Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिखाता क्यों नहीं है, शायरी शायरी दिखाता है वह दिखाइए, वीडियो दिखाता है, दिखाता है वह दिखाइए, दिखाता है,

  • 55 Followers
  • 221 Stories

kumaarkikalamse

#yqbaba #Kumaarsthought #yqdidi #exam #examfever #Fear #डर #परीक्षा #भगवान #छुपाता #दिखाता #दोहराता #आता Nominated by my didu शिखा श्रीवास्तव & Coral Jain Initiated by Shoaib Khan जी

read more
भगवान  में  अचानक  से   विश्वास   बढ़   जाता  है, 
जब  कभी परीक्षाओं  का समय  नजदीक आता है। 

कोई   लिख - लिख  कर  याद  करता  सवालों  को, 
तो  कोई  बोल - बोल  के  हर   लाइन  दोहराता  है। 

होती  किसी  को  देर   रात  तक  पढ़ने  की  आदत, 
कोई   सुबह   जल्दी  उठकर  पन्ने  खड़खड़ाता   है।

परीक्षा का होता है  सब में डर कोई माने या ना माने, 
कोई दिखाता है ये डर सबको,कोई सबसे छुपाता है।




 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #exam #examfever #fear #डर #परीक्षा #भगवान #छुपाता #दिखाता #दोहराता #आता 

Nominated by my didu शिखा श्रीवास्तव & Coral Jain 
Initiated by Shoaib Khan जी

राहुल टाइगर निशा कुमारी

राहुल टाइगर निशा कुमारी

read more

राजेश कुशवाहा 'राज'

दो #पल तो दो #साथ चल के दिखाता हूँ, साथ #चलिए तो सही #दुनिया #दिखाता हूँ । दो पल तो दो.....।। 🖋कुशवाहाजी🖋

read more
दो पल तो दो साथ चल के दिखाता हूँ,
साथ चलिए तो सही दुनिया दिखाता हूँ ।
दो पल तो दो.....।।
ख्वाहिश तो बता पूरी करके दिखाता हूँ,
साथ चल के नही साथ जी के दिखाता हूँ।
दो पल तो दो.....।।
रंजिशें नही दिल मिला के दिखाता हूँ,
प्यार का हाथ बढ़ा मिला के दिखाता हूँ।।
दो पल तो दो.....।।
राज की बात बता राज रखके दिखाता हूँ,
जो बात तुझे प्रिय हो करके दिखाता हूँ ।
दो पल तो दो.....।।
दिल की बात को बयां कर बताता हूँ,
प्यार गहरा है दिल में आँखो से दिखाता हूँ।
दो पल तो दो.....।।
न मिली एक मंजिल तो क्या साथ छोड़ दूँ,
साथ चलिए तो कोई और मंजिल दिखाता हूँ।
दो पल तो दो.....।।
दो पल तो दो साथ चल के दिखाता हूँ,
साथ चलिए तो सही दुनिया दिखाता हूँ।।
🖋#कुशवाहाजी🖋 दो #पल तो दो #साथ चल के दिखाता हूँ,
साथ #चलिए तो सही #दुनिया #दिखाता हूँ ।
दो पल तो दो.....।।
🖋#कुशवाहाजी🖋

Amit Saini

#Heart मेरा अमित सैनी

read more
Listen to you heart because,  एक दिल ही तो है 
जो हमें सही मार्ग पर ले जाता है 
झूठी दुनिया को छोड़ कर 
सच्ची राह दिखाता है 
कर देता है आबाद हमें 
झूठ इसके सामने नहीं टिक पाता है 
एक दिल ही तो है जो हमें 
 सच्ची राह दिखाता है #Heart मेरा अमित सैनी

MamtaYadav

mirror

read more
लोग कहते हैं ..
   आईना सच दिखाता है..

हाँ .. ये  सच है ..
 मगर पूरा कब दिखाता है ... mirror

Tanendra Singh Khirjan

तूं अपना फ़र्ज़ निभाता चल

read more
सूर न सुराख, न बचेगी राख।
 ये काया बनी है मिट्टी की,
और मिट्टी में ही खाक।।
तूं खुद को पथ दिखाता चल
तूं अपना फ़र्ज़ निभाता चल

भुजबल तेरा कठोर करके,
कदम कदम बढ़ाता चल
तूं खुद को पथ दिखाता चल
तूं अपना फ़र्ज़ निभाता चल

रख भरोसा स्वयं पर तुं
अपने लक्ष्य का पैगाम दे
असंभव जो लगता तुझको
उस घटना को अंजाम दे।
तूं कदम कदम मिलाता चल
तूं अपना फ़र्ज़ निभाता चल

त्याग दे तूं कुसंगतिया 
जो तुझमें निहित हैं।
जो तुझ तक ही सीमित है
तूं विसंगति त्याग कर
तूं अपना पथ दिखाता चल
तूं अपना फ़र्ज़ निभाता चल।। तूं अपना फ़र्ज़ निभाता चल

Panku

🍂

read more
मैं जाहिल हूं इश्क के स्कूल में..
कलम नहीं पड़ता अंगूठा दिखाता हूं
ये गमए जादे हाथ चुनते हैं मेरे..
मैं मोहब्बत भूलाने का हुनर दिखाता हूं 🍂

Yogita Harne

आइना एक मिथ्या

read more
आइने  कि शख्सियत  न मुझे समझ आता  है
सामने हो तो साथ निभाता है
खुद में मेरा प्रतिबिंब  दिखाता है
ओझल हो जाउँ तो दूजे को समा लेता है
फिर भी लोग कहते हैं आइना सच का दर्पण होता है
मुझे तो सबसे बड़ा फरेबी मालूम पड़ता है
एक मिथ्या सा भ्रम दिखा देता है
जो खुद एक झुठ है क्या ❓ सच दिखाता है











््््् आइना एक मिथ्या

Asha Vyas

जब भी मै मुसीबत में होती हूँ, वो ही मुझे रास्ता दिखाता हैं दुनिया ने बहुत कोशिश की गिराने की, उसी ने दे साथ मुझे उठाया है| बिना उसके कुछ नहीं है, वो ही मेरा सरमाया है पर मेरे मन में एक बात दिन रात आती है, और मुझसे पूछती हैं वो तो खुदा और अन्य किसी धर्म के नाम पर ना हुआ मुझसे नाराज उसकी रहमत तो हरपल मेरे साथ तो हम इनसान ही आपस में कयो झगडते है मजहब के नाम पर|

read more
 जब भी मै मुसीबत में होती हूँ, वो ही मुझे रास्ता दिखाता हैं
दुनिया ने बहुत कोशिश की गिराने की, उसी ने दे साथ मुझे उठाया है|
बिना उसके कुछ नहीं है, वो ही मेरा सरमाया है
पर मेरे मन में एक बात दिन रात आती है, और मुझसे पूछती हैं
वो तो खुदा और अन्य किसी धर्म के नाम पर ना हुआ मुझसे नाराज
उसकी रहमत तो हरपल मेरे साथ
तो हम इनसान ही आपस में कयो झगडते है मजहब के नाम पर|

Ankitmotivation06

मुझे जिन्दगी का इतना 
तजुर्बा तो नहीं,पर 
इतना तो मालुम है की
छोटा आदमी बड़े मौके
 पर काम आता है,और
 बड़ा आदमी छोटी सी 
बात पर औकात 
दिखाता है !!
 -- #Nojoto #Shayari #Quotes #मुझे #जिन्दगी #इतना #तजुर्बा #मालुम 
#छोटा #आदमी #बड़े #मौके #आदमी #छोटी #बात #औकात #दिखाता #शायरी #कविता #विचार #सफल #सफलता #poem #stories AS_writes  khushi shukla Simran singhaniya  Shiv Pratap Rav shivu_writes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile