Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रामसेतु Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रामसेतु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरामसेतु की लंबाई कितनी है, रामसेतु शुरू होता है, रामसेतु के बारे में जानकारी, रामसेतु की सच्चाई, रामसेतु की आयु,

  • 5 Followers
  • 4 Stories

3 Little Hearts

मैडम -  विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध जगह का नाम बताओ ।

समूची कक्षा, एक साथ पुकार उठी, "आगरा का ताजमहल"

तब एक छात्र खड़ा हुआ और कहा, " मैडम जी,
विश्वभर में प्रेम के प्रतीक के रूप में "रामसेतु" प्रसिद्द है,
जिसे श्रीराम ने अपनी प्रिय पत्नी श्री सीता जी की रक्षा हेतु अहंकार से गरजते समुद्र की छाती पर बनवा डाला था और फिर सेना सहित उस पुल से होते हुए लंका पर आक्रमण कर रावण का कुलसहित मर्दन कर अपनी प्रिय पत्नी को सकुशल वापिस ले आये ।
श्रीराम ने सेतु बाँधने वाले वानरों के हाथ नही काटे,
बल्कि प्रेमसहित उन्हें अयोध्या ले गए । 
ये प्रेम है ।

शाहजहां ने जो किया ,वो प्रेम नही वासना , पागलपन और क्रूरता है ।

रामसेतु बनते समय श्रीरामजी ने गिलहरी के पीठ पर हाथ फेरे
लेकिन ताजमहल बनने के बाद शाहजहाँ द्वारा लाखों मजदूरों के हाथ काटे गए ।
#ताजमहल #रामसेतु#jaishreeram

©Vishnuuu X #रामसेतु 
#ताजमहल 
#Ram 
#NojotoRamleela 
#tajmahal 
#Prem

Ganesh Singh Jadaun

।।श्रीरामनाम महिमा।।

राम भालु कपि कटक बटोरा। सेतु हेतु श्रम कीन्ह न थोरा।
नाम लेत भवसिंधु सुखाहीं। करहु विचार सुजन मन माहिं।।

~श्रीरामचरितमानस

©Ganesh Singh Jadaun #श्रीरामनाममहिमा
#रामसेतु 
#श्रीरामचरितमानस

Rakhee ki kalam se

राम से सिया, सिया से राम हैं होकर अधीर सिया की आंखों से बहती अश्रुधार बने रघुवर जाने को पार सागर के हार गए करके अनुयय विनय सामने समुद्र के भिक्षु बने रघुवर

read more
राम से सिया, सिया से राम हैं
होकर अधीर सिया की आंखों से बहती 
 अश्रुधार बने  "रघुवर"

जाने को पार सागर के
हार गए करके अनुयय विनय
सामने समुद्र के ,स्वयं भिक्षु बने "रघुवर"

क्रोध न छू पाता था जिनको लंचमात्र भी
सागर की धृष्टता पर सुखा देने को आतुर
 उठा दिव्यास्त्र ,क्रोध का शिकार बने "रघुवर"...
(शेष कैप्शन में ज़रूर पढ़ें),

©Rakhee ki kalam se राम से सिया, सिया से राम हैं
होकर अधीर सिया की आंखों से बहती 
 अश्रुधार बने रघुवर

जाने को पार सागर के
हार गए करके अनुयय विनय
सामने समुद्र के भिक्षु बने रघुवर

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

बस इतना सा रहम मुझ पर कर दे महादेव!!!! 
कि मै प्रेम कहु लोग रामसेतु समझे  !!!!! 
# महादेव #रामसेतु

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile