Find the Best Naresh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari naresh kumar shad, what is the meaning of naresh, naresh ji please pickup the phone, ram naresh tripathi ki kavita jeevan sandesh kis pustak se li gayi hai, dr naresh kumar yadav 10,
Naresh Chandra
सावधान : ठगने का नया तरीका :- ••••••••••••••••••••••••••••••••• एक दिन जब मै ड्राइविंग करते हुए जल्दी-जल्दी ऑफिस जा रहा था, एक फोन आया जिसमें मुझे 2 घंटे के लिए फोन स्विच ऑफ करने के लिए कहा गया और बताया कि 3g अपलोड करने के लिए यह जरूरी है. थोड़ी देर बाद जब किसी जरूरी फोन करने के लिए मैंने फोन स्विच ऑन किया तो देखा कि कई मिस कॉल आए हुए हैं और उस में सबसे ज्यादा मेरे घर से कॉल आए थे. मैंने तुरंत घर फोन किया तो देखा कि घर के सारे लोग घबराए हुए हैं. मुझे मालूम पड़ा कि उनके पास एक कॉल आया था जिसमें मुझे किडनैप किये जाने की सूचना थी और एक अच्छी रकम फिरौती के रूप में मांगी गई थी. प्रमाण के लिए उन्हें मेरी आवाज भी सुनाई गई थी. घरवालों ने कई बार मुझे फोन किया पर वह हमेशा स्विच ऑफ मिला. मेरे पापा घबराकर अपहरणकर्ताओं के बताये खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक गये हुये थे. जब मैं पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा तो मालुम हुआ कि सुबह से इस तरह के कई केस आ चुके हैं और कई लोगो ने जो पैसा ट्रांसफर कर दिया है, वह किसी विदेशी खाते में गया है और किसी कीमत पर वापस नहीं आ सकता l (नोट : यह लेख एक पीड़ीत द्वारा भेजी गयी शिकायत पर आधारित है ) निष्कर्ष : यह है माफिया का बिना किडनैप किये पैसा बनाने का नया, रिस्क फ्री तरीका है l अत: आप से आग्रह है की जनहित में इस मैसेज को अवश्य फारवर्ड करे। ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। ऐसा किसी के साथ हो, उससे पहले सबको सतर्क करे। निवेदक :- सुरेश शुक्ला डायरेक्टर जनरल राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो नागरिक अधिकार सुरक्षा परिषद *कृपया सावधान रहे सतर्क रहे #लक्ष्मीनरेश #Naresh #seaside
*कृपया सावधान रहे सतर्क रहे #लक्ष्मीनरेश #Naresh #seaside
read moreNaresh Kumar
बहुत दिनों से कुछ लिखा नहीं, लगता है दुख कोई नया मिला नहीं। शब्दों की कमी नहीं नरेश के तरकश में, बस माफ़ किया सबको, अब कोई गिला नहीं। #naresh.k #शायरी #माफ़
Naresh Kumar
धूप भी जिसे छूने का बहाना करती है चेहरे पर पड़ती किरणे यही इशारा करती है। परछाई भी जिसे छूने का मन में इरादा करती है न जाने उसकी मुस्कान कितने डूबते दिलो को किनारा करती है।। #naresh.k #Heart #Shayari
Naresh Kumar
रिश्ता जो निस्वार्थ हो वो कच्चा हो नहीं सकता। तेरी बातो से नरेश बेवफाई की बू आती है, तू सच्चा हो नहीं सकता। इतनी सी उम्र में इतनी गहराई जो लिख लेता है, शायर वो बड़ा होगा, बच्चा हो नहीं सकता।। #naresh.k #alone #Shayari#Shabad
Naresh Kumar
यह गुलाबी दुपट्टा नहीं, मेरे प्यार की शराफ़त है, होटों के पास जो तिल है ना, वो खुदा की शरारत है। नवाजा है खुदा ने इतनी खूबसूरती से तुम्हे, काजल तुम्हारा बुरी नजरो से हिफाजत है। और ज़ुल्फो को बोला करो यू गालो को न छुआ करे, दिल में मेरे फिर उठती कई कयामत है!!!! #naresh.k #Shayari # shabad
#Shayari # shabad
read moreNaresh Kumar
उसने पूछा कहा से हो? मैंने कहा बड़ी दूर से। उसने पूछा कैसे आना हुआ? मैंने कहा मेहनत से। #naresh.k #sawaljawab