Find the Best भोपाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove भोपाल, भोपाल क्या खाता है, झीलों की नगरी भोपाल, चांदी का भाव भोपाल 2020, चांदी का भाव भोपाल,
tanha mussafir
CM shivraj-मेरा दिल किसानों के लिए धड़कता है, Farmer-फिर तेरे राज में किसान क्यू तड़पता है| #yqdidi #किसान #मामा #शिवराज #मध्यप्रदेश #किसान_की_व्यथा #भोपाल #किसान_आन्दोलन
Hariom Shrivastava
प्रकाश पर्व की बधाई सहित - एक कुण्डलिया छंद - ====================== आया गुरु गोविंद का, पर्व प्रकाश पुनीत। जय जय जय गुरु खालसा, जिन्हें कर्म से प्रीत।। जिन्हें कर्म से प्रीत, विचारक वीर पुरोधा। सवा लाख से एक, लड़ाने वाले योद्धा।। दसवें गुरु गोविंद, बिहार मुकाम बनाया। उनका पर्व प्रकाश, आज फिर से है आया।। #हरिओम श्रीवास्तव# #भोपाल, म.प्र.# ©Hariom Shrivastava #gurpurab
Shiv Shilpi
विषय :हिन्दी __________ अज्ञान से ज्ञान तक हिंदी का प्रसार है, हिन्दी हिंदुस्तान का संस्कार है। सर्वोत्तम शब्द हैं स्वर लय ताल है अज्ञान के तिमिर में ज्ञान की मशाल है।। ©Shiv Shilpi हिंदी दिवस #Nojoto #हिन्दी #लेखक #हिंदुस्तान #मध्यप्रदेश #भोपाल #your
हिंदी दिवस #हिन्दी #लेखक #हिंदुस्तान #मध्यप्रदेश #भोपाल #your
read moreHariom Shrivastava
#कुण्डलिया छंद# •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• माता की आराधना, पूजन अर्चन भक्ति। नौ दिन करने मात्र से,मिलती अनुपम शक्ति।। मिलती अनुपम शक्ति, उसे जो दर पर जाता। जप तप पूजा पाठ, करे जब हो नवराता।। संकट होते दूर, कृपा जो माँ की पाता। नौ दिन में नौ रूप, धारतीं दुर्गा माता।। #हरिओम श्रीवास्तव# #भोपाल, म.प्र.# ©Hariom Shrivastava #navratri2021
Hariom Shrivastava
#कुछ_दोहे# - 'शहीद दिवस पर' ------------------------------------------------- 1- बापू आकर देखिये, अपना हिंदुस्तान। लाल किले पर ध्वज निजी,दिया किसी ने तान।। 2- गांधीवाद रहा कहाँ, आजादी के बाद। फिर भी बापू आपको, कर लेते सब याद।। 3- देश विभाजित हो गया, क्या निकला परिणाम। जाति धर्म के नाम पर, लड़ती सदा अवाम।। 4- चरखों के दिन लद गए, नेता पहनें जीन्स। सभी फैशनेबल हुए, बूढ़े हों या टीन्स।। 5- सत्य अहिंसा का नहीं, बापू जी वह अस्त्र। सादा जीवन अब कहाँ, भड़काऊ हैं वस्त्र।। 6- बापू जी खुद देखिए, आकर सारा हाल। कृषि कानूनों पर यहाँ, कितना मचा बवाल।। #हरिओम श्रीवास्तव# #भोपाल, म.प्र.# ©Hariom Shrivastava #shahididiwas
Hariom Shrivastava
#कुण्डलिया छंद# 1- लिखा पत्र में मित्र ने, समाचार अपरंच। लाइव पाठ करा रहा, यहाँ रोज हर मंच।। यहाँ रोज हर मंच, खोजकर कवि को लाता। जो भी आए हाथ, प्रतिष्ठित उसे बताता।। मेरे अब तक बीस, हो चुके इसी सत्र में। तू भी आ जा यार, मुझे यह लिखा पत्र में।। 2- मंचों में अब मच गई, लाइव की ही होड़। लाइव लाने के लिए, करते जोड़-तँगोड़।। करते जोड़-तँगोड़, कुँओं में बम्बू डाले। लाइव हो कविराज, श्रेष्ठ का भ्रम भी पाले।। मूसल हों या साँड़, आ चुके लाइव हैं सब। किसके कितने पाठ, होड़ यह मंचों में अब।। #हरिओम श्रीवास्तव# #भोपाल, म.प्र.# ©Hariom Shrivastava #Nature
शिवशंकर प्रजापति (शिवा)
कोई हमारी आंख में आंसू बनकर , इस तरह ठहर गया l गिरना उसको नहीं है, रखना हमको नहीं है ,मगर फिर भी, अपनी ज़िद लिए कहीं कोने में छुपा रहता है l ©शिवा प्रजपती #Hopeless #Nojoto #शायरी #भोपाल #bhopal #Sa #Hindi #Ha #haal #Like TAMANNA KAUSHAL Sharda Rajput Sheetal Buriya Kittu❤ Anshu writer