Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पूछता_है_भारत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पूछता_है_भारत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories

Paras Singh Gangasara

Deepak Dhindoli

हे प्रभु जब आप सूरज निगल गए,
समुंदर पी गए,
पूरी दुनिया का जहर शिवजी पी गए,
तो आप सबके होते हुए ये कॉरोना कैसे बच्चा हुआ है।
पूछता है भारत

©Deepak #पूछता_है_भारत 

#hanumanjayanti

Bittu Kumar

पुलवामा हमले में सभी शहीदों को नमन #lovebirds

read more
तुम वैलेंटाइन डे मनाना हम शहीद दिवस मनाएंगे तुम दुपट्टे के पीछे भागना हम तिरंगा अपनाएंगे
 जय हिंद जय भारत
                     जम्मू कश्मीर के #पुलवामा में शहीद हुए @crpfindia के सभी जवानों को भावपूर्ण श्रद्धाजंली,                      मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने भारत मां के लाल
 को शत-शत नमन
🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐
#PulwamaAttack #BlackDay 
#पुलवामा_शहीद_दिवस 

सरकार और जाँच कमेटियों से आज भी वही प्रश्न है कब सच बाहर आयेगा ?? कौन लोग थे ?? 
#पूछता_है_भारत

©Bittu Kumar पुलवामा हमले में सभी शहीदों को नमन
#lovebirds

Nitin Kuvade

#worldpostday

read more
राष्ट्रीय विचार धारा का गला घोटा, 
डर के साये मे सीना हुआ छोटा,,
कैसा षड्यंत्र कर आवाज दबा
लगाया फिर से आपात काल है,, 

कहा गई वो तुम्हारी शेर सी दहाडे, 
क्यों पढ़ रहे हो मायनो के पहाड़े, 
बाला साहेब कहते थे मायनो के
सामने  हिजड़े  झुकाते  भाल  है,, 

सत्ता के लिए बन बैठे हो सेक्युलर, 
दिए हुए संस्कारो को दिया जहर, 
बाला साहेब भी देख कहेँगे जिन्हे 
छोड़ आया था क्या यही वे लाल है,,

कैद तो कर लिया तुमने अर्णव को, 
कैसे सील पाओगे उसके लब को, 
हर और से उठी सत्य की आवाज 
को कैसे दबा पाओगे ये सवाल है,

शेर की दहाड़ भीगी बिल्ली सी हुई, 
ये जादूगरी मायनो की दिल्ली से हुई,,
जो औरो को नचाते थे खुद नाचने 
लगे अब शिवसेना का ऐसा हाल है,,

बन चुके हो तुम सतरंज के मोहरे, 
सत्ता के मद मे हो चुके अंधे बहरे,
संतो की हत्या पर भी चुप्पी साधी
आवाज उठाने पर चली गंदी चाल है,,

कब तक रख पाओगे उसे जेल मे, 
कब तक जीत पाओगे घिनौने खेल मे,,
अपने ही चक्रव्यूह मे फ़स बेनक़ाब
हो गया तुम्हारा हर एक दलाल है,,

#पूछता_है_भारत और पूछता रहेगा, 
देश धर्म का दुश्मन एक ना बचेगा,
नई शक्ति के साथ आएगा वो राष्ट्रवादी 
पहचान उसकी राष्ट्रवाद का वो उबाल है,, 

लिख  दी  उसने   एक   नई   इबारत, 
बच्चा बच्चा जानने लगा "#आर_भारत",
कोई  उसका  बाल भी बाक़ा  ना कर 
पायेगा  पूरा  भारत  उसकी  ढाल है,,, 

#IndiaStandaWithArnab
#ArnabGoswamy

✍️नितिन कुवादे....

©Nitin Kuvade #worldpostday

Jitendra Sharma

"#पूछता_है_भारत मेरा
क्या मर गया जमीर तेरा
भगवा पर आतंक मचा कर 
तुम आवाज दबाते हो
ना माने कोई बात तुम्हारी 
तो हमला भी करवाते हो
ऐसी घटिया नीच शैली से 
तुम कब तक बच पाओगे 
आग से तुम टकराए हो अब 
खाक में मिल जाओगे
चिंगारी ये भड़क गई है 
अब ज्वाला बनकर आएगी 
तुम्हारे पापों का दंड देकर 
तुम्हें नर्क में ले जाएगी
उन संतो की बेबस वाणी 
अब प्राण बनके गूंज रही
हर हिंदू के सीने में अब 
#अर्णब बन के धड़क रही"
------------J.k.------------ #I_support_Arnab_Goswami

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile