Find the Best M_Arya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutarya movie images with quotes, arya love letter 10, who was the founder of arya samaj, history of arya in hindi, history of arya in hindi 720,
Ranvi
कोई कितना भी गोरा क्यूँ ना हो पर छाया तो काली ही होती है यूं तो प्यार करना सबके नसीब में है पर चाहत पूरी किस्मत वाली की होती है।। ©Ranvi #NationalSimplicityDay #M #m_m_shaikh786 #M13 #Ma #m_nothing_without_you #M_Arya #M9jloveshayari
Er Meghvrat Arya
#Happy_Birthday_Rahul_Dravid...🎂🎂 बचपन में हर बड़े क्रिकेट मैच में सिर्फ सचिन के लिए TV सेट के आगे बैठना और हर बार उम्मीद के विपरीत सचिन के 0, 8, 7, 10, 25, 30 के स्कोर पे आउट हो जाना और माँ का मुझे ये कहकर चिढ़ाना की तेरा फ़ेवरिट क्रिकेटर आज फिर हमेशा की तरह जल्दी आउट हो गया और अपने फ़ेवरिट क्रिकेटर के लिए ये सब सुनकर मेरा इमोशनल होना, रोना और लोगों पर झुंझलाना उस पर माँ का समझाना कि तेरा favourite राहुल द्रविड़ को होना चाहिए जो हमेशा आता है और अकेला लड़ता है आखिर तक, चाहे पूरी टीम आउट हो जाये लेकिन वो नहीं होता, वो धीरे खेलता है, सिंगल - डबल्स लेता है, वो लंबे लंबे छक्के नहीं मारता, उसके पास सचिन के जितनी फैन फॉलोइंग नहीं है, वो हर ओवर के बाद आने वाले Advertisements में भी कम ही नजर आता है वो हर तरह के ग्लैमर से दूर है लेकिन जब - जब खेलने आता है उससे एक उम्मीद होती है जिसे वो हमेशा पूरा करता है, वो लड़ता है आखिरी उम्मीद तक, वो desiciplined है वो consistent है और इंडिया जितने भी बड़े मैच जीतती है उनमें सचिन का कॉन्ट्रिब्यूशन हो या न हो लेकिन 90% से ज्यादा मैचों में राहुल द्रविड़ का Contribution जरूर होता है। लेकिन उसके बाद जब बड़े हुए तो लगा कि वो सच ही तो बोलती थी शायद उस दौर के क्रिकेट में राहुल द्रविड़ ही वो क्रिकेटर था जिसे लोगों का रोल मॉडल होना चाहिए था, जिसे वो सब कुछ मिलना चाहिए था जिसका वो वास्तविक हकदार था।। @#M_Arya @#Happy_Birthday_Rahul_Dravid
Er Meghvrat Arya
"यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है, लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी शस्त्र के या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी, अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया, भद्दा मजाक है उन माँ 😭 के आँसुओ का जिन्होंने अपने बेटे देश को दे दिए, अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सुनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।" @#M_Arya #NojotoQuote
Er Meghvrat Arya
Tribute to the late PM Lal Bahadur Shastri Ji on his birth anniversary...🙏🏻🙏🏻 "सामान्य सा कद और व्यवहार धन्य है, भारत का वह बहादुर लाल जिसमे था दृढनिश्चय और ईमानदारी अपार।" @#M_Arya #NojotoQuote 🙏🏻🙏🏻
🙏🏻🙏🏻
read moreEr Meghvrat Arya
उस किताब का आख़िरी पन्ना था मैं, मैं ना होता तो कहानी शायद, यूँ ख़त्म न होती..😓💑 @#M_Arya #NojotoQuote #पुरानी_यादें
Er Meghvrat Arya
अब अहसास ये अक्सर संग रहते है छूट गये जो अपने, संग उनके गुजरे वो पल ज्यादा बेहतर है...😕✍🏻✍🏻 @#M_Arya #NojotoQuote #अहसास
Er Meghvrat Arya
हम सब कुछ लगाकर दांव पर बैठ गए लगाकर ठोकर हमारे पांव पर बैठ गए हमें धमकियों भरे फोन आने लगे खड़े थे हम भी चुनाव में बैठ गए। @#M_Arya हिन्दी हैं हम, हिन्दी से हम...😊 #gif #लोकसभा चुनाव_2019
#लोकसभा चुनाव_2019
read moreEr Meghvrat Arya
खत्म हुईं, वो रंग-ऐ-गुलाल की शोखियां ब्रज की गलियों की वो नटखट नादानियां चलो यारो फिर से बेरंग दुनिया में लौट चलें...✍✍ @#M_Arya #NojotoQuote अलविदा_होली
अलविदा_होली
read moreEr Meghvrat Arya
#World_Poetry_Day. यूँ तो में भी तन की सुरभि पर जाने क्या – क्या लिख सकता था, में भी गा सकता था गीत मेघ – मल्हारों के में भी लिख सकता था गीत ग़जल श्रृंगारों के। में भी महकते यौवन की अभिलाषा लिख सकता था, में भी सतरंगी सपनो को गा सकता था शब्दों में, में भी हाथों की मेहँदी और आँखों के काजल पर लिख सकता था। लेकिन मैंने माँ भारती का आँचल हर पल दुखो से भरा देखा है, कितनी ही आँखों का काजल भी मैंने, हर पल आंसू के संग घुलते देखा है। इसलिए, में अपने शब्दों की लावा को आग बनाकर गाता हूँ, इसलिए मैं कविता को अपना हथियार बनाकर गाता हूँ। @#M_Arya #NojotoQuote @#World Poetry Day
@#world Poetry Day
read more