Find the Best पालघर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपालघर महाराष्ट्र, पालघर ताजा समाचार, पालघर समाचार, पालघर कांड, पालघर न्यूज़,
Mishra Kaushal
चुड़िया यूँ ही न सस्ती करा दो!बाजार में शोहदे जो आ बैठे महाराष्ट्र सरकार में ।। #पालघर #महाराष्ट्र# misralove#misraword
#पालघर #महाराष्ट्र# misralovemisraword
read moreAkshit Ojha
अब क्या कहें कि इंसानियत कैसे शर्मसार सरेआम हो गया, निहत्थों को मारकर, गुनेहगारों का नाम हो गया ?😕 खाकी वाले तो यकीनन बहादूर होते हैं, तो क्या बहादुरी की कीमत लग गयी ?जो पालघर में एैसा काम हो गया चलो सरकार की बात मान भी लें ,कि भूल से चोर समझ लिया था उनको 🤨 इसकी सजा कानून देती, एैसे कैसे कत्ले-आम हो गया? ये वर्दी कातिलों से डरने के लिए नही उन्हें डराने के लिए है , फिर एैसे क्यों वर्दी की इज्जत, नीलाम हो गया? सुनकर स्तब्ध था Aksh, कि बोलूँ क्या इस पर 😚?, इस महान हुजरों की टोली पर कैसे हैवानियत का परचम महान हो गया? कितनी कीमत मिली है ,इस साजिशन हत्या की? संतो की निर्मम खून का कितना करोबार हो गया? अब क्या कहें कि इंसानियत कैसे शर्मसार ,सरेआम हो गया?🤨 पढियेगा जरूर 😒 संतो के निर्मम खून का कितना करोबार हो गया? अब क्या कहें कि इंसानियत कैसे शर्मसार ,सरेआम हो गया?🤨 हुजरा -साधुओं संतो की कुटिया #पालघर #हत्याकांड
पढियेगा जरूर 😒 संतो के निर्मम खून का कितना करोबार हो गया? अब क्या कहें कि इंसानियत कैसे शर्मसार ,सरेआम हो गया?🤨 हुजरा -साधुओं संतो की कुटिया #पालघर #हत्याकांड
read moreकुलदीप शर्मा
»भारत भूमि के संतों पर जब-जब कोई वार हुआ, किसी शिवाजी के भाले से इनका नरसंहार हुआ।« #पालघर #palghar #moblynching #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #yqdidi #hindi
Amit Kumar Tiwary
"#पालघर हत्या कांड" पर कुछ पंक्तियां हाँ, हाँ मैं #हिन्दू हूँ, यह विचार हिचकोले मार रही हैं , रणचंडी के चरणों में लहु चढ़ाने को, मयानो से तलवारे झाँक रही हैं । #पालघर में बिखरे सनातनी लहु के आच पे , ये मेरी आँखें जाग रही हैं । गुरूओं के कुरबानी पर, देखों माँ "रणचंडी" भी प्यासी जाग रही हैं । हाँ, हाँ मैं हिन्दू हूँ ।। by Amit Kumar Tiwary हाँ हाँ मैं हिन्दू हूँ ।। poem #Hindu #palghar #Sanatan #communal
Anjali Jain
सत्य को छेड़ के देख लिया अब सत्य छोड़ दे तो कहना!! #अरनव #पालघर 01.05.20
Sangram Nikhil Singh
त्याग और तपस्या ही नही, ताप भी है भगवा। शुभ और शांति ही नही, श्राप भी भगवा।। #पालघर #पालघर
Sangram Nikhil Singh
त्याग और तपस्या ही नही, ताप भी है भगवा। शुभ और शांति ही नही, श्राप भी भगवा।। #पालघर #पालघर
Sangram Nikhil Singh
त्याग और तपस्या ही नही, ताप भी है भगवा। शुभ और शांति ही नही, श्राप भी भगवा।। #पालघर #पालघर
अभ्भू
हृदयविदारक दुःख से आहत मैंने बस श्री राम पुकारा बही आँसुओं की झर-झर-झर निर्झर गंग-जमुन जल धारा प्राण सोखते ज्वलित हृदय में पीड़ा का अम्बार खड़ा था अपराधी के दोष बड़े थे, या ख़ाकी का दोष बड़ा था केवल कुछ क्षण गुरू कृपा का मोल चुकाने निकले थे वो अनभिज्ञ थे उस सुर से जो षडयन्त्रों से बदले थे वो अनभिज्ञ थे उस बदले से जो घातों के मन में थे वो अनभिज्ञ थे उन चेहरों से जो परिवार सदन में थे बीच सड़क पर लाखों आँखों के संज्ञान नजारा था दो निरीह सन्तों को खाकी और गुण्डों ने मारा था उफ़., मानवता के रक्षक भी आँख मूँदकर मौन रह गये 'महाराज'(तथाकथित ठाकरे परिवार)😠 सोकर ना जागे-अधिकारी भी मौन रह गये इतना कुत्सित दृश्य देखकर आँखें रो रो पड़ती हैं हे भगवन तुम न्याय करो अब, इतना आग्रह करती हैं जितने हिंजड़ों ने असहायों को पीट पीटकर मारा है उनके प्राणों का हरण करो हे प्रभु अधिकार तुम्हारा है काली का खप्पर खड्ग जगे, खुद महाकाल अदृश्य जगें अपने नागा भक्तों पर कृपा करें, ताण्डव का दृश्य जगे त्राहि त्राहि होनी चहिये हत्यारे गाँव के आँगन में बंधे दिखे हर अपराधी तन श्मशान के बन्धन में.. नहीं सुधर सकती कायरता जब तक कुछ सख़्ती ना हो पाप नहीं रुकता है जबतक पापी की मुक्ती ना हो☝️ 👆....👆....👆....👆....👆....👆....👆....👆 #पालघर #सनातनधर्म #महाराज_कुछ_शर्म_करो #दोषियों_को_फाँसी_दो --©अभ्भू भइया*(बातें जिन्दगी से)* #अभ्भूभइया
Umesh Kumrawat
संत सताए तीनों जाए, तेज,बल और वंश। ना मानो तो देख लो, रावण,कौरव,कंस।। #पालघर#