Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अविरल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अविरल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअविरल का मतलब, अविरल का अर्थ, अविरल means in english, meaning of अविरल, अविरल मीनिंग इन हिंदी,

  • 14 Followers
  • 37 Stories

Poonam Ritu Sen

ना उपजे सोच कुंठित कुविचारों की
प्रेरणा है नदियां अविरल बहने की
पत्थरों से टकराते हैं ये हर मोड़ पर,
विचार नहीं बदलते मंजिल पाने की.. #yqbaba #yqdidi
#सोच #कुंठित #कुविचार #प्रेरणा #नदियां #अविरल #पत्थर #मोड़ #विचार #मंजिल

शिवानन्द

ये सहमी #गंगा👉 न #अविरल हुई है।
आज गंदी #राजनीति की 👉 ये #धुरी बनीं हुई है। #गंगा #राजनीति  #अविरल
#नदान_परिंदा #yqbaba #yqdidi YourQuote Didi #hindi

LOL

SOD : हम हैं राही प्यार के हम से कुछ ना बोलिये (नौ दो ग्यारह) #स्वप्न #अविरल #kaushalalmora #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yqdidi #जीवन life

read more
स्वप्न प्रलय 
आयेगा जिस दिन
बहोगे तुम भी
आजीवन अविरल..
©KaushalAlmora SOD : हम हैं राही प्यार के हम से कुछ ना बोलिये (नौ दो ग्यारह)
#स्वप्न 
#अविरल 
#kaushalalmora 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi 
#जीवन 
#life

कवि निकुंज गर्ग

#अटल #अपने#पथ#पर #अचल#अविरल अटल अपने पथ पर अटल अचल अविरल, था मन नहीं तनिक भी चंचल, आवाज थी जैसे मधुर कोयल ,

read more
 #अटल 
#अपने#पथ#पर #अचल#अविरल
अटल 
अपने पथ पर अटल 
अचल अविरल, 
था मन नहीं तनिक 
भी चंचल, आवाज थी 
जैसे मधुर कोयल ,

Ashutosh Aviral

वक़्त यूँ भी कुछ अब नुमाया करे,
गीत मेरे भी वो गुनगुनाया करे।।

मै मुकर्रर रहूँ इस क़दर दरबदर,
हाल दिल का मुझे ही सुनाया करे।।

वो बदन हो भले ही ढँका क्यूँ न पूरा,
बस हया से वो पलकें झुकाया करे।।

मैं तरन्नुम, रदीफत में उलझा रहूँ,
वो बस मुझे देखकर मुस्कुराया करे।।

हाल रब भी दुरुस्त ही बख्शे यकीनन,
जो माँ बाप के पास जाया करे।।

हाथ थामो सभी का खुशी से ए-अविरल,
जो भले क्यूँ न तुमको पराया करे।।

ए गुज़रते कैलेंडर क्या कभी ऐसा होगा?
फिर से बाबा वो कहानी सुनाया करें।।

सुना है वो नींदें उड़ाता है सबकी,
कहना मेरे भी ख्वाबों में आया करे।। #आशुतोष_अविरल #आशुतोष #अविरल #हिंदी

अविरल अनुभूति

आभार

read more
सभी आदरणीय एवं स्नेही स्वजनों को प्रणाम !
मेरे विचार, भाव एवं चेतना को शब्दों पिरो कर काव्य रुप में अभिव्यक्ति के माध्यम अविरल विपिन फेसबुक पेंज के एक माह पूर्णं हो चुके हैं एवं इतनें अल्प समय में आप सभी नें सहस्त्र से अधिक लाइक रुपी प्रेम पुष्पों से मुझ अकिंचन के शब्दों को जो सम्मान दिया है उसके लिए हृदय से आभार।
इसी अपेक्षा एवं आकांक्षा के साथ, कि आपके इस स्नेह आशीष एवं सहयोग की अविरल धारा सदैव निस्कंटक प्रवाहित होती रहें, आप सभी को कोटिशः प्रणाम।
कृपया लाईक एवं शेयर करतें रहें।
                                      धन्यवाद 
                                 अविरल विपिन आभार

अविरल अनुभूति

शिव स्तुति

read more
ॐ नमः शिवाय
उत्तुंग हिमालय के शिखर में, रहता वो अविनाशी है।
जड़ चेतन विरल अविरल में, बसता घट घट वासी है।।
जटा जूट धारी है जो, चंद्रमौली कहलाता है।
गुणागार मृत्युंजय शिव, सबका भाग्य विधाता है।।
तन में भश्म रमाए जो, हिम कैलाश निवासी है।
उसकी असीम अनुकम्पा हो तो, किस्मत मेरी दासी है।।
शीर्ष शिखा पे धारण जिसके, गंगा की निर्मल धारा है।
प्रलय सृजन में तांडव करता, वो महादेव हमारा है।।
नीलकंठ वो श्वेत वर्ण, पहने भुजंग की माला है।
विघ्न विनाशक मंगलकारक, वो तो शंभू निराला है।।
नंदी श्रृंगी गणों के ईश, धाम उनका काशी है।
नमन है मेरे इष्ट देव को, जो औघड़ सन्यासी है।।

रचित
अविरल विपिन शिव स्तुति

Niranjan J Sharma

Bina Babi Kajal Kapoor Madhavi Choudhary Payal Singh Nisha Singh #Hindu#Nojotovoice#nojotohindi#indianculture

read more
मैं हर घर पहुँचा
मैं हर मन में पहुँचा।।
मैं अविरल विचार था।
जो हर हृदय में पहुँचा।।

मैं गंगा के प्रवाह सा।
वेगवान वायु सा।।
उड़ते हारिल सा।
पतित पावन विचार था।।

मैं राम नाम था।
मैं भारत का संस्कार था।।
शांति का दूत था।
प्रेम का पूत था।।

योद्धा का शस्त्र था।
ज्ञान का शास्त्र था।।
मैं हर घर पहुँचा ।
मैं अविरल विचार था।। Bina Babi Kajal Kapoor Madhavi Choudhary Payal Singh Nisha Singh #hindu#nojotovoice#nojotohindi#indianculture

Ashutosh Aviral

 #अविरल #happyholi #आशुतोषअविरल #काव्य #मुक्तक #nozoto

Ashutosh Aviral

 #अविरल #आशुतोष #काव्य #मुक्तक #हिंदी।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile