Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निर्मम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निर्मम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिर्ममता meaning in hindi, निर्ममता से हत्या, निर्ममता का अर्थ, निर्ममता का विलोम, निर्ममता meaning in english,

  • 11 Followers
  • 12 Stories

Anupama Jha

 


प्रकृति अपना सर्वस्व हमपर न्यौछावर किये जाती है।

निर्मम प्रगति सब निर्ममता से बर्बाद किये जाती है।। #निर्मम
#YQDidi

दीक्षा

उस काली निर्मम रात का सवेरा ना हुआ
मैं होती रही हूँ सबकी कोई मेरा ना हुआ  क्यों 🙁😥

#निर्मम #कालीरात #मैं #कोईतोहो #foreveralone #hopelessromantic #yqbaba #yqdidi

Adyasha Priyadarshini D

खुशहाल जंगल अब रेगिस्तान बन रहा है,
पेड़ काटकर सपनों का पहाड़ बनाया जा रहा है ।
ऐसी न थी कभी मनुष्य की नियत,
प्रेम छोड़ वह निर्मम बन रहा है ।।

पेड़के आंखों के सामने होते हैं यह गुनाह,
फिर भी उफ तक न कर निरवता से कट रहे हैं वे।
क्या जानता नहीं ये मनुष्य के जिवन उन्हींकी देन है,
तो क्यों फिर भी वे अन्जान बनकर,
पेड़ों का कतल-ए-आम कर रहे हैं ।। #निर्मम #YQdidi #yourquote #BoostThyself #yqbaba #tree#deforestation

शशांक गौतम

मैं रोता रहा,चिल्लाता रहा,रहम की भीख माँगता रहा,
मगर वो हाथ बहुत निर्मम थे,थमे नहीं...काटते रहे !

 'वृक्ष की व्यथा'  #निर्मम #yqbaba #yqdidi

Rahul Saraswat

निर्मम मन कब किसकी सुनता है
अनगिनत स्वप्न रोज बुनता है #निर्मम#yqdidi

Ankur Singh Advocate

बेजुबान जानवर को मारना इंसान के लिए कोई नई बात नहीं थी जनाब,
पर आज इंसान ने अपने ही हाथों से इंसानियत का गला घोंटकर एक मां और उसकी ममता की निर्मम हत्या करदी ।।
©अनकहा_एहसास #RIPHUMANITY #बेजुबान #जानवर #भरोसा #हत्या #निर्मम #प्यार #इंसानियत #शर्मसार #गर्भवती_हथिनी

SumitGaurav2005

इंसानियत फिर हुई है शर्मसार
होना चाहिए इनका बहिष्कार
नहीं मिलनी चाहिए कोई माफी
कड़ी सजा के है ये हकदार!!
सुमित मानधना 'गौरव' #RIPHUMANITY  #बेजुबां  #निर्मम  #Punished

SumitGaurav2005

इंसानियत फिर हुई है शर्मसार
होना चाहिए इनका बहिष्कार
नहीं मिलनी चाहिए कोई माफी
कड़ी सजा के है ये हकदार!!
सुमित मानधना 'गौरव' #RIPHUMANITY  #बेजुबां  #निर्मम  #Punished

Satya Prakash Upadhyay

बस यही सवाल बार बार घूमता है #अंतकाल जब हे! #हरि आए, #माया का #प्रकोप न छाए। #विस्मृत न हो जाये #छवि तेरी, #कामना बस यही हो जाए पूरी। चाहे जितना लम्बा हो #जीवन,

read more
बस यही सवाल बार बार घूमता है

अंतकाल जब हे! हरि आए,
माया का प्रकोप न छाए।
विस्मृत न हो जाये छवि तेरी,
कामना बस यही हो जाए पूरी।

चाहे जितना लम्बा हो जीवन,
स्मरण रहे तेरा हर पल हर क्षण।
नाम दाम की इक्षा नहीं जग में,
बस तेरा नाम बहे रग रग में।

परोपकार के भाव हों मन में,
परपीड़ा न हो किसी समय में।
ऐसे हीं जब प्राण तजे हम,
हे प्रभु!देना दर्श,न बनना निर्मम। बस यही सवाल बार बार घूमता है

#अंतकाल जब हे! #हरि आए,
#माया का #प्रकोप न छाए।
#विस्मृत न हो जाये #छवि तेरी,
#कामना बस यही हो जाए पूरी।

चाहे जितना लम्बा हो #जीवन,

Singh shayar

#चाँद #निर्मम शब - रात निर्मम - निष्ठुर

read more
Tunnel जमाना वाह करता है. जताए मेरे हर गम पर 
मगर उसके लबों से आह. निकली हाल ए गम पर 
जरा कुछ देर ही. संभाल लेता. आसमाँ शब को 
की हम लिख गजल लेते. जरा उस चाँद निर्मम पर #चाँद #निर्मम  शब - रात 
                     निर्मम - निष्ठुर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile