Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घेरे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घेरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआँखो के काले घेरे कैसे हटाये, आवाज़ों के घेरे दुष्यंत कुमार, आँखो के नीचे काले घेरे, आँखो के काले घेरे, बादलों के घेरे pdf,

  • 10 Followers
  • 74 Stories

Pnkj Dixit

👰👈... तुम्हें माँगता हूँ प्यार माँगता हूँ ख्याल माँगता हूँ सनम मैं तुमसे तुम्हें माँगता हूँ ख्वाब हमको घेरे हुए हैं एहसास की खातिर तुम्हें माँगता हूँ न माँगूँगा तुमसे तो माँगूँगा किस से तू मेरी है तुमसे मेरा हक माँगता हूँ

read more
👰👈... तुम्हें माँगता हूँ 

प्यार माँगता हूँ   ख्याल  माँगता  हूँ
सनम   मैं  तुमसे   तुम्हें  माँगता  हूँ
                      ख्वाब    हमको     घेरे     हुए      हैं
                      एहसास की खातिर तुम्हें माँगता हूँ
न माँगूँगा तुमसे  तो माँगूँगा  किस से 
तू मेरी है  तुमसे   मेरा हक माँगता हूँ
                     दिलबर  तुझे  वास्ता  मोहब्बत का
                     पहली हसीं मुलाकात सोहबत का 
सनम तुझे वास्ता हिज्र की रात का
उन्हीं के सदके  मेरा हक माँगता हूँ
                  प्यार माँगता हूँ   ख्याल  माँगता  हूँ
                  सनम   मैं  तुमसे   तुम्हें  माँगता  हूँ
तू  दिल की बस्ती  प्यार  से भर दे 
आँखों  की चमक दीदार से भर दे 
               जो तन्हाई है एहसास की दौलत अ़ता कर 
               तेरा पास होना मेरी  रग -रग को अ़ता कर 
जानेमन हमें महफूज़ व मसरूफ़ रखना 
हम पर तेरे इश्क की चांदनी धूप रखना 
            इंतज़ार में सब्र व मोहब्बत की राह माँगता  हूँ
            तुमसे तुम्हारे प्यार पर चाह की राह माँगता हूँ
प्यार माँगता हूँ   ख्याल  माँगता  हूँ
सनम   मैं  तुमसे   तुम्हें  माँगता  हूँ
                हुआ है न मायूस तेरा दिलबर 
                तू मुराद दिल की मेरा दिलबर
रुह साँसे रुमानी मोहब्बत तेरी खातिर
मैं ख़ुदा  की तरफ़ से  तुम्हें  माँगता  हूँ
              कसम  पाक  दिल  मासूमियत  की तेरी 
              आरज़ू इश्क रुमानी सूकूनियत की तेरी
पाक मुहब्बत व आबाद हँसी माँगता हूँ
तेरे इश्क की चाँदनी की धूप माँगता हूँ
                माना की हालात तुझको घेरे हुए है
                परेशानियों के सबब सब मेरे हुए है 
तेरा दामन हमारा  पाक  मुरादों  से भर दूँ
जहाँ भर की खुशियाँ तुझको नज़र कर दूँ
                  प्यार माँगता हूँ   ख्याल  माँगता  हूँ
                  सनम   मैं   तुमसे   तुम्हें  माँगता  हूँ
१५/०९/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 👰👈... तुम्हें माँगता हूँ 

प्यार माँगता हूँ   ख्याल  माँगता  हूँ
सनम   मैं  तुमसे   तुम्हें  माँगता  हूँ
                      ख्वाब    हमको     घेरे     हुए      हैं
                      एहसास की खातिर तुम्हें माँगता हूँ
न माँगूँगा तुमसे  तो माँगूँगा  किस से 
तू मेरी है  तुमसे   मेरा हक माँगता हूँ

Trisha Madhu

read more
जो बंधनों में हो घेरे और
बंधनों में भी ना घेरे,

रिश्तों में हो फेरे पर
रिश्तों से मुंह ना फेरे 
    ✍️ तृषा मधु

Yadav_gg

read more
चाँद की रोशनी में  कुछ यूँ तुम साथ रहो जैसे चांद को घेरे अन्धेरे 
वैसे ही तुम अपनी बाहों मे घेरे मेरे साथ रहो

Adv Di Pi Ka

लिखना हो लिख लेना मोहब्बत की नई किताब,
पिछली कहानी अधुरी लिखी थी याद रखना,
याद रखना नई किताब में, 
ईमानदारी और वफादारी का किरदार तुम निभाओं,
बहुत सवालों के घेरे में डाला उस नायिका को,
इस बार नायक को जवाब के घेरे में डालों,
लिखों किताब मोहब्बत की फिर से,
जिसमें हमेशा तुम हार मानो। #हारमानो

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 10 – अचौर्य श्रीपशुपतिनाथ का दर्शन तब इतना सुलभ नहीं था जितना आज हो गया है। तब पक्की सड़क नेपाल तक नहीं बनी थी। कुछ दूर रेलवे यात्रा, कुछ दूर मोटरों से और फिर पैदल। मुझे कल्पना भी नहीं थी कि रेलवे इंजिन में पत्थर के कोयले के स्थान पर लकड़ी का ईंधन उपयोग करने से क्या कठिनाई आती होगी। शिवरात्रि के अवसर पर कुछ दिनों के लिए तीर्थयात्रियों को भारत से काठमांडु जाने की बिना छानबीन अनुमति दी जाती है। वैसे ही अनुमति-पत्र उस समय भी दिये गये; और उन्

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
10 – अचौर्य

श्रीपशुपतिनाथ का दर्शन तब इतना सुलभ नहीं था जितना आज हो गया है। तब पक्की सड़क नेपाल तक नहीं बनी थी। कुछ दूर रेलवे यात्रा, कुछ दूर मोटरों से और फिर पैदल।

मुझे कल्पना भी नहीं थी कि रेलवे इंजिन में पत्थर के कोयले के स्थान पर लकड़ी का ईंधन उपयोग करने से क्या कठिनाई आती होगी। शिवरात्रि के अवसर पर कुछ दिनों के लिए तीर्थयात्रियों को भारत से काठमांडु जाने की बिना छानबीन अनुमति दी जाती है। वैसे ही अनुमति-पत्र उस समय भी दिये गये; और उन्

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 7 – अमोह 'मेरा पुत्र ही सिंहासनासीन हो, यह मोह है वत्स!' आज सातवीं बार कुलपुरोहित समझा रहे थे मद्राधिपति को - 'सम्पूर्ण प्रजा ही भूपति के लिए अपनी संतान है और उसकी सुरक्षा संदिग्ध नहीं रहनी चाहिये।' मद्रनरेळ के कुमार बाल्यकाल सो कुसंग में पड़ चुके थे। वे उग्रस्वभाव के तो थे ही, दुर्व्यसनों ने उन्हें अत्याधिक लोक-अप्रिय बना दिया था। प्रजा चाहती थी कि उत्तराधिकारी कुमार भद्र हों, जो मद्रनरेश के भ्रातृ-पुत्र थे; किंतु पिता की ममता भी दुर्बल क

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
7 – अमोह

'मेरा पुत्र ही सिंहासनासीन हो, यह मोह है वत्स!' आज सातवीं बार कुलपुरोहित समझा रहे थे मद्राधिपति को - 'सम्पूर्ण प्रजा ही भूपति के लिए अपनी संतान है और उसकी सुरक्षा संदिग्ध नहीं रहनी चाहिये।'

मद्रनरेळ के कुमार बाल्यकाल सो कुसंग में पड़ चुके थे। वे उग्रस्वभाव के तो थे ही, दुर्व्यसनों ने उन्हें अत्याधिक लोक-अप्रिय बना दिया था। प्रजा चाहती थी कि उत्तराधिकारी कुमार भद्र हों, जो मद्रनरेश के भ्रातृ-पुत्र थे; किंतु पिता की ममता भी दुर्बल क

Nilesh ( Darde Shayri )

वो बदनाम सी लड़की ( Part 1 ) यह कहानी मेरे एक दोस्त से जुड़ी हुई हैं ! जिसे मैं कहानी का रूप दे रहा हूं ! उम्मीद है आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा ! वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लड़कियों में से नहीं थी, लेकिन उसकी आंखों का रंग धूप में बदल जाता था, बिल्कुल जैसे नागिन के आंखों का बदलता है। मैं उसका असली नाम नहीं लिख सकता क्योंकि शायद वो बदनाम सी लड़की कहीं और बदनाम ना हो जाए।

read more
 वो बदनाम सी लड़की ( Part 1 )


यह कहानी मेरे एक दोस्त से जुड़ी हुई हैं !
जिसे मैं कहानी का रूप दे रहा हूं !
     उम्मीद है आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा !

वो बहुत ज्यादा खूबसूरत लड़कियों में से नहीं थी, लेकिन उसकी आंखों का रंग धूप में बदल जाता था, बिल्कुल जैसे  नागिन के आंखों का बदलता है। मैं उसका असली नाम नहीं लिख सकता क्योंकि शायद वो बदनाम सी लड़की कहीं और बदनाम ना हो जाए।

Jangid Damodar

वो रंग भी क्या रंग है मिलता ना जो तेरे होठ के रंग से हुबहू वो खुशबू क्या खुशबू ठहरे ना जो तेरी सांवरी जुल्फ के रूबरू तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी

read more
वो रंग भी क्या रंग है
मिलता ना जो तेरे
होठ के रंग से हुबहू
वो खुशबू क्या खुशबू
ठहरे ना जो तेरी सांवरी जुल्फ के रूबरू

तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी
मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी
अब ये ज़ाहिर सरेआम है, ऐलान

बरखा बिजली बादल झूठे
झूठी फूलों की सौगातें
सच्ची तू है सच्चा मैं हूँ
सच्ची अपने दिल की बातें

दस्तख़त हाथों से हाथों पे कर दे तू
ना कर आँखों पे पलकों के परदे तू
क्या ये इतना बड़ा काम है, ऐलान है

जब तक जहान में सुबह शाम है
तब तक मेरे नाम तू
जब तक जहान में मेरा नाम है
तब तक मेरे नाम तू
जब तक जहान में सुबह शाम है
तब तक मेरे नाम तू
जब तक जहान में मेरा नाम है
तब तक मेरे नाम तू

मेरे ही घेरे में घूमेगी हर पल तू ऐसे
सूरज के घेरे में रहती है धरती ये जैसे
पाएगी तू खुदको ना मुझसे जुदा
तू है मेरा आधा सा हिस्सा सदा
टुकड़े कर चाहे खाबों के तू मेरे
टूटेंगे भी तू रहने हैं वो तेरे
तुझको भी तो ये इल्हाम है


  #NojotoQuote वो रंग भी क्या रंग है
मिलता ना जो तेरे
होठ के रंग से हुबहू
वो खुशबू क्या खुशबू
ठहरे ना जो तेरी सांवरी जुल्फ के रूबरू

तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी
मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी

mukesh@

दर्द को व्याँ करती मेरी आंखे

read more
मेरे आँखों के काले घेरे,चेहरे के सब रंग उड़ा कर,दफन कई राज खोले,गहरे पड़े अंतर्मन में,विषादों के मेले।।
 तकलीफों की कालिखों से,पुते हैं ये काले घेरे,
दर्द की झीलों से,टपकती बुँदे गलों पे।।                     दिखने लगे हैं,ये कब्रिस्तान जैसे,
जहाँ पड़े हैं अनगिनत,सुखों की लाशें।।
नासमझ थकी हारी,नींद से बेगानी आँखे,अब सो जाना चाहती है,मेरी आँखे।। दर्द को व्याँ करती मेरी आंखे

Parul Sharma

#किसान वो उमीदों का धागा लाया था ख्वाबों की मेड़ बाँधने के लिए। पर मजबूरियों ने उसी घेरे को उसके गले का फंदा बना दिया। पारुल शर्मा #उमीद#धागा#ख्वाब#मेड़#बाँधना#मजबूरियाँ#घेरे#फंदा #2liner #nojotohindinojotos#nojotoofficial#Hindi#Shayari#hindipoetry#Poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#kalakash#Faiziqbalsay#Motivation#kavi#kavishala#kavi# #कवि#Life#शायर#कवि#Life#जीवन

read more
वो उमीदों का धागा लाया था 
ख्वाबों की मेड़ बाँधने के लिए।
पर मजबूरियों ने उसी घेरे को 
उसके गले का फंदा बना दिया।
पारुल शर्मा #किसान
वो उमीदों का धागा लाया था ख्वाबों की मेड़ बाँधने के लिए।
पर मजबूरियों ने उसी घेरे को उसके गले का फंदा बना दिया।
             पारुल शर्मा 
#उमीद#धागा#ख्वाब#मेड़#बाँधना#मजबूरियाँ#घेरे#फंदा
#2liner
#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi#
#कवि#life#शायर#कवि#life#जीवन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile