Find the Best सांझ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयही वो सांझ और सवेरा, सांझ पर शायरी, सांझ और सवेरा, मैं तुझे चाहूंगा सांझ सवेरे, चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे,
Parul (kiran)Yadav
White ' बुढ़ापा ' उम्र का ये आखिरी पड़ाव है जिन्दजी की शाम है , न जाने कितने रंगों को समेटे हुवे अपने जहन में अनगिनत यादों को लिए, बहुत खूबसूरत ये जाम है , अनगिनत रिश्तों को बांधे ये डोर है , सारे रिश्तों में प्यार सराबोर है , इस जिन्दजी कि शाम में , अकेलापन क्यों घनघोर है , ये ढलती उम्र , ये धीमी चॉल उस पर चाँदी के बाल हड्डियां हुई है कमजोर , चल ऐ मन तू कहि और .. वो दोस्त याद आते है , ऐ जिन्दजी चल नए दोस्त मनाते है , मिलकर सब फिर से ठहाका लगते है बैठेगे जब मिलकर , बाटेंगे ये ज्ञान एक दूजे को जो इस उम्र में अनन्त और कुछ और हे ... ©Parul (kiran)Yadav #hindi_poem_appreciation #बुढ़ापा #उम्र #सांझ #नोजोतो #मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_कविता #पारुल_यादव SIDDHARTH.SHENDE.sid Niaz (Harf) Anshu writer hardik Mahajan Ashutosh Mishra
#hindi_poem_appreciation #बुढ़ापा #उम्र #सांझ #नोजोतो मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_कविता #पारुल_यादव SIDDHARTH.SHENDE.sid Niaz (Harf) Anshu writer hardik Mahajan Ashutosh Mishra
read moreSonal Panwar
जीवन की तिमिर में लिप्त सांझ एक दिन यूं ही ढल जाएगी, सूरज की उजली किरणों में आस की सुहानी भोर मुस्कुराएगी। ©Sonal Panwar सुहानी भोर 🌅🌞💫 #Morning #नई_सुबह #शाम #सांझ #Poetry #Shayari #Quotes #morning_thoughts #motivatedthoughts #Nojoto
सुहानी भोर 🌅🌞💫 #Morning #नई_सुबह #शाम #सांझ Poetry Shayari #Quotes #morning_thoughts #motivatedthoughts
read moreShivani Jain
#सांझ सांझ को फ़िर निमंत्रण मिला है दोपहर कल के लिए निकला है। अब उठो तुम है इंतजार किसका अपनी गति को कंपयमान करो । अपना वर्चस्व दिखाओ निशा जल्दी आएगी उसके पूर्व तुम अपनी लालिमा को दिखाओ । सब को एक संदेश भी पहुंचाना है की निशा आने के पूर्व सभी अपने बसरे की और अग्रसर हो। उनके निवास पर उनकी वापिसी की प्रतीक्षा में कोई बैठा होगा । सांझ तुम एक संदेश वहाक हो । तुम दोपहर और निशा के मध्य हो। अपनी सुन्दरता का बखान करो अब आओ सबके समक्ष और अपनी गरिमा से हर थके हारे व्यक्ति और मजदूरों का सम्मान करो। सांझ को फ़िर निमंत्रण मिला है दोपहर कल के लिए निकला है। ©Shivani Jain काफी टाइम बाद कुछ लिखा है पसंद आए तो लाइक जरुर करना सांझ को निमंत्रण
काफी टाइम बाद कुछ लिखा है पसंद आए तो लाइक जरुर करना सांझ को निमंत्रण
read moreRakesh frnds4ever
श्याम की शयमलता ओढ़े पीले फूल भोर की लालिमा युक्त लाल फूल सूरज के उजाले से तेज स्वेत फूल आकाश से नीले फूल सांझ से केसरिया फूल प्रकृति की विभिन्न छटाओं,रूपों , स्वरूपों में उपस्थित अनेकों रंगों के फूल मन के विभिन्न भावों, विभाओं, लहरों, झरोकों, किनारों, और मन की विभिन्न परतों को प्रफुलित ओर आनंदित करने सुगंधित करने का अनुपम जरिया हैं,,....!!! ©Rakesh frnds4ever #sunflower #श्याम की शयमलता ओढ़े पीले #फूल #भोर की लालिमा युक्त लाल फूल #सूरज के उजाले से तेज स्वेत फूल #आकाश से नीले फूल #सांझ से केसरिया फूल #प्रकृति की विभिन्न छटाओं,रूपों , स्वरूपों में उपस्थित अनेकों #रंगों के फूल
Ambika Mallik
#डूब थक कर मतवाला सविता सिंधु के, आगोश में डूब जाने को आतुर है। अंगराई लेकर सांझ आज फिर, क्षितिज पर मिलने को व्याकुल है।। अम्बिका मल्लिक ✍️ ©Ambika Mallik #सांझ poonam atrey Sethi Ji Ashtvinayak Babli BhatiBaisla Mili Saha Bhavana kmishra वंदना .... मीत Bhardwaj Only Budana Rakesh Srivastava कवि संतोष बड़कुर Poonam Awasthi Anil Ray Sankranti Savita Suman
#सांझ poonam atrey Sethi Ji Ashtvinayak Babli BhatiBaisla Mili Saha Bhavana kmishra वंदना .... मीत Bhardwaj Only Budana Rakesh Srivastava कवि संतोष बड़कुर Poonam Awasthi Anil Ray Sankranti Savita Suman
read moreKulbhushan Arora
#सांझ _के_लिए सुशील यादव "सांझ" मन में आस के विश्वास का, प्रकाश दीप जलाए रखना दिन का अभिनन्दन करना, कर्म कौशल से दिन भर करना कर्तव्यकर्म का भाव हो मन में, संतुलित रहें कर्तव्यकर्म में, फलासक्ति का बंधन टूटें,
सुशील यादव "सांझ" मन में आस के विश्वास का, प्रकाश दीप जलाए रखना दिन का अभिनन्दन करना, कर्म कौशल से दिन भर करना कर्तव्यकर्म का भाव हो मन में, संतुलित रहें कर्तव्यकर्म में, फलासक्ति का बंधन टूटें,
read moreKulbhushan Arora
प्यार क्या है??? सुशील सांझ का खूबसूरत जवाब❤️❤️ "प्यार क्या है" जब बाबा ने प्रतियोगिता में ये विषय रखा कि "प्यार क्या है"..प्यार पर लिखो..तो ये बात पढने में तो एक सहज और सादी सी लगी..लेकिन जब सोचने लगी तो मन जैसे कहीं ठहर सा गया था..कि आखिर है क्या ये प्यार.. क्या प्यार को सच में समझा जा सकता है.? क्या कोई इसे कभी समझ पाया है..? किसी को चाहना और पा लेना प्यार है.. या किसी को चाहकर खो देना प्यार है.. किसी का साथ प्यार है.. या किसी से जुदाई प्यार है.. किसी के साथ हँसना प्यार है.. या किसी को याद करके रोना प्यार है.. क्या वाकई यही
"प्यार क्या है" जब बाबा ने प्रतियोगिता में ये विषय रखा कि "प्यार क्या है"..प्यार पर लिखो..तो ये बात पढने में तो एक सहज और सादी सी लगी..लेकिन जब सोचने लगी तो मन जैसे कहीं ठहर सा गया था..कि आखिर है क्या ये प्यार.. क्या प्यार को सच में समझा जा सकता है.? क्या कोई इसे कभी समझ पाया है..? किसी को चाहना और पा लेना प्यार है.. या किसी को चाहकर खो देना प्यार है.. किसी का साथ प्यार है.. या किसी से जुदाई प्यार है.. किसी के साथ हँसना प्यार है.. या किसी को याद करके रोना प्यार है.. क्या वाकई यही
read moresanjana Bhardwaj
Ye shayari nahi teri, mera pyaar likhaa tune, Iss dil_e_muhabbat ko ek naam dilyaa tune.. #सांझ #yqdidi #yqbaba #nacheez #YourQuoteAndMine Collaborating with Saurabh Bhardwaj #yourquoteandmine Collaborating with sanjana Bhardwaj
#सांझ #yqdidi #yqbaba #Nacheez #YourQuoteAndMine Collaborating with Saurabh Bhardwaj #YourQuoteAndMine Collaborating with sanjana Bhardwaj
read morechirag mittal
कितना ढूंढा पर मिल ही ना पाई खेल ही तो खेला था ज़िंदगी लुकम छिपाई अब तो बाहर आ जा ए ज़िंदगी, उम्र की अब सांझ हो चली है.. #yqbaba #yqdidi #Yqbhaijaan YourQuote Baba YourQuote Didi #trevani कितना #ढूंढा पर मिल ही ना पाई #खेल ही तो खेला था #ज़िंदगी लुकम छिपाई अब तो #बाहर आ जा ए ज़िंदगी, #उम्र की अब #सांझ हो चली है.. kitna dundha Mil hi naa paai #khel hi toh khela tha #zinogi lukamchipai
Satish Chandra
आई थी पनघट पर कल वो शर्म का दामन थाम नैन से नैन मिलाते रह गए हो गई भोर से सांझ, गगरी से छलकाती गई थी पानी का वो जाम मतवाली चाल पे हाय रे उसकी फिसल गई थी जान, नाक नथुनिया पहन ईठलाई पैजनियाँ कर गई काम गोरे गालों पे तिल जो देखा हो गया बस काम तमाम, कुछ न बोली, कुछ न समझी जैसे थी अंजान फिर भी कायल अपना वो कर गई दे मंद सी मधुर मुस्कान। #Shame #YQbaba Maiden entry for #quotathon Aniket Kale #FreakySatty
#Shame #yqbaba Maiden entry for #quotathon Aniket Kale #FreakySatty
read more