Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अमानवीय Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अमानवीय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानवीय meaning in hindi, अमानवीयता का अर्थ, समानता का अर्थ, मानवीय meaning in english, मानवीय in english,

  • 3 Followers
  • 3 Stories

ashutosh anjan

#yqdidi #yqbaba #hkkhindipoetry #collabwithकोराकाग़ज़ #thewriterjunction #अमानवीय #आशु_की_कलम_से "लम्हों ने खता की थी सदियों ने सज़ा पाई...!!" ये पंक्तिया कुछ विकृत मानसिकता के लोगों के चलते ही लिखी गई और आगे भी साकार रहेंगी। किसी शर्मनाक हरक़त के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या?🙄

read more
"लम्हों ने खता की थी 
सदियों ने सज़ा पाई...!!"

ये पंक्तिया कुछ विकृत मानसिकता के लोगों के चलते ही लिखी गई और आगे भी साकार रहेंगी।  

किसी शर्मनाक हरक़त के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या?🙄

लेकिन केरल में जो हुआ उसके बाद अब शायद ये कहावत बदलनी पड़े जहां  खाने की तलाश में शहर की ओर आई हथिनी को किसी ने अन्नास के अंदर विस्फोटक रख कर खिला दिया..

जैसे ही उसने उसे खाने की कोशिश की, उसके मुंह के भीतर धमाके होने लगे और दर्द से छटपटाती हुई वो जंगल की ओर भागी लेकिन यहां भी उसने इंसानियत नहीं छोड़ी इस दौरान वो जिस रास्ते और गांव से निकली लेकिन किसी घर को नहीं तोड़ा किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और एक नदी में जाकर खड़ी हो गई और तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और वहीं जान दे दी...

और जब #पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर भी खुद को रोने से नहीं रोक सके जब उन्होंने देखा कि वो हथिनी अकेली नहीं मरी है उसके पेट में एक नन्ही जान पल रही थी... दरअसल किसी क्रूर इंसान ने तीन जानें ली हैं  हथिनी की, उसके बच्चे की और #भरोसे की जो उसने हम #इंसानों पर किया...

वो हथिनी तीन दिन तक पानी में खड़ी रही और किसी को अपने पास नहीं आने दिया शायद वो #जवाब चाह रही थी..

कि हमें #जानवर कहने वालों क्या तुम सच में #इंसान हो?🤐 #yqdidi #yqbaba #hkkhindipoetry #collabwithकोराकाग़ज़ #thewriterjunction  #अमानवीय  #आशु_की_कलम_से
"लम्हों ने खता की थी 
सदियों ने सज़ा पाई...!!"

ये पंक्तिया कुछ विकृत मानसिकता के लोगों के चलते ही लिखी गई और आगे भी साकार रहेंगी।  

किसी शर्मनाक हरक़त के लिए अक्सर कहा जाता है कि जानवर हो क्या?🙄

Saurabh Lakhnavi

मुझे  अब  अपने  ही  लोग    रुलाने  पे तुले  हुए  हैं,
ये वही सगे लोग हैं जो मुझे गिराने  पे लगे  हुए हैं ।
अब   तो  मुझे  दुश्मनों  की जरूरत ही नही लगती।
 जब मेरे खास ही मुझे रास्ते से हटाने पर लगे हुए है ।

मेरे बाप ही सालो से मेरी खुशियो के दुश्मन बने हुए है,
उनके बहकावे मे भाई-बहन भी अनबन किए हुए है ।
तो क्या हुआ जो मेरा वक़्त खराब है, नसीब साथ नही,
बस इतनी सी खता मेरी और सब रंजिश  किए हुए है ।

कोशिशे हजार करता हूं उनमे शामिल हो जाने की मगर,
वो सब लोग खुद से ही मुझे बेहद  किनारे  किए हुए है ।
जिन्दगी के डेढ दशक गुज़र गये है यूँही दर्दभरे,मेरे रब !
क्या बाकी जिन्दगी मे भी तूने ऐसे ही पल लिखे हुए है ?

-सौरभ लखनवी #दर्द #Pain #Life #आपबीती #Self #inhumanity #अमानवीय 

#confused

Happy Joshi

#अमानवीय  #हत्याकांड 

कुछ नहीं हजारों पर
इस नरसंहार का सैलाब आया,
क्रांति भड़की इन्कलाब की
तब जाके कहीं...
इतिहास में जलियाँवालाबाग आया।।

13 अप्रैल 1919
#HappyCreations #HappyCreations

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile