Find the Best प्रशान्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रशान्त का हिंदी अर्थ, प्रशान्त नाम का मतलब, प्रशान्त नाम का अर्थ, प्रशांत भूषण मामला, प्रशांत भूषण,
प्रशान्त पाण्डेय
Men walking on dark street कुछ नया कुछ पुराना याद आता है मीलों सफर के बाद आराम आता है गम को पी गए जो हालात देख कर ऐसो की जिंदगी मे सैलाब आता है तजुर्बा कह रहा है की जैसे आजकल हर कोई लेने मेरा इम्तिहान आता है ये क्या हो गया है मिलने के बाद मुझको तेरा सिर्फ तेरा ख्याल आता है मेरी यही ख़ामोशी समझनी है आप को सन्नाटे के बाद अक्सर तूफान आता है #प्रशान्त ©प्रशान्त पाण्डेय #Emotional
प्रशान्त पाण्डेय
Village Life अब देखना है ये की होगा क्या मेरा चमकेगा कब तलक ये सितारा मेरा कुछ लोग बन गए है खुदा शहर मे हैरान मै भी हूं और खुदाया मेरा मुझमे दफ़न है सब राज तेरे सुन फिर भी क्यों है चेहरा मुरझाया मेरा इस रात की कहानी कल सुनाएंगे क्या था क्यों है चेहरा तमतामाया मेरा बेसहारा हो गए है उसका मानना है पागल है बता खुदा है सहारा मेरा #प्रशान्त ©प्रशान्त पाण्डेय #villagelife
Prashant Rastogi
रोज़ तारों की✨ नुमाइश में खलल पड़ता है। चाँद पागल है अधेरों 🌚मे निकल पड़ता है।। #प्रशान्त 4001 ©Prashant Rastogi
प्रशान्त पाण्डेय
हर दिन वही सवाल क्या करें मिलता नही जवाब क्या करें उदासी,गम जियादा तन्हाई ले देके वही शराब क्या करें तजुर्बे काम आते,मगर मियां आदतें अपनी खराब क्या करें किताबी बात उसकी और वो मोहब्बत में नकाब क्या करें मेरी सब खताएं मॉफ कर कातिलाना था शबाब क्या करें मेरे पीठ पीछे मेरी बुराइयां मिले तो हो आदाब क्या करें मुश्किल में है दोनो खैर छोड़िए आप कहे जनाब क्या करें #प्रशान्त ©प्रशान्त पाण्डेय #WoRaat
प्रशान्त पाण्डेय
बस एक यही बात बुरी है आप में हर किसी को अच्छा समझते है आप घर में मेरे अलावा एक और है आदमी जिसे अभी भी बच्चा समझते है आप दुआओं से भरा तोहफ़ा देके गया है वो यकीनन जिसे गुलदस्ता समझते है आप गिरगिट से सीखिए जीने का फलसफा वो रंग जिसको पक्का समझते है आप अंगूर के है दाने जो सूखने के बाद किशमिश कभी मुनक्का समझते है आप #प्रशान्त ©प्रशान्त पाण्डेय
प्रशान्त पाण्डेय
मैने पीना छोड़ दिया साकी पैमाना क्या इन बातों पे मिट्टी डालो मुझको समझाना क्या, दिल में जो ठानी है हमने उसको कहना है जग जाहिर बातें सारी इससे घबराना क्या, सब्र बहोत जरूरी है इश्क के रस्ते में मंजिल दूर नही तेरी इसमें उकताना क्या, उम्र दराज की संगत में खुद पर काबू रक्खो कदम तेरे ही बहकेंगे इनको बहकाना क्या, मेरी प्यास ने सागर पीया तुम अपनी बात कहो दरिया झील तालाबों से मुझको ललचाना क्या, #प्रशान्त ©प्रशान्त पाण्डेय #WritersSpecial
प्रशान्त पाण्डेय
इंतजाम जो कुछ हो पहले बता के रखना शराब हो न हो गिलास सजा के रखना #प्रशान्त ©प्रशान्त पाण्डेय #Trees
प्रशान्त पाण्डेय
मेरी ग़ज़ले भी गाया कर मत मुझसे तू शर्माया कर।। रोने का जब भी जी चाहे पानी से खूब नहाया कर।। रिश्तों को ऐसे जिंदा रख घर बिन बुलाये जाया कर।। ख्वाब हकीकत होंगे पर मत जल्दी तू उकताया कर।। जो काम वक़्त पे आते है उनको तू रोज कमाया कर।। अपना घर अपना होता है अपना घर खूब सजाया कर।। जब दिल लगे भारी भारी मुझको आवाज लगाया कर।। #प्रशान्त 15/04/2021 ©प्रशान्त पाण्डेय #WalkingInWoods
Prashant Deep Srivastava
आज ये जवानी , वो बचपन याद करती है ये ज़िन्दगी, वो आराम याद करती है आज की धूप वो नीम की छाँव याद करती है आज ये जवानी बचपन याद करती है।। रातों की नींद , वो माँ की लोरी याद करती है मखमल का बिस्तर वो पापा की गोद याद करती है आज ये जवानी , बचपन याद करती है मई जून का महीना वो गर्मी की छुट्टी याद करती है दो दिन की छुट्टियाँ भी मामा का घर याद करती है आज की दूरी , वो नजदीकी याद करती है ये जवानी आज बचपन याद करती है वो शक्तिमान का गाना, वो घर की घण्टी बजाकर भागना वो छुपन छुपाई खेलना और वो राजा वजीर का बनना Pubg की टीम भी, आज वो खेल याद करती है ये जवानी बचपन याद करती है पहले बोर्ड की चिंता,फिर स्कूल की वो अंतिम बिदाई कमीने दोस्तों की यारी ,वो सुंदर कन्या कुवाँरी आज की थकान , वो मस्ती याद करती है ये जवानी आज बचपन याद करती है।। प्रशांत जवानी बचपन याद करती है।। #प्रशान्त आर्यन #कविता # Akashdeep Srivastava MONIKA SINGH bipul kumar broken_boy Yadushreshtha Thakare
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited