Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तन्हा_रातें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तन्हा_रातें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 40 Stories

Drg

मेरी हर सुबह इसी कश्मकश में गुज़रती है कि 
मैं उससे बात करूँ या ख़ामोश रहकर घुट ती जाऊँ.. 
इंतिज़ार करूँ उसके कुछ कहने या करने का.. 

और मेरी तन्हा रातें एक फ़ैसला सुना देतीं हैं कि 
उसकी हर एक ज़िद मानकर, ख़ुद को भूल जाऊँ.. 
वादा करूँ साथ दे कर पल पल मरने का.. #कश्मकश #इंतिज़ार #तन्हा_रातें  #घुटन #yqdidi #yqbaba

Drg

आज भी उनकी रातें जगती है, पर किसी और के क़रीब होकर,
यहाँ मेरी तन्हा रातें, सोने की कोशिश में सहर कर देती है #रातें #तन्हा_रातें #क़रीब #सहर #yqbaba #yqdidi 

 Photo credits : foto wetknee blogspot

Deep Bawara

Deep Bawara

Deep Bawara

ज़बतक तुम बिस्तर गरम करोगी
नींद हमारी हराम करोगी

तन की प्यास बुझाने की तुम शौकीन
रातभर हमकों बेजार करोगी

खेलोगी ज़बतक जी ना भरे तुम्हारा
बाद उसके हमें बाद करोगी

ये मिलन हमारा सदियों याद किया जायेगा
भूलेगी तुम कहाँ हर रात याद करोगी

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद


#erotica #eroticapoetry #तन्हा_रातें 
#yqdidi #restzone #aestheticthoughts #कोराकाग़ज़ #nojotoapp

Deep Bawara

।।कविता की दो पक्तियां।।

पग पग पर जलते दीप आसमान को छुती ज्योति ज्वाला।।
 मन विभोर सुंदर दृश्य मां गंगा के चरणों में निरंतर जलती 
अविचलित ज्वाला।।

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद
#nojotoapp 
#yqdidi #कविता #तन्हा_रातें

Deep Bawara

रात को जब बिजली चली जाती हैं
सृष्टि चौरसिया चुपके से आती हैं 

नंगे बदन चुमू होंठ मुस्काती हैं
उत्तेजित होकर सीने से लगा जाती हैं

लाज शर्म और लिहाज दिन में
रात में सृष्टि मस्तानी दीवानी बन जाती हैं

दिल को ख़ुश करतीं हैं ख़ुश हो जाती हैं
आधी रात सृष्टि बिस्तर में पसीने से नहाती हैं

 गोरा बदन उसपे पसीने की बुँदे
चाँद के सीने से लगी चाँदनी चमचमाती हैं

रात भर करता हूँ
 सृष्टि चौरसिया के साथ मौज मैं दीप
रोज रात सृष्टि मेरा बिस्तर सजाती हैं

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद
#erotica #eroticapoetry #सृष्टि_चौरसिया #सृष्टि_गौतम #yqdidi #yqbaba #तन्हा_रातें
#nojotoapp

Deep Bawara

.........................

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद

#erotica #eroticapoetry #तन्हा_रातें #yqdidi #yqbaba #nojotoapp #सृष्टि_गौतम #सृष्टि_चौरसिया

Deep Bawara

जानता हूँ कि तुमको नींद नहीं आती
जब तक़ के बिस्तर पर सिलवट नहीं आती

तेरी जुल्फों से खेलूंगा मत हो उदास
किसी अत्तर कि ख़ुशबू तेरे बदन सी नहीं आती

मेरे लिए सजधज के तुम होती हो तयार
जानता हूँ तुझको मेरी बाहों में शर्म नहीं आती

लेती हो मजा खुलके बिस्तर पर सृष्टि चौरसिया
आँचल भीगाये बिना तुझको नींद नहीं आती 

जी चाहता हैं के सीने से तुझे अलग ना करुँ मैं
नंगे बिस्तर पे नंगी सृष्टि तू यूँ ही नहीं आती

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद

#erotica #eroticapoetry #तन्हा_रातें #सृष्टि_गौतम #सृष्टि_चौरसिया #yqdidi #yqbaba #nojotoapp

Deep Bawara

ये जो रंग हैं रूप हैं साँवला
तुझ संग बिताई हर रात हुआ मैं बांवला
ज़िस्म तेरा सोने सा रगड रगड हुआ लाल
कितने मजे से खाए मैंने तेरे गुब्बारे गाल
आधी रात शम्मा बुझाकर करतीं हैं तू हल्ला 
सच कहता हूँ तेरे साथ सोकर आया बहुत मजा
वो जो तू चूसती हैं मीठा मीठा गन्ना
चेहरा तेरा खिल जाए बेपनाह 
कामाक्षी हो तुम सृष्टि चौरसिया मस्तानी 
तुम संग यूँ ही पूरी हो मेरी कामवंदना

©Deep Bawara yq मुर्दाबाद

#erotica #तन्हा_रातें #yqdidi #yqbaba #nojotoapp #सृष्टि_गौतम #सृष्टि_चौरसिया #सृष्टि_बांवरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile