Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best क़ि Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best क़ि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutक़िस्सा फिल्म के गाने, क़िस्सा का मतलब, क़िबला का अर्थ, क़िस्सा का अर्थ, क़िब्ला का रुख,

  • 6 Followers
  • 97 Stories

💕Aashii💕😘

avii..#p##

read more
"ये जिद्द है मेरी...क़ि....तुम्हें जीत लूँ...
                  औऱ
 
ये भी...जिद्द है मेरी..क़ि तुम पर...सब कुछ हार जाऊँ.!" avii..##p##

Sweety Antil

read more
मेरा अधूरा प्यार "ये जिद्द है मेरी...क़ि....तुम्हें जीत लूँ...
                  औऱ
 
ये भी...जिद्द है मेरी..क़ि तुम पर...सब कुछ हार जाऊँ.!"

Ashish Jain

Sorry...
आज कल sorry एक brand बन चुका है...! अमीर formalty के लिए sorry बोलता है तो गरीब इज्ज़त और खुद्दारी के लिए...! अभिनेता फ़िल्म को चलाने के लिए sorry बोल रहे है और नेता अपना घर चलाने के लिए... कोई ज़बान फिसलने के बाद बोल रहा है कोई जबान लंबी करने के बाद ! Sorry लेने वाले को भी पब्लिकली sorry चाहिए अकेले में नही..!
एक राज की बात बताऊँ... आप जितना ज्यादा sorry बोलोगे उतना ज्यादा चलोगे...! India में fogg और रिश्तों में sorry चल रहा हैं...! Frndship में no sorry no thnx सुनने में अच्छा लगता है पर सबसे ज्यादा जरुरी ये ही हैं frndship में..! 
"भाई sorry मेरे कहने का मतलब ये नही था.. भाई sorry मजाक ही तो कर रहा था (दूसरे को क्या लगा... उससे क्या लेना देना) भाई बुरा लगा हो तो sorry... भाई बुरा लगे तो sorry... भाई क्यों नाराज है sorry... भाई तू नाराज है ? sorry.... क्या हुआ यार..? Sorry.. तेरा reply नही दिया sorry.. भाई गलती हो गयी sorry... आगे से ऐसा नही होगा sorry....!"
Sorry... Sorry.... Sorry.... Sorry.... Sorry
Sorry नही opn wi-fi हो गया... साला सबको चाहिए...!
अच्छा sorry acpt कर लो तो ठीक... ना करो तो साले में ego आ गया... उसके आगे पीछे फिरूँ क्या sorry बोलते-बोलते..! 
किसने बोला यार क़ि sorry बोलो... मत बोलो ना...! Sorry बोलना ही क्यों है...! मुझे sorry नही सच चाहिए... ! किस बात के लिए sorry बोल रहे हो ये feel कर लो.. sorry बोल कर excuse मत बनाओ क़ि यार वो मैने इस way में नही कह था..! 
"भाई पता है उसने क्या किया... और उसने भी अच्छा नही किया... उसे तो ऐसा करना ही नही चाहिए था... उसने ऐसा करके अच्छा नही किया उसे में छोडूंगा नही...!"
किसने क्या किया क्या नही.... वो पता है.... वो बताना है..! तुमने क्या किया.. वो नही बताना..!
अपनी तो धुल नही रही दूसरे की धो रहा है.. इंसान फिर भी रो रहा है..! 
बहुत देखा क़ि भाई अब बताये... अब बताये... अपने बारे में.. बहुत hint भी दिए पर...
लोग सोचते है क़ि चालाकियां समझ नही आती... पर बड़ी ख़ामोशी से वो चालाकियां करते-करते नजरो से गिर गए...! 
मेरे ज्यादा frnd नही है... और जो बनते है वो कुछ महीनो से ज्यादा नही टिकते...! क्योंकि मै किसी को पसंद ही नही आता... पोस्ट को ही देख लो 14-15 likes से ज्यादा मिलती ही नही... मैं गुस्सा भी बहुत करता हूं ना मम्मी कहती है..☺ जो होता है मुँह पर कह देता हूं... किसी के पीठ पीछे नही...!
एक भाई कहता है साले एक लड़की ने तुझे इतना सीरियस कर दिया क़ि उसके लिए तू किसी से बात करना ही छोड़ रहा है... मैंने कहा मुझे सीरियस लड़की ने नही उस बन्दे के बात छुपाने के ढंग ने किया है...! लेकिन वो भाई माना ही नही कहता है क़ि मेरे साथ तो तूने ऐसा कभी नही किया पर आज जरूर उस लड़की को तू उस बन्दे से ज्यादा इम्पोर्टेंस दे रहा है...! अच्छा भाई दे रहा हूँ... खुश.! और काहे न दूँ... वो इंसान नही है क्या... या उससे मेरी दोस्ती नही थी... आज जो कुछ है हमारे बीच... वो मुझे नही पता क्यों है... पर जो पहले था हमारे बीच वो बहुत अच्छा वाला दोस्ताना था... और मै इम्पोर्टेंस उस लड़की को नही दोस्ती को दे रहा हूँ...! नही लगता मुझे अच्छा कोई उस पर कमेंट करे गलत बोले या और कुछ... पर फिर भी मैं सुनता ही रहता हूं.. और कर भी क्या सकता हूँ... क्योंकि ऐसा कोई entitled उसने मुझे दिया ही नही...! 
इसलिए अपना sorry अपने पास रखो excuse मत बनाओ इम्पोर्टेंस को कोने में रखो... अपने किये को मानो guilty feel करो... या तो कुछ बताओ ही मत और बताना है तो पूरा बताओ दुसरो के साथ -साथ अपने बारे में भी ...!
अगर ये सब नही कर सको तो प्लीज formalty के लिए sorry मत बोलो... गलती को फील करके दिल से बोलो..!
#gud_ni8
November 5, 2016 at 12:07 AM #sorry #formalities

देवल कुमार

इधर से चाँद तुम देख़ो, उधर से चाँद हम देखे..
दोनों क़ि नजरें यूँ टकराए, क़ि दो दिलों क़ी ईद हो जाये..!!
 #ईद_मुबारक

Geet

read more
कभी_कभी लगता है क़ि....ज़िन्दगी कुछ_कुछ ख़फ़ा है..!

फ़िर ये सोच लेते हैं क़ि..

अजी छोड़िये भी........
ये कौन सा पहली दफ़ा है..!

Annu Bhayana

#हीरा और #काँच एक राजा का दरबार लगा हुआ था, क्योंकि सर्दी का दिन था इसलिये राजा का दरवार खुले मे लगा हुआ था. पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थी .. महाराज के सिंहासन के सामने… एक शाही मेज थी… और उस पर कुछ कीमती चीजें रखी थीं.

read more
#हीरा और #काँच 
 एक राजा का दरबार लगा हुआ था,
क्योंकि सर्दी का दिन था इसलिये
राजा का दरवार खुले मे लगा हुआ था.
पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थी ..
महाराज के सिंहासन के सामने…
एक शाही मेज थी…
और उस पर कुछ कीमती चीजें रखी थीं.

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile