Find the Best पारिजात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपारिजात के फायदे, पारिजात के पर्यायवाची, पारिजात का पौधा कैसे लगाएं, पारिजात का फूल, पारिजात का पेड़,
Anand Dadhich
पारिजात - एक नवीन रचना एक बीज पारिजात का.., नंदनकानन से ले आओ, सुगंधित सूत्रपात का.., वृक्ष गली गली लगाओ ! पारिजात भूप रात का.., गुलचाँदनी को बताओ, इस सुवास करामात का.., गुण जन जन को बतलाओं ! उत्सर्ग सुभग पारिजात का.., धवल भोर को सुनाओ, नन्हें निर्मल जज्बात का.., हुनर जन जन को सिखाओ ! दिव्य आलोक पारिजात का.., इस नवयुग में फैलाओ, सम्यक उचित सौगात का.., सामर्थ्य सबको पहुंचाओ ! डॉ आनंद दाधीच "दधीचि" ©Anand Dadhich #पारिजात #kaviananddadhich #poetananddadhich #kavita #poetry #Flower
#पारिजात #kaviananddadhich #poetananddadhich #kavita poetry #Flower
read moreMonika Vimal
कुछ ऐसा है तेरा साथ, जैसे चांद की चांदनी में खिलता पारिजात......🌼 ©Monika Rathee (Raisin Vimal) #chaand #पारिजात 🌼❣️
Dileep Bhope
सुंगधाचा सडा पडे पहाटेच या अंगणात अंधार मागे ठेवून फुलला एक पारिजात. ©Dileep Bhope #पारिजात
kumaarkikalamse
पुष्पों की बढ़ती सुगंध से रिश्ता हमारा महकता रहेगा दुआ होगी, दवा होगी, मर्ज़ ना करीब भटकता रहेगा। Thanks for your invitation brother. Lots of thanks and love. 😍😍😍 कुछ प्रेम से..💕🌸🙈 Collab ooen for everyone.. तस्वीर पर लिखने का प्रयास न करें उसके नीचे यथोचित स्थान दिया गया है। 🙏🙏🙏 . पारिजात या 'हरसिंगार' उन प्रमुख वृक्षों में से एक है, जिसके फूल ईश्वर की आराधना में महत्त्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इसे प्राजक्ता, परिजात, हरसिंगार, शेफालिका, शेफाली, शिउली भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म में इस वृक्ष को बहुत ही ख़ास स्थान प्राप्त है। हरसिंगार या हरिश्रृंगार का पुष्प भगवान हरि के श्रृंगार एवं पूजन में
Thanks for your invitation brother. Lots of thanks and love. 😍😍😍 कुछ प्रेम से..💕🌸🙈 Collab ooen for everyone.. तस्वीर पर लिखने का प्रयास न करें उसके नीचे यथोचित स्थान दिया गया है। 🙏🙏🙏 . पारिजात या 'हरसिंगार' उन प्रमुख वृक्षों में से एक है, जिसके फूल ईश्वर की आराधना में महत्त्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इसे प्राजक्ता, परिजात, हरसिंगार, शेफालिका, शेफाली, शिउली भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म में इस वृक्ष को बहुत ही ख़ास स्थान प्राप्त है। हरसिंगार या हरिश्रृंगार का पुष्प भगवान हरि के श्रृंगार एवं पूजन में
read moreविष्णुप्रिया
मैंने देखा है, पारिजात के पुष्पों को अन्तस की कोख में, पल्लवित होते इनकी सुमधुर सुगंध, ने सहसा ही रोक लिया है मुझे, और मैं रुक गई हूं... स्थिर सी, बंद नयनों से भीतर उतरती, आँचल पसार....पूर्ण रात्रि... सातवें पहर की प्रतीक्षा में, जब झरेंगे, ये ब्रह्म रुपी पुष्प मेरी गोद में... #yqdidi #पारिजात #आत्मबोध #आध्यात्मिक #ब्रह्म #ध्यान कभी कभी मन अस्थिर सा होता है, हाँ सब कुछ जानते हुए....कुछ ऐसी ही परिस्थिति के मध्य हूं आज कल, जैसे मध्य में फंस गई हूं, रह है भी और नही....अजीब सी ही परिस्थिति है, सोचा था अब नही आऊँगी yq पर लिखने और पढ़ने का कोई अर्थ भी नजर नही आ रहा अब , पर... नही जानती थी कि, आप सब का इतना अनंत प्रेम है मुझ पर...... जाने आनजने दोष मेरा ही है इस मोह का, मुक्ति की चाह बंधन कब बन गई पता ही नही चला...... आप सब का अपार स्नेह पा कृतार्थ हुई हूं..💐💐❤️❤️ को
#yqdidi #पारिजात #आत्मबोध #आध्यात्मिक #ब्रह्म #ध्यान कभी कभी मन अस्थिर सा होता है, हाँ सब कुछ जानते हुए....कुछ ऐसी ही परिस्थिति के मध्य हूं आज कल, जैसे मध्य में फंस गई हूं, रह है भी और नही....अजीब सी ही परिस्थिति है, सोचा था अब नही आऊँगी yq पर लिखने और पढ़ने का कोई अर्थ भी नजर नही आ रहा अब , पर... नही जानती थी कि, आप सब का इतना अनंत प्रेम है मुझ पर...... जाने आनजने दोष मेरा ही है इस मोह का, मुक्ति की चाह बंधन कब बन गई पता ही नही चला...... आप सब का अपार स्नेह पा कृतार्थ हुई हूं..💐💐❤️❤️ को
read moreविष्णुप्रिया
सुनो शिव...!!! वादा करो... हाँ मैं जलना चाहती हूं चिता सम, पूर्ण चेतना में.... #yqdidi #शिवप्रेम #भस्म #पारिजात #विष्णुप्रिया #हिंदी_कोट्स #आत्मबोध
#yqdidi #शिवप्रेम #भस्म #पारिजात #विष्णुप्रिया #हिंदी_कोट्स #आत्मबोध
read moregaurav
तुझ्या वेणीतले फुल गळलेत सारे सडा पडला सकाळचा.. हळुवार सुगंधाने मालवला आनंदाचा सुमुख स्वच्छंदी मळा स्पर्शुनी हळवा सकाळच्या प्रकाशात हरवला सारा.. शांत रूपात तुझ्या मनाचा गुप्तहेर उमल्या.. कळ्या तुझ्या की गंधाचा अंधक चक्षु मुखवटा .. मोती सांडलेत जसे उतु गेलेले शुभ्र मायेचे जाळे ते.. टोपलीत वेचावे कीती माझ्या उचंबळले ध्यानी सारे.. रांगोळी अंथरली जशी आखुनी आकृती शुभ्र फुल लटकलेला रंगीत गोंडा.. पाकळ्यांची नक्षी उमटली जशी हरवलेला शुभ्र हिरा.. पानांत लपलेला कधी तुटुनी जरी पडलेला अंथरूण भुईवरी सप्तरंगात निजलेला.. शांत तु अलगद हलका फुल निवडुन पडतो खाली.. लटकलेला आधारा तुझ्या दवबिंदवाचा टिपका.. उमलेला तु पारिजातका गंधात तुझ्या अनोख्या रूपांत आळवलेला.. शिंपले सांडले जसे समुद्राच्या किनारी नटवलेली नक्षी कोरलेली.. परीक्रमा तुझी जशी एक दिवसाचा पाहुना तु फुल की कळी.. गुंतलेला कधी फांद्यांच्या आडवश्याला लाजरे मुख करूनी शांततेत मालवलेला.. पाऊसाच्या थेंबानी स्वप्नांत डिवचलेला.. किती अलगद आळंगलेला तु त्या झाडाच्या कुशीतला.. सकाळचा फिरस्ता तु वाटेकरी सुगंधाचा.. बघुनी तुला लाजले मन जरासे सोबती पुष्प टोपलीतला.. मनावर ओढलेला शांततेचा तु सुगंधीत पडदा.. #फुले #पारिजात #मराठीकविता #मराठीलेखणी #yqquotes #yqmarathi #yqfamily
#फुले #पारिजात #मराठीकविता #मराठीलेखणी #yqquotes #yqmarathi #yqfamily
read moreAnamika Nautiyal
गुनगुनी धूप , ठिठुरती ठंड लाया ओहो देखो तो अक्टूबर आया चाय के धुएँ में बनती यादों की तस्वीरें, गजक मूँगफली अदरक की गर्म तासीरें। कितना सुखद लगता है शरद का आगमन, दूर पहाड़ों का सफेद कोहरा हर्षाता तन मन। अक्टूबर के आगमन के साथ त्योहारों की शुरुआत हो जाती है मगर इस बार अधिक मास के कारण त्योहार देरी से आएँगें इसलिए त्योहारों के बारे में नहीं लिखा 😁 __________________anam जिस पारिजात के दिव्य पौध को मैंने पिछले वर्ष लगाया था, उनमें अब भर भर कर फूल आने लगे थे और अब अक्टूबर आ गया तो खुशबू भी..
अक्टूबर के आगमन के साथ त्योहारों की शुरुआत हो जाती है मगर इस बार अधिक मास के कारण त्योहार देरी से आएँगें इसलिए त्योहारों के बारे में नहीं लिखा 😁 __________________anam जिस पारिजात के दिव्य पौध को मैंने पिछले वर्ष लगाया था, उनमें अब भर भर कर फूल आने लगे थे और अब अक्टूबर आ गया तो खुशबू भी..
read moreSumitGaurav2005
देह पर नेह की शेष कुछ तो निशानी होती हैं, एक बार जीवन में पास सभी के जवानी होती है, किस्से तो सभी रचते हैं प्यार के मोहब्बत के कहाँ मुकम्मल सबकी प्रेम कहानी होती है! खुशबू परिजात की बड़ी सुहानी होती है, हरसिंगार की दुनिया दीवानी होती है, चाहते हैं जो प्रियतमा को परिजात से बढ़कर जिस्म से नहीं उनकी मोहब्बत रूहानी होती है। सुमित मानधना 'गौरव', सूरत , गुजरात।🙏🏽😊 ©SumitGaurav2005 #loveNote #love #लव #Prem #प्रेम #parijat #पारिजात #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana
विj
की कह दूं कुछ ऐसा , की समा फिर से हसीन हो जाये । बरसे ये बादल फिर से , ज़मी नम हो जाये।। छट जाये ये गर्मी का आलम , ठंडक चारो ओर हो जाये । महके कुछ ऐसे पारिजात , सुबह रंगीन हो जाये ।। -🖋️ विj_kuश । ©विj #पारिजात #Love