Find the Best गुस्ताखी_माफ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shikha Mishra
भईया यहां तो मची है लूट corruption को मिली है छूट कानून तो बहुत बने हैं पर प्रशासन है mute भईया यहां तो मची है लूट. कोई किसी को कर देता है shoot सजा के नाम पर बजती है flute बहुत दिनों में पकड़ाता है और जल्दी ही कैदी जाता है छूट. भईया यहां तो मची है लूट. नेता डालते हैं जनता में फूट उन्हें तो बस सत्ता करती है suit पर बीच बीच में जाग कर जनता देती है इनको कूट भईया यहां तो मची है लूट यहां तो मची है लूट..... #yqbaba #yqdidi #funny #smquote #गुस्ताखी_माफ
#yqbaba #yqdidi #Funny #smquote #गुस्ताखी_माफ
read morepriyadarshini sharma
गुस्ताखी आँखें करी थी, हर कोने में तुझे ही ढूंढ रही थी, तू पास ना दिखे तो, बेमतलब का रो पड़ी थी, तेरी गलतियों को अनदेखा कर, प्यार की एक कहानी पढ़ी थी, क्योंकि गुस्ताखी ये आँखें करी थी, फिर इस दिल पर , वेबफाई की मार पड़ी थी, वफ़ा की भीख मांगते मांगते, ना जाने कब ये, टूट कर बिखड़ पड़ी थी, फिर भी ये लाचार आँखें, तेरा ही राह तकी थी, एक झलक पाने को, तेरे शहर की हर गली घूम रही थी, आख़िर गुस्ताखी ये आँखें करी थी ।। ©priyadarshini sharma आँखों की गुस्ताखी ।। #sad_feeling #alone #गुस्ताखी_माफ #आंखें #बिहारी #navodayan
आँखों की गुस्ताखी ।। #sad_feeling #alone #गुस्ताखी_माफ #आंखें #बिहारी #navodayan
read moreAnand Kumar Ashodhiya
गुस्ताखी माफ़ मल मल के आँख देखता हूँ, पर भरा पूरा शहर मुझे भाता नहीं है एक मैं हूँ और एक तूँ है, इसके सिवा कुछ नज़र आता नहीं है ये माना मेरी जाँ, तूँ सँग में नहीं है मेरा भी जीवन कुछ उमंग में नहीं है ये भाव छिपा के रखना, ये दिल भी बचा के रखना, कहीं खा ना जाए चुगली जुबां , बस होंठ दबा के रखना याद और अहसास भुलाए नहीं जाते ये वो नगमे है जो कभी गाये नहीं जाते हसीनों के नाज़ ओ नखरे, फूटी आँख नहीं सुहाते प्रेयसी के प्रेम वाक्य, मन को ज़रा नहीं भाते कोई जाके कहदे उन्हें, तेरे गालों को छूती ज़ुल्फ़ों से, तूँ कहे तो ज़रा अटखेलियाँ करलूँ, गुस्ताखी माफ़ तेरी कंचन कामिनी काया को, तूँ कहे तो ज़रा देर बाँहों में भरलूँ, गुस्ताखी माफ़ जो उठा मन में, विचारों का ताँता तेरी ही सूरत आ जा रही है हाल ए दिल तुझको, बताऊँ मै कैसे यही चिन्ता रात दिन मुझे खाए जा रही है रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2021 ©Anand Kumar Ashodhiya #गुस्ताखी_माफ #MereKhayaal
Panchanand Maurya
#गुस्ताखी_माफ आख़िर तो डूबना ही था काग़ज़ की नाव को. इल्ज़ाम देते रहिए नदी के बहाव को...!!" ©Panchanand Maurya sayri #rain
sayri #rain
read morePanchanand Maurya
#गुस्ताखी_माफ आख़िर तो डूबना ही था काग़ज़ की नाव को. इल्ज़ाम देते रहिए नदी के बहाव को...!!" ©Panchanand Maurya sayri #rain
sayri #rain
read moreMP420
गुजरे हुए वक्त में हुई, गुस्ताखियों को माफ करना यारों..! मौजूदा वक्त में, कौनसी पोस्ट आखिरी हो इसका पता नहीं..!! ©MP420 #गुस्ताखी_माफ 💐💐 #HAPPY_ROSE_
Lata Sharma सखी
गुस्ताखी माफ मैं जो बहुत बोलूँ, यूँ ही लबों को खोलूँ तो गुस्ताखी माफ.. मेरी हर बात पर सीधी राय है ये गर चुभे तो गुस्ताखी माफ.. मैं लिखती हूँ दिल की बेचैनियाँ और बेबसियों को, जो लिख दूँ गर तुम्हारी बेवफ़ाइयाँ भी तो गुस्ताख़ी माफ .. शिकवा नहीं है के जिंदगी तुझसे मुझे बस ज़ख्म मिले, गर माँग लू तुझसे कभी जो मैं मरहम तो गुस्ताखी माफ़.. याद हूँ तुमको तुम कहते हो मगर याद नहीं आती मैं, मैं कमजर्फ जो कभी ये शिकवा करूँ तो गुस्ताखी माफ.. मैं रहती हूँ सदा नियमो की बेड़ियाँ पाँव में बांधके, जो कभी मैं 'सखी' भूले से इन्हें तोड़ूँ तो गुस्ताखी माफ। ©Lata Sharma सखी #Forgiveness #Forgive #गुस्ताखी_माफ
#Forgiveness #Forgive #गुस्ताखी_माफ
read moreKK
जब भी तेरा दीदार करता हूँ, पहले से ज़्यादा प्यार करता हूँ, माँगता हूँ रब से तुम्हें मेरी जान, यही गुस्ताखी हर बार करता हूँ।। #गुस्ताखी #गुस्ताखी_माफ #प्यार❤ #इश्क़उर्दू
#गुस्ताखी #गुस्ताखी_माफ प्यार❤ इश्क़उर्दू
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited