Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Sugga Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Sugga Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove suggestions quotes, shayari page name suggestions in hindi, why is sugar bad for you, effects of sugar on the body, suggest a method to liquefy atmospheric gases,

  • 1 Followers
  • 11 Stories

SUGGA ABHISHEK

जमीं तेरी होगी , होगा तेरा आसमान भी।
ये राहें मुश्किल जितनी है उतनी आसान भी।

तू रुकना मत, तुझे मंजिल को पाना है,
गर रास्ते में आए बारिश या तूफान भी।

सफर बड़ा है तो समस्याएं भी बड़ी होंगी,
रोकेंगे तुझे आगे बढ़ने से चहेते इंसान भी।

जीतता है अंत तक लड़ने वाला युद्ध में,
कभी हार जाता है मद में बलवान भी।

कोशिशें जारी रख तो बात बनें "अभि",
कर्मठ का हीं साथ देता है भगवान भी।

                             #sugga@bhi #प्रेरणादायक

SUGGA ABHISHEK

दुनियां की भीड़ में अपनों का मेला है,
अपने तो बहुत है, फिर भी वो अकेला है।

    #sugga@bhi #standingalone 
#दिल 
#दिल की आवाज़
#मोहब्बत 
#अकेलापन

SUGGA ABHISHEK

बात छोटी सी थी बड़ा फ़साना हो गया,
तुमसे मुखातिब हुए हमें जमाना हो गया,

नजदीकियां थी जहां  वो फासले हो गए,
फिर कुछ यूं हुआ कि मैं बेगाना हो गया।

मुस्कुराते लबों से जो चेहरे सजे थे, वहां
अब गम का आना - जाना हो गया।

दूर तक है भंवर, साहिल का पता भी नहीं
इन लहरों में डूब कर मैं दीवाना हो गया।

शम्मा क्या जाने किसी के जलने का दर्द,
जो छुआ उसे "अभि" ने परवाना हो गया।


                #sugga@bhi #Love 
#दिल 
#दिल की आवाज़
#मोहब्बत 
#यादें

SUGGA ABHISHEK

#veins #दिल की आवाज़ #दिल #मोहब्बत #मेरी कलम से

read more
आपके देखने से ये क्या हो गया,
रुत भी बदली है मौसम जवां हो गया।

लफ्ज़ होठों पे आके सिमट से गए,
और आंखो से सब कुछ बयां हो गया।

ये जो कल तक पराए थे मेरे लिए, 
उनका अब मुस्कुराना जहां हो गया।

सब्र करना ही है इंतेहा की घड़ी,
मैं परेशां यहां खामखां हो गया।

चाहतों का सिला इस कदर प्यार में,
दिल मिले संग ये  कारवां हो गया।

मैं जमीं था अधूरा   मुक्कमल हुआ,
मिलके तुमसे "अभि" आसमां हो गया।

                      #sugga@bhi #veins 
#दिल की आवाज़
#दिल 
#मोहब्बत 
#मेरी कलम से

SUGGA ABHISHEK

मुद्दते गुज़र चुकी हैं हादसे को, और तुम वहीं हो।
झूठी हैं वो तस्वीरें, वो बातें, मुलाकातें, मैं और मेरा दिल,     
    सच कह रहे हो, तुम ही सही हो।

#sugga@bhi #दिल की आवाज़
#दिल 
#अकेला 
#यादें 
#तुम 
#मेरी

SUGGA ABHISHEK

वो जो सामने आकर मुस्कुराता है आजकल,
अकेले में खूब तकिए भिंगाता है आजकल।

#Sugga@bhi #alone 
#दिल 
#दिल की आवाज़
#लाइफ 
#यादें

SUGGA ABHISHEK

#alone #दिल की आवाज़

read more
तेरी तलाश में मैंने जिधर देखा है,
शाम ओ सुबह सारा शहर देखा है।

दिखे नहीं तुम   वो अलग बात है,
तेरी नज़र से तुझे जी भर देखा है।

झूठे रिहा हुए  बंदिशों से अक्सर,
सच पर कुदरत का कहर देखा है।

मीठी है बातें जिनकी मेरे सामने,
पीछे बातों में घुला जहर देखा है।

नींद खो जाती है  चैन मिलता नहीं,
आशिकों को जागते रात भर देखा है।

गुमराह करता है जमाना उसे भी "अभि"
जिसने राह भी देखी है और सफर देखा है।

                    #sugga@bhi #alone 
#दिल की आवाज़

SUGGA ABHISHEK

#alone #दिल की आवाज़

read more
मेरी जान बसती है उसमे ये मालूम है उसे,
फिर जाने क्यों वो मुझसे रूठ जाती है मुझे मालूम नहीं।

         #sugga@bhi #alone 
#दिल की आवाज़

SUGGA ABHISHEK

# #दिल की आवाज़

read more
छूट जाए गर ये साथ मिलाने जमाना नहीं आता,
बातें दिल की  करता हूं,  कोई बहाना नहीं आता,
यूं तो रूठ  जाती है   अक्सर जिंदगी भी मुझसे,
तू मुझसे रूठा मत कर  मुझे मनाना नहीं आता।

                             #sugga@bhi #
#दिल की आवाज़

SUGGA ABHISHEK

#Hope #दिल की आवाज़ #Missing

read more
बात करनी है,     बात कौन करे।
नाज़ुक लबों से आघात कौन करे।

उसे भी हमसे जी भर के कहना है,
मगर  पहले    शुरुआत कौन करे।

उलझी हुई है ज़िंदगी शब्दों में,खामखां,
मुसीबत से    दो  दो  हाथ कौन करे।

जाहिर करता नहीं मगर मालूम होता है,
उसके खालीपन  को आबाद कौन करे।

सुनूं मैं,   बिना कुछ कहे,  वो मुझे सुने,
इश्क़ के सिवा।   ऐसे हालात कौन करे।

तमन्ना उसे भी है मुझसे मिलने की"अभि"
मगर सोचता है,    मुलाक़ात कौन करे।

                     #sugga@bhi #Hope 
#दिल की आवाज़
#missing
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile