Find the Best देशहित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
चुड़ीयाँ बनी कंगने बने सब के सब महँगे बने बना न एक भी सिंगार वो मर्द भला क्या पहने जो देश की ना सोचे यार ©अनुषी का पिटारा.. #देशहित #अनुषी_का_पिटारा
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
"लोकतंत्र" में अपना - अपनी कि जगह नहीं समानान्तर, सद्भावना, सर्वाधिक, सर्वोपरि है ना रहे तन - मन - धन से जन -जन में अंतर जहाँ "कद्र" ' बे-दाग़दार रसे- बसे समानान्तर जनमानस के जनमत में कोई 'मदभेद' ना हो जहाँ किसी को कभी करना पड़े "खेद" न हो "लोकतंत्र" में अपना - अपनी कि जगह नहीं समानान्तर, सद्भावना, सर्वाधिक, सर्वोपरि है है वह "पावन मातृभूमि" "लोकतंत्र" की धरा जिसपर "विश्वास" "अडिग" हो कर रहे खड़ा जहाँ धीर नहीं बीर नहीं 'अधीर' ही बसता हो सोचो उस देश में लहू बहता कितना सस्ता हो "लोकतंत्र" में अपना - अपनी कि जगह नहीं समानान्तर, सद्भावना, सर्वाधिक, सर्वोपरि है ©अनुषी का पिटारा.. #इशारा #अनुषी_का_पिटारा #लोकहित #देशहित #लोकतंत्र #जनमत #जनहित
ESTD department
जिसे भगवे से प्यार नही उसे या रहने का अधिकार नही ©ESTD department #देशहित
B Pawar
नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भ्रष्टाचारियों को भगाकर, सत्ता में देशभक्त आ जाएं आओ ऐसी कट्टरता अपनाए। बेइमानो से देश बचाकर पापियों को धूल चटाकर भ्रष्टता को दूर भगाए दुष्टों के प्रति कट्टरता अपनाए। जातिवाद का भूत भगाकर आडम्बर पाखंड हटाकर, कंधे से कन्धा मिलाए हम सब उदारता अपनाएं। धर्मांधता कटुता मिटाकर सबको अपने गले लगाकर, सारे गिले-सिकवे भुलाए आओ ऐसी कट्टरता अपनाए। हम बदलेंगे देश बदलेगा भारत नई तकदीर लिखेगा, स्वर्ग से सुन्दर देश बनाए आओ मिलकर देश बचाएं। यहां नीचे पूरा पढ़े 👇 नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भ्रष्टाचारियों को भगाकर, सत्ता में देशभक्त आ जाएं आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।
यहां नीचे पूरा पढ़े 👇 नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भ्रष्टाचारियों को भगाकर, सत्ता में देशभक्त आ जाएं आओ ऐसी कट्टरता अपनाए।
read moreJai Gupta
मापनी - २१२२-२१२२-२१२२-२१२ देशहित में जो हैं तत्पर हर कदम बलिदान को भूल सकते हम नहीं उन वीरों की पहचान को।।१ ज़ुल्म हर दिन करता है जो बेकसो मज़लूम पर कैसे माफी देगा ऊपर वाला उस हैवान को।।२ इसलिए मिटती नहीं गुरबत हमारे मुल्क की। लूटा जाता है यहाँ पर ख़ेत और खलिहान को।।३ और सहा जाता नहीं है बूढ़ी मां से दर्द अब कोई मेरी अर्ज़ी पहुँचा दो मिरे रहमान को।।४ जब कभी लोहा लिया है दुश्मनों ने मुल्क से छोड़कर भागा नहीं भारत का दल मैदान को।।५ है कहाँ चलना हमें अब ज़िन्दगी की राह मे ‛जय' खड़ा तैयार है फिर बांधकर सामान को।।६ मेरी कलम✍️✍️ ©jai_writes_ #देशहित #मां #गरीबी #yqbaba #yqquotes #yqdidi #yourquotebaba #yqtales
Nasamajh
आज हम सब ने भारत की 72 वीं गणतंत्र दिवस मनाईं आज हमने बड़ी गर्व से फिर उन शहदी योद्धा को याद किया आज फिर से हम सब ने भारत की गरिमा और गौरव की गधा देशभक्ति से ओतप्रोत होकर बार बार सुनी और गाई ।। आप सभी मित्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई 🎉🇨🇮🇨🇮💐💐🌺🌺 आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा
आप सभी से अनुरोध है और सविनय निवेदन करता हूँ कि कहीं भी तिंरगा अगर ज़मीं पर गिरा हुआ दिखें और मिलें तो उसे अपने हाथों से उठाकर किसी ऐसे निर्जन स्थान पर रखें दें जहाँ किसी के पाँव तलें हमारी गौरव और गरिमा
read moreSurmyii
जहाँ देश की जनता का ख़ून चूस कर लोग इस आदमी की तरह अमीर बने उससे बुरा और कोई नहीं हो सकता हम एक 10,000 की नौकरी तक के लिए तरस रहे हैं और ये दुनिया का दूसरे no. का सबसे अमीर आदमी बन गया शहहह 😒😠shame on you mr. adani you are not doing something for country and their youth you are selfish and clever रतन टाटा जी तुमसे ज़्यादा हमें याद हैं और रहेंगे। nojoto team please ढंग के आदर्शो पर हमसे लिखाए ना की इन जैसो पर। ©Surmyii #vichar #देशहित
Anand Jha
जो किया किसानों के लिए किया... और जो कर रहा हु वो देश के लिए कर रहा हुँ... मोदीजी की इस लाइन को जो न समझ पाए वो राजनीति पर अपने ज्ञान की उल्टी न करे.... यू अचानक मोदी सरकार का कृषि कानून वापस लेना, लोगो को समझ तो नही आया..❓❓❓ आएगा भी नहीं..!! दरअसल यह कानून वापस लेना का कोई लोजिक है ही नहीं,इस कानून को वापस लेने का कारण नकली किसान और आन्दोलनकारी है भी नहीं।। कानून वापस लेने का फैसला #देशहित को ध्यान में रखकर लिया गया है। #कारण 👇 तथाकथित किसान आन्दोलन अब पुरी तरह से खालिस्तानी आतंकवादियों के हाथ में जा चुका था.. इस आन्दोलन की फंडिंग विदेशों से तो हो ही रही थी.. अब वही देश इस आन्दोलन के माध्यम से देश में अस्थिरता पैदा करने की बडी साजिश रच चुके थे। इस साजिश के कुछ छिटपुट घटनाओं को हम सबने अपने आंखों से देखा, किस तरह तिरंगे का अपमान किया गया था। किस तरह से सुरक्षाकर्मी को पीटा गया था, सैनिकों के काफिले को रोका गया था। कैसे आन्दोलन स्थल पर महिलाओं का बलात्कार किया जा रहा था। किस क्रुरता से एक गरीब सेवादार की हांथ पैर काटकर हत्या हुई थी। यह सब बहुत छोटी बातें थे....इस आन्दोलन में इससे बहुत बडा करने की कोशिश हो रही थी। कानून वापस होने के बाद अब खालिस्तानी और पाकिस्तानी आकाओं के हाथ खाली रह गया।अब वो लोग हाथ मलते रह जाएंगे..! ये नकली किसान अब धरना खत्म करने को मजबूर हो जाएंगे। मजबूर इस लिए बोल रहे हैं क्योंकि कानून खत्म करने की ख़बर सुनकर #आन्दोलनजीवी लोगो के चेहरे पर खुशी कम और मायूसी ज्यादा नज़र आ रही है। कांग्रेस आन्दोलन के सहारे चुनावी नैया पार लगाने के चक्कर में पड़ी हुई थी। कांग्रेस/सपा के हाथ से तो पूरा का पूरा मुद्दा ही निकल गया...! रही बात कृषि कानून का तो ये सारे कानुन कुछ समय बाद थोडे बहुत परिवर्तन के साथ लागू कर दिए जाएंगे..!अब इनको नाम बदल कर लागू किया जाएगा....😂 "ऊंची छलांग लगाने के लिए चार क़दम पीछे हटना ही पड़ता है" बीजेपी ने भी वही कदम पीछे लिया है। ऊंची छलांग जल्दी ही देखने को मिलने वाली है इन्तजार करिए..! बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साध लिया है....😂 इसी तरीके से अंग्रेजो के द्वारा बनाए कानून वापस होना चाहिए इसके लिए भी सरकार कदम उठाए। ©Anand Jha 🌹🌻शुभप्रभात दोस्तों 🌻🌹 #gurpurab
🌹🌻शुभप्रभात दोस्तों 🌻🌹 #gurpurab
read moreMilan Sinha
जि चाहता है कि अपनी हर भावना मैं अपने कलम से व्यक्त कर जाऊं। अपने समाज अपने लोग की खुबियों और कमीयों को कह जाऊं। पर डरता हूं कहीं देशप्रेम लिखने पर अंधभक्त और कमीयों को बताने पर देशविरोधी ना कहलाऊं ©Milan Sinha #भारत #भारतीयता #देशहित #गंदी_राजनीति #जय-भारत #indiafirst #nationfirst #milansinhaquotes
#भारत #भारतीयता #देशहित #गंदी_राजनीति #जय-भारत #IndiaFirst #nationfirst #milansinhaQuotes
read more