्रा मिली उसमें आपकी सेवा में फिल्म सही पर भेज भाई का का फिल्म का आरंभ होता है इस तरह देखा जाए तो भारत का स्वतंत्र नवजागरण काल से आराम है संस्कृत बनाने में लता मंगेशकर की एक किताब की जाती है दिन में दस्तावेज हैं ©Ek villain #लता मंगेशकर की दुर्बल खोज #kissday
Ek villain
लता मंगेशकर ([ləˈtaː məŋˈɡeːʃkər] ( सुनो ) ) ( हेमा मंगेशकर के रूप में जन्म; 28 सितंबर 1929 - 6 फरवरी 2022) एक भारतीय पार्श्व गायिका और सामयिक संगीतकार थीं। उन्हें व्यापक रूप से भारत में सबसे महान और सबसे प्रभावशाली गायकों में से एक माना जाता है। [6] [7] सात दशकों के करियर में भारतीय संगीत उद्योग में उनके योगदान ने उन्हें नाइटिंगेल ऑफ इंडिया , वॉयस ऑफ द मिलेनियम और क्वीन ऑफ मेलोडी जैसी सम्मानजनक उपाधियाँ प्राप्त कीं । [8]उन्होंने छत्तीस से अधिक भारतीय भाषाओं और कुछ विदेशी भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए, हालांकि मुख्य रूप से हिंदी , बंगाली और मराठी में। [8] उन्हें अपने पूरे करियर में कई सम्मान और सम्मान मिले। 1989 में उन्हें भारत सरकार द्वारा दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया । [9] 2001 में, राष्ट्र में उनके योगदान के सम्मान में, उन्हें भारत रत्न , भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया; एमएस सुब्बुलक्ष्मी के बाद यह सम्मान पाने वाली वह केवल दूसरी महिला गायिका हैं। [10] फ्रांस ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ़ द से सम्मानित कियानेशनल ऑर्डर ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर , 2007 में। [11] ©Ek villain #लता मंगेशकर #LataMangeshkar
#लता मंगेशकर #LataMangeshkar
read moreRupesh Dewangan
कितनी रौनक होगी अब भगवान की दरबार मे अवाज का खजराना जो पहुचा हैं ऊपर असमान मे #लता मंगेशकर 💐🙏🙏🙏💐 ©Rupesh Dewangan #LataMangeshkar