Find the Best मानती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानती,
Neha Kumari
मानती ही नहीं कब से बोल रही हूं चली जा मत आ तू जो मेरी बात ना मान चली आती है तो मैं इन आशु को भी अपनी मनमानी करने से रोक नहीं पाती हूं । #रातकाअफ़साना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi। #मानती #नहीं
#रातकाअफ़साना #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi। #मानती #नहीं
read moreShayar Jeet Dhote
जरूरी नही हर चीज़ के लिये तुझसे समझौता कर लूं ऐ ज़िन्दगी जो तू हर दफा मुझसे मांगती है न वो मेरी जान है Shayar Jeet Dhote #मानती
PuRuShOtAm PaReEk
मेरी परछाई मुझे मेरी परछाई मुझे अपना मानती है न जाने कब से रिश्ता है,इसका मेरे साथ न जाने ये मुझे कब से जानती है। आज भी कोई अपना है इस दुनिया में ये एहसास कराती है न जाने क्यों ये मुझसे इतना प्यार जताती है तन्हाई में,हर पल की रुस्वाई में ये साथ निभाती है ये मेरे दिल में छुपे हर दर्द को को पहचानती है ये मेरे हर दर्द को बांटती है एक यही है जो मुझे अपना मानती है ये परछाई मेरे हर राज जानती है। #MeriParchai #nojoto #nojotohindi #nojotoshsyri aamil Qureshi Priya Gour mr_writer Nisha Dhiman aman6.1
#MeriParchai nojoto #nojotohindi #nojotoshsyri aamil Qureshi Priya Gour mr_writer Nisha Dhiman aman6.1
read moreBhawana Pandey
ज़िन्दगी का सफर ये जिन्दगी है कहाँ इतनी आसानी से मानती हैं कभी हसीन ख्वाब दिखाकर बहुत हँसाती है तो कभी खौफनाक मंजर को दिखाकर बहुत रुलाती हैं यही इसकी फितरत हैं इसकी बातो में मत आना क्योकि ये हर पल आजमाती हैं रुठ जाओ अगर तुम इससे तो दुसरे पल में उम्मीद दिखा देती है यही तो इसका हनुर हैं ये जिन्दगी हैं कहाँ इतनी आसानी से मानती हैं. #life#bhawanapandey#poetry#nojoto
#Life#Bhawanapandey#Poetrynojoto
read moresmita@ishu
थक चुकी हूं अब मै अपनी नादानियों से थक चुकी हूं मै अपनी रोज की परेशानियों से हा नहीं है समझदारी दुनियादारी की मुझे ना जाने क्यूं सबको अपने मानती हूं बाद में रुलाएंगे वहीं फिर भी उनके गमो को अपना मानती हूं ना किसी से अब दोस्ती रखनी ना किसी से बैर रखना बस मुझे उन अपनों की फ़िक्र है इसलिए बस अपनी खैर रखना। गर कोई भी गलती की हो मैंने अनजाने में तो मुझे माफ़ करना क्या करू इंसान हूं गलती कर जाती होंगी पर मेरे लिए अपना दिल साफ रखना #sorry#pure heart#sad#alone
Sakshi Dubey
ना पहले बदला था ना आज बदला है जानती हूँ मैं आज इस शहर की हर गली हर कूचे को पहचानती हूँ माना आज नहीं सुनाई देते पक्षियों के गानों के तान पर अपनी खामोशी को समेट कर वो बैठे है यहीं कहीं छुप कर यह वही बात हैं जो और ना मानें पर मैं मानती हूँ हाँ बदल रहा हैं मेरा शहर ,मैं जानती हूँ कभी बचपन में मेरा ही परिचय कराया था यह कह कर यह छोटू है और वो बड़ा और आज सब उन्हें बूढ़ा पेड़ कहते हैं यहीं बदलाव की सीढ़ी है ,मैं मानती हूँ हाँ बदल रहा हैं मेरा शहर ,मैं जानती हूँ #MeraShehar #nojotohindi #nojoto #कलरव #बदलाव
#MeraShehar #nojotohindi nojoto #कलरव #बदलाव
read moreDamini Singh
मैं भगवान को नहीं मानती, पर नास्तिक भी नहीं हूँ। करती हूँ पूजा हर दिन, पर आस्तिक भी नहीं हूं।। मानती हूँ है कोई शक्ति, अनदेखी अनजानी सी। राह दिखाती, डगर बनाती, करती कुछ मनमानी सी।। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं #basyunhi #dilkibaat #janmashtami
#basyunhi #dilkibaat #janmashtami
read moreFuture Famous Poet
Soulmate अरे यार मैं मनाता हुँ तुम मानती नहीं हो मैं भी गुस्सैल हूँ ये जानती नहीं हो प्यार से वाक़िफ़ गुस्सा पहचानती नहीं हो अरे यार मैं मनाता हूँ तुम मानती नहीं हो #soulmate हद गुस्सा है यार #anger
आयुष पंचोली
"दशावतार" जब जब धर्म की होंने लगती हैं हानि, धरती पर बढने लगते हैं, अधर्मी मनुष्य और अभिमानी । रोती हैं जब यह धरती माता खून के आँसू, गोओ का रूदन जब चित्कार मचाता हैं। तब हरने को पीड़ा इनकी, काल उतर कर युग परिवर्तन करने आता हैं। तब तब अवतरित होकर निराकार का परम अंश, धरकर कितने ही विविध रूप अपनी सर्वोच्च सत्ता की महानता का एहसास सबको कराता हैं।
जब जब धर्म की होंने लगती हैं हानि, धरती पर बढने लगते हैं, अधर्मी मनुष्य और अभिमानी । रोती हैं जब यह धरती माता खून के आँसू, गोओ का रूदन जब चित्कार मचाता हैं। तब हरने को पीड़ा इनकी, काल उतर कर युग परिवर्तन करने आता हैं। तब तब अवतरित होकर निराकार का परम अंश, धरकर कितने ही विविध रूप अपनी सर्वोच्च सत्ता की महानता का एहसास सबको कराता हैं।
read moreVikramkumar
भारत में पत्नी..पति को ही.. अपना सब कुछ मानती है... बस कहना नहीं मानती.. 😉😁🤣😂😜