Find the Best फीलिंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफीलिंग in hindi, फीलिंग का मतलब, फीलिंग तेरा मेरा दिल, फीलिंग भरा मेरा दिल, फीलिंग आवारा मेरा दिल,
Saru
जैसे हाथ की पाँचो उंगलियां एक जैसी नहीं होती वैसे ही हर रिश्ता एक जैसा नही होता ©Saru #standout #लव #फीलिंग #Nojoto #love #दिल
feeling
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे दिल के, पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से चली आई।। 🥺 ❣️ ©feeling #dil #दर्द #ishq #जिन्दगी #फीलिंग
Sonika Shukla
सुनो... तुम लड़के हो तुम रो सकते हो... जब मन निराशा से भरा हो, हर तरफ बस अंधेरा दिखता हो, तुम खुद को खामोशी में समेट कर, अपने अंदर घुटन मत रखना... सुनो तुम सुनकर आवाज़ किसी अपने की, डाल कर उसकी आँखों मे आंखे.. लग कर गले उसके, तुम जी भर कर रो लेना... तुम हर बात पे गुस्सा, और एकांत मत चुनना, है अगर मन मे कोई बात तो, अपने "अपनो" से खुलकर कहना.. सुनो हर वक़्त हंसना जरूरी नही, अपनी भावनाओं को तुम मत छिपाना, जब मन हो रोने का, तुम किसी अपने के सामने बिखर जाना.. सुनो... तुम यह मत सोचना कि लड़के रोते नही हैं, तुम रहना हमेशा अटल अपने फ़ैसलों पर, बनना मजबूत विचारों से, ज्ञान से, शरीर से, पर अपने मन का एक हिस्सा कोमल ही रखना... खुद को मजबूत बनाने बनाते, तुम खुद को मत खोना... सुनो... एक मासूम सा दिल है तुम्हारे पास.... जब मन भर जाए रोने का मन हो तो रोने से मत कतराना... जी भर कर रो कर, तुम फिर मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाना..!! ©Sonika Shukla #boy #Emotion #फीलिंग #boysfeelings #boysfeelings #boyspain #Moon
#boy #Emotion #फीलिंग #boysfeelings #boysfeelings #boyspain #Moon
read moreSuraj
किसी पर पूर्ण समर्पण हो जाना ही संपूर्ण प्रेम है । ©Suraj #लव #फीलिंग #Childhood
Savita Nimesh
शांत पड़े समुंद्र से जरा जाके पूछो कितने तूफानों को उसने झेला होगा कितनी लहरों को समेटा है खुद में कितने बवंडरो ने उससे खेला होगा अंदाजा नहीं लगा सकते तुम यूं किसी के चुप रहने का जाने क्या क्या सहा होता है उसने वो अंदर से कितना बैचेन होगा अंदर ही अंदर घूट रहा होगा उसका मन कितना अस्थिर होगा जितना सन्नाटा होगा चारो और उसके उतना ही भीतर से चीख रहा होगा जो बहुत खुश दिखता है वो इंसान अंदर से टूट कर रोता होगा ©Savita Nimesh #inside#फीलिंग #seaside
शीतल श्रेष्ठ
रिश्ता हमारा कितना सुंदर जब साथ तुम्हारा होता हैं मैं हर दर्द भूल जाऊं जब हाथ तुम्हारा होता हैं थाम के मेरा हाथ गृहस्थी को आगे बढ़ाया मेरे घर को स्वर्ग बनाया तुम मेरी सिर्फ जरूरत नहीं मेरे तन की मन की शक्ति हो ऊर्जा हो तुम जीवन की तुम मेरी अर्धांगिनी हो तुमसे मेरा वंश बढ़ा जीवन को आधार मिला सात वचन को तुमने निभाया तुम मेरा अभिमान हो प्राण हो तुम इस घर की तुम मेरी भाग्यवान हो shashanki ©Shashanki Kumari #फीलिंग #Couple
feeling
उसकी याद मुझे ऐसे खाती है, जैसे देश को सियासत ! #SAD #याद #इश्क #प्यार😍 #फीलिंग #अज्ञात #सियासत
feeling
मेहनत ख्वाहिश है कि सूरज को ढ़लते हुए देखूं, जिम्मेदारी है कि सूरज को निकलते हुए देखूं, चाहत है कि मेरे बच्चें भी अच्छी शिक्षा पाएं, कोशिश है कि इन को दो वक्त की रोटी मिल पाए, जिम्मेदारी के आगे ख्वाहिशें लाचार हैं, भूखे पेट के आगे सारी चाहतें बेकार हैं ! ♣फीling♣ #मेहनत #मजदूर #ख्वाहिश #जिम्मेदारी #चाहत #कोशिश #शिक्षा #फीलिंग #समाज
हिंदीवाले
अब क्या बताए तुम्हे दो झंझावात एक साथ सफ़र कर रहे है साथ मेरे पर एक बात जो तय है बाहरी झंझावात का तो अंत हो ही जायेगा बहुत ही जल्दी ही पर उस मन के भीतर के झंझावात का क्या उसका अंत कब होगा ये तो आज भी अनिश्चित है शायद कल भी अनिश्चित ही रहेगा........ @हिंदीवाले #फीलिंग #Feeling #quotes #विचार #भाव #यायावर #मन