Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चंद्रकांता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चंद्रकांता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचंद्रकांता सीरियल वीडियो, चंद्रकांता वीडियो, चंद्रकांता 2019, चंद्रकांता वीर, चंद्रकांता उपन्यास,

  • 4 Followers
  • 4 Stories

brijesh mehta

ना कोई ग्रह ना कोई नक्षत्र ना कोई गोत्र ना कोई राशिफल ना कोई सच ना कोई झूठ सिर्फ और सिर्फ मन की आवाज ना कोई चुगली ना कोई निंदा ना कोई खुशामद ना झूठी प्रशंसा

read more
बच्चों से भरपूर प्यार
पड़ोसियों का खास खयाल

बेटियों से ज्यादा बहू की इज्जत
मायके-ससुराल के सभी रिश्तेदारों का समान सम्मान
ना कोई जात ना कोई धर्म
ना कोई पंथ ना कोई संप्रदाय

ना हिंदू ना मुसलमान
सिर्फ और सिर्फ संतोष और ज्ञान ना कोई ग्रह ना कोई नक्षत्र
ना कोई गोत्र ना कोई राशिफल

ना कोई सच ना कोई झूठ
सिर्फ और सिर्फ मन की आवाज

ना कोई चुगली ना कोई निंदा
ना कोई खुशामद ना झूठी प्रशंसा

Sudipta Mazumdar

#चंद्रकांता शायरी

read more

Mangal Singh

#seaside

read more
90 का #दूरदर्शन और हम :

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर 
टीवी के सामने बैठ जाना

2."#रंगोली"में शुरू में पुराने फिर 
नए गानों का इंतज़ार करना

3."#जंगल-बुक"देखने के लिए जिन 
दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका 
घर पर आना

4."#चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर 
अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना 
चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते 
तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को 
#फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई #सीरियल 
ना आए तो उस नेता को और गालियाँ 
देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद 
कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने 
निकल जाना

9."#मूक-#बधिर"समाचार में टीवी एंकर 
के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से #ऐन्टेना घूम जाये तो 
छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं 
आता, दोस्त पर अब वो प्यार नहीं 
आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते 
थे बिना #घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं 
आता।

बचपन वाला वो '#रविवार' अब नहीं 
आता...।।।

वो #साईकिल अब भी मुझे बहुत याद 
आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ 
कर खुश हो जाया करता था। अब 
कार में भी वो आराम नहीं आता...।।।

#जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी 
है गुथियाँ, उसके घर के सामने से 
गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।।

वो '#मोगली' वो '#अंकल Scrooz', 
'#ये जो है जिंदगी' '#सुरभि' '#रंगोली' 
और '#चित्रहार' अब नहीं आता...।।।

#रामायण, #आलदिन#महाभारत#का वो 
चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 
'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो #एक रुपये किराए की साईकिल 
लेके, दोस्तों के साथ गलियों में रेस 
लगाना!

अब हर वार 'सोमवार' है
काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की 
बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं 
आता...।।।

बचपन वाला वो '#रविवार' अब नही 
आता...।।।

🙂🙏m&p #seaside

तापस pandey

पर्दे के वो बागी #पान_सिंह , यादों में #मक़बूल रहेंगे।
हिंदी,अंग्रेजी हर #मीडियम में, आप अभिनय का स्कूल रहेंगे।
#चाणक्य, #चंद्रकांता हो या #लाइफ_ऑफ_अ_पाई,
सिनेमा के इस रंगीन बगीचे के आप, सबसे खूबसूरत फूल रहेंगे।

#अलविदा मेरे प्रिय #इरफान_जी

🌹🌹🌹😭😭😭 #अलविदा #इरफानखान

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile